Jey Uso और Sami Zayn की होगी SmackDown में वापसी? WWE की इस डील के चलते मचेगा बड़ा बवाल
(Courtesy : WWE)
ब्लडलाइन से अलग होने के बाद जे उसो और सैमी जेन SmackDown छोड़ Raw पर आ गए थे।
WWE SummerSlam 2024 में रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी के बाद ब्लडलाइन 2.0 का भविष्य खतरे में पड़ता दिख रहा है। रेंस की वापसी के तुरंत बाद एक बड़ा अपडेट सामने आया है कि रॉ (Raw) के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने स्मैकडाउन (SmackDown) के जीएम निक एल्डिस के साथ एक डील साइन की है, जिसके तहत ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) और ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) अब Raw में परफॉर्म करेंगे।
WWE ने X (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें एडम पीयर्स ये कहते दिखे कि ‘ए डाउनटाउन अंडर’ टीम यानी ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर Raw में फाइट करेंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जब 2 रेसलर्स को रेड ब्रांड में लाया गया है तो इसमें निक एल्डिस का पक्ष क्या होगा। क्या वो ऑस्टिन और वॉलर को किन्हीं 2 रेसलर्स से रिप्लेस करने वाले हैं? सवाल है कि क्या 2 रेसलर्स को Raw से SmackDown में लाया जाएगा?
जे उसो और सैमी जेन हैं Raw का हिस्सा
चूंकि रोमन रेंस वापस आ गए हैं और SummerSlam 2024 में उन्होंने सोलो सिकोआ पर अटैक करके कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रिटेन करने में मदद की थी। इस बात में कोई संदेह नहीं कि रोमन रेंस ने ब्लडलाइन 2.0 (सोलो सिकोआ, टामा टोंगा, टांगा लोआ और जैकब फाटू) के खिलाफ दुश्मनी का एंगल छेड़ दिया है.
रेंस अब एक बेबीफेस सुपरस्टार का किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं, लेकिन ब्लडलाइन 2.0 से भिड़ने के लिए उन्हें साथियों की जरूरत पड़ेगी। ब्लडलाइन सिविल वॉर शुरू होने की चर्चाएं रोमन रेंस की वापसी होने से काफी समय पहले से चली आ रही हैं। अटकलें थीं कि सोलो सिकोआ और उनके ग्रुप से निपटने के लिए रोमन रेंस ऑरिजिनल ब्लडलाइन को साथ ला सकते हैं, जिसमें जे उसो (Jey Uso) और सैमी जेन (Sami Zayn) भी शामिल थे।
चूंकि सैमी जेन और जे उसो अभी Raw रोस्टर का हिस्सा हैं, ऐसे में यह समझ पाना कोई मुश्किल काम नहीं है कि निक एल्डिस ने एडम पीयर्स के सामने किन 2 रेसलर्स की मांग रखी होगी। रिपोर्ट्स अनुसार रोमन रेंस इस हफ्ते SmackDown में मौजूद रहेंगे, इसलिए सोलो सिकोआ अपने साथियों के साथ मिलकर उनके ऊपर अटैक कर सकते हैं। चूंकि जेन और जे के संबंध रेंस के साथ 2023 में खराब हो गए थे, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि इन तीनों रेसलर्स को साथ लाने के लिए क्या तरीका अपनाया जाता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात