Jimmy Uso की वापसी के तारीख का हुआ खुलासा, WWE में आते ही करेंगे हिसाब चुकता
(Courtesy : WWE)
रेसलमेनिया 40 के ठीक बाद स्मैकडाउन में जिमी उसो पर बुरी तरह हमला हुआ था।
जिमी उसो (Jimmy Uso) को WWE WrestleMania 40 में जे उसो (Jey Uso) के हाथों सिंगल्स मैच में हार मिली थी। वहीं जिमी को टीवी पर आखिरी बार रेसलमेनिया (WrestleMania 40) से अगले स्मैकडाउन (SmackDown) इवेंट में देखा गया था। उस इवेंट में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने द ब्लडलाइन को टेकओवर करते हुए टामा टोंगा (Tama Tonga) की मदद से जिमी पर अटैक किया और उन्हें इस ग्रुप से बाहर निकाल फेंका था।
सोलो सिकोआ उसके बाद टोंगा लोआ और जैकब फाटू को भी अपने साथ जोड़ चुके हैं। मगर अब जिमी उसो के रिटर्न की खबरें सामने आई हैं। WWE हॉल ऑफ फेमर रिकिशी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि जिमी उसो जब भी वापस आएंगे तब शायद बेबीफेस किरदार में आकर जे उसो के साथ रियूनियन करेंगे और रोमन रेंस भी उनके साथ बेबीफेस बन सकते हैं। वहीं जिमी को हाल ही में बैकस्टेज भी देखा गया था, जिससे उनकी जल्द वापसी की उम्मीद की जाने लगी है।
WWE में कब होगी Jimmy Uso की वापसी?
रिटर्न की खबरों के बीच आपको बता दें कि WWE का आगामी पे-पर-व्यू इवेंट Money in the Bank 2024 है। इसी इवेंट में सोलो सिकोआ, टामा टोंगा और टोंगा लोआ टीम बनाकर 6-मैन टैग टीम मैच में कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस की तिकड़ी का सामना करने वाले हैं।
सोलो सिकोआ की लीडरशिप में नया ब्लडलाइन अन्य रेसलर्स का बुरा हाल करता दिखा है और उन बातों को भी अभी ज्यादा समय नहीं बीता है जब जिमी उसो को बुरी तरह पीटकर सिकोआ ने उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया था। ऐसे में संभव है कि जिमी, Money in the Bank 2024 में वापसी कर द ब्लडलाइन की 6-मैन टैग टीम मैच में हार का कारण बन सकते हैं। इससे ना केवल वो अपने ऊपर हुए अटैक का बदला पूरा कर पाएंगे बल्कि जिमी के बेबीफेस किरदार में आने से रोमन रेंस की वापसी की भी नींव रखी जा सकेगी।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11: यू मुम्बा vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs दबंग दिल्ली मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: मैंने ही परदीप नरवाल को बाहर बैठाया, बेंगलुरु बुल्स के कोच ने पहली जीत के बाद किया बड़ा खुलासा
- UP vs HAR Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 26, PKL 11
- GUJ vs TAM Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 25, PKL 11
- PKL 11: यू मुम्बा vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs दबंग दिल्ली मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: मैंने ही परदीप नरवाल को बाहर बैठाया, बेंगलुरु बुल्स के कोच ने पहली जीत के बाद किया बड़ा खुलासा
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 24 तक
- हरियाणा स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह ने साधा राम मेहर सिंह पर निशाना, शादलू विवाद पर कही बड़ी बात: PKL 11 Exclusive