PKL 12: नरेंदर रेडू ने नितिन धनखड़ की वापसी पर दिया बड़ा अपडेट, नितिन रावल के नहीं खेलने के कारण का भी किया खुलासा

पुनेरी पलटन ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर PKL 12 में अपनी 13वीं जीत दर्ज की।
प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन (PKL 12) के 86वें मैच में पुनेरी पलटन ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 57-33 के विशाल अंतर से मात दी। एक तरफ पुनेरी पलटन ने टॉप-2 में स्थान पक्का कर लिया है, दूसरी ओर जयपुर के लिए टॉप-8 की राह मुश्किल नजर आने लगी है।
इस मैच में पुनेरी पलटन ने जयपुर की टीम को कुल चार बार ऑलआउट किया। पुणे के किसी भी रेडर ने सुपर-10 नहीं लगाया, फिर भी उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की। वहीं गौरव खत्री 7 और वैभव रबाड़े 6 टैकल पॉइंट्स लेकर आए। दूसरी ओर जयपुर के लिए अली समादी 14 पॉइंट्स तो लाए, लेकिन कई बार फेल भी हुए। उनके अलावा जयपुर का कोई भी खिलाड़ी ज्यादा अंक नहीं बटोर पाया।
डिफेंस नियंत्रण नहीं रख पाया – नरेंदर रेडू
जयपुर पिंक पैंथर्स की बड़ी हार पर कोच नरेंदर रेडू ने कहा, “शुरुआत में डिफेंस ने जल्दबाजी की और जब ऑलआउट हुआ तो धीरे-धीरे लीड को कवर करने की कोशिश कर रहे थे। जब टीम को जरूरत थी, वहां रेडिंग और डिफेंस में भी गलती हुई है। थर्ड रेड में सफल नहीं हुए, फिर दूसरे हाफ में डिफेंस नियंत्रण ही नहीं रख पाया। शुरुआत से ही मैच उनके हाथों में था।”
नितिन धनखड़ पर अपडेट
कोच नरेंदर रेडू ने माना कि जयपुर टीम को नितिन की कमी खल रही है। उन्होंने कहा, “ये तो 3-4 मैचों से दिख ही रहा है कि हमें नितिन की कमी खल रही है। एक तरफ अली और दूसरे छोर से नितिन होते, तब डिफेंस भी अच्छा खेलता। अगले मैच से नितिन धनखड़ फिट हो जाएंगे और जरुर खेलेंगे, एक तरफ पॉइंट आएंगे तो डिफेंस अपने आप मजबूत हो जाता है।”
नितिन रावल क्यों नहीं खेल रहे?
कोच नरेंदर रेडू ने नितिन रावल के एक्शन में ना दिखने पर अपडेट दिया और कहा, “टीम में एक पोजीशन होती है, जिस पोजीशन पर नितिन रावल हैं, उस जगह आर्यन खेल रहे हैं। ये सिर्फ टीम की प्लानिंग के तहत किया गया। जरूरत पड़ी तो नितिन रावल भी तैयार हैं।”
पंकज और असलम, टीम की रीढ़ की हड्डी हैं – अजय ठाकुर
पुनेरी पलटन के कोच अजय ठाकुर ने कहा, “पंकज मोहिते और असलम इनामदार इस टीम की रीढ़ की हड्डी हैं। असलम की एक खासियत ये है कि वो अपने लिए कभी नहीं खेलते, रेड के लिए जाते हैं तो 110% पॉइंट लाने की कोशिश रहती है। वो पंकज और आदित्य को समझाकर भेजते हैं। यह उनकी खासियत है कि वो टीम के लिए खेलते हैं।”
वैभव रबाड़े दोनों कवर खेल सकता है – असलम इनामदार
पुनेरी पलटन के कोच असलम इनामदार ने युवा प्लेयर वैभव रबाड़े की तारीफ करके कहा, “वैभव को हमने राइट कवर के तौर पर लिया है, लेकिन वो दोनों कवर पोजीशन पर खेलता है। हम युवा पलटन में भी उसे साथ लेकर खेले, उसने बहुत मेहनत की है। खिलाड़ी को सिर्फ भरोसा दिलाना महत्वपूर्ण होता है। मैंने कोच से भी कहा कि वो बहुत काबिल है और अच्छा खेलेगा। जैसा हमने बताया, वो वैसा ही खेले जिसका शायद हमें सकारात्मक परिणाम भी मिल गया है। वो 6 टैकल पॉइंट्स लेकर आए हैं।”
असलम के लिए पहले से मन में रिस्पेक्ट – अजय ठाकुर
अजय ठाकुर ने कहा, “मैंने असलम को सीजन 9, 10, 11 में भी खेलते देखा, मेरे मन में पहले से उनके लिए रिस्पेक्ट है। ये बहुत अच्छा बोनस करते हैं, लेकिन कुछ समय बाद उनकी परफॉर्मेंस भी ‘जीरो’ हो सकती है, लेकिन मेरे मन में उनकी वैल्यू उतनी ही रहेगी। जब भी टीम में कोई चर्चा होती है, मैं सबसे पहले असलम की बात सुनता हूं कि तुम्हें क्या लग रहा है। मैं हमेशा बोलता हूं कि मैंने जो कहा उसे ध्यान में रखो, लेकिन मैट पर आपको फैसला लेना है।”
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी को सौंपी गई कमान
- पटना पाइरेट्स ने उठाया बड़ा कदम, PKL 12 के ठीक बाद कोच रणदीप दलाल को किया रिलीज
- महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में हिस्सा लेने वाले देशों की लिस्ट
- AUS vs IND Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पांचवां टी20 मैच
- PKL: टॉप पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- PKL: टॉप पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- WWE Survivor Series War Games 2025 में देखने को मिलेंगे धमाकेदार मुकाबले, ये मैच कर सकते हैं फैंस का मजा डबल
- BCCI अध्यक्ष बनने वाले सभी भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट
- महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेताओं की पूरी लिस्ट
- टॉप 10 डिफेंडर्स जिन्होंने PKL 12 में लिए हैं सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स