Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

Joe Root ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले बने सातवें बल्लेबाज

Published at :July 27, 2024 at 7:09 PM
Modified at :July 27, 2024 at 7:09 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


टेस्ट क्रिकेट में 12,000 रन तक पहुंचने वाले सातवें बल्लेबाज बने जो रूट।

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root), महान एलिस्टर कुक के बाद टेस्ट क्रिकेट में 12,000 रन के ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें, इसी के साथ रूट सबसे लंबे प्रारूप यानी की टेस्ट क्रिकेट में 12,000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं।

इंग्लैंड के मौजूदा स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 27 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान ये खास उपलब्धि हासिल की। इसी टेस्ट में उन्होंने ब्रायन लारा को भी पछाड़ा और उन्हीं को पीछे छोड़ वह सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में सातवें स्थान पर आ गए। लारा ने अपने शानदार टेस्ट करियर के दौरान 11,953 रन बनाए थे।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:

  • सचिन तेंदुलकर (भारत)- 15,921 रन
  • रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 13,378 रन
  • जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)- 13,289 रन
  • राहुल द्रविड़ (भारत)- 13,288 रन
  • एलिस्टर कुक (इंग्लैंड)- 12,472 रन
  • कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 12,400 रन
  • जो रूट (इंग्लैंड)- 12,000 रन
  • ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)- 11,953 रन
  • शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज)- 11,867 रन
  • महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 11,814 रन

12,000 टेस्ट रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी:

  • 33 वर्ष 13 दिन – एलिस्टेयर कुक
  • 33y 210d – जो रूट
  • 35 वर्ष 176 दिन – सचिन तेंदुलकर
  • 35 वर्ष 214 दिन – रिकी पोंटिंग
  • 36 वर्ष 32 दिन – जैक्स कैलिस
  • 37 वर्ष 68 दिन – कुमार संगकारा
  • 37y 339d – राहुल द्रविड़

12,000 रन तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने Joe Root

33 वर्षीय रूट 12,000 रन तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं, उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 143 मैच और 261 पारियां लीं। बता दें उनसे आगे श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं, जो सिर्फ 130 मैचों में इस प्रतिष्ठित मुकाम तक पहुंचे।

दिलचस्प बात यह है कि रूट इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के बाद 12,000 टेस्ट रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं। रूट ने 33 साल और 210 दिन में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि कुक 33 साल और 13 दिन में इस मुकाम पर पहुंचे थे।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement