IPL 2024: KKR vs MI के मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगा घमासान

आईपीएल 2024 का 60वां मैच शनिवार को KKR vs MI के बीच कोलकाता में खेला जाएगा।
आईपीएल (IPL 2024) का 60वां मैच 11 मई को शाम 7:30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) के बीच कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने इस सीजन बल्लेबाजी विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस सीजन जब मुंबई में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तब केकेआर ने जीत हासिल की थी। दोनों टीमों के पास कुछ बड़े खिलाड़ी हैं, जो इस मैच को देखने लायक बनाएंगे।
हालांकि, सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि इन दोनों टीमों के पास कुछ अच्छे गेंदबाज भी हैं, जो कहीं से भी मैच का रूख पलट सकते हैं। बता दें कि, मुंबई इंडियंस अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन वे इस मैच में अपने फैंस को खुश करने के लिए खेलेंगे और KKR से अपनी पिछली हार का बदला भी लेना चाहेंगे। दूसरी ओर, यदि कोलकाता नाइट राइडर्स यह मैच जीत जाती है तो वह आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन सकती है।
1. सुनील नरेन बनाम नुवान तुषारा
सुनील नरेन इस सीज़न में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और वह केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा छक्के बल्लेबाज हैं। यदि वह इस मुकाबले में चल गए तो अपनी टीम को बड़े आराम से 200 रन के पार ले जा सकते हैं। हालांकि, जब कोई गेंदबाज उनके शरीर और स्टंप के करीब गेंदबाजी करता है तो वह उनकी सबसे बड़ी कमजोरी होती है। ऐसी स्थिति में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा प्रभावी साबित हो सकते हैं। वह इस सीजन तेज गति से गेंदबाजी कर रहे हैं और शानदार यॉर्कर भी फेंक रहे हैं, इसीलिए वह शुरुआती ओवरों में नरेन को परेशान कर सकते हैं।
2. फिल साल्ट बनाम जसप्रीत बुमराह
फिल साल्ट ने इस सीजन केकेआर की सफलता में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कई मैचों में नरेन के साथ शानदार साझेदारी की है। साल्ट इस सीजन लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं और यही कारण है कि वह एक बड़े विकेट होंगे। हालांकि, मुंबई इंडियंस उनके खिलाफ जसप्रीत बुमराह को आज़मा सकता है, जो इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बुमराह की क्वालिटी बॉलिंग साल्ट को रन बनाने से रोक सकती हैं और उन्हें पवेलियन भी भेज सकती है।
3. रोहित शर्मा बनाम सुनील नरेन
रोहित शर्मा टूर्नामेंट के पहले भाग में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन वह पिछली पांच पारियों में सिर्फ 35 रन ही बना सके हैं। हालांकि, रोहित इस मुकाबले में फॉर्म में वापस आने की कोशिश करेंगे, लेकिन केकेआर के अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन उनके लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। नरेन ने आईपीएल में रोहित को सबसे ज्यादा 9 बार आउट किया है और मात्र 104.3 की स्ट्राइक रेट से रन खर्च किए हैं।
4. सूर्यकुमार यादव बनाम आंद्रे रसेल
मुंबई इंडियंस के स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में विजयी शतक लगाया था। वह इस सीजन काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और हम सभी यह जानते हैं कि वह क्रीज पर खड़े रहे तो क्या कर सकते हैं। सूर्यकुमार यादव आईपीएल में केकेआर के लिए भी कुछ सीज़न खेल चुके हैं और वह उनके प्रमुख गेंदबाजों के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। हालांकि, इस मुकाबले में केकेआर के अनुभवी आंद्रे रसेल उनके लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। रसेल ने सूर्या को आईपीएल में 3 बार आउट किया है, लेकिन मुंबई के बल्लेबाज ने उनके खिलाफ 25 गेंदों में 49 रन भी बनाए हैं।
5. हार्दिक पांड्या बनाम वरुण चक्रवर्ती
यदि मुंबई इंडियंस का टॉप ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं होता है तो कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित होंगे। इस मुकाबले में उन्हें बल्ले से और भी अधिक जिम्मेदारी लेने और योगदान देने की जरूरत होगी। हालांकि, इस मुकाबले में उनका सामना शानदार फॉर्म में चल रहे वरुण चक्रवर्ती से होगा, जो इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और केकेआर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हालांकि, वरुण ने आईपीएल में हार्दिक को एक भी बार आउट नहीं किया है, लेकिन उन्हें रन भी नहीं बनाने दिया है। हार्दिक ने उनके खिलाफ 22 गेंदों पर 95.5 की स्ट्राइक रेट से केवल 21 रन बनाए हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.