Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

LKN vs GT Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, Dream11 प्लेइंग 11, मैच 21, IPL 2024

Published at :April 7, 2024 at 9:00 AM
Modified at :April 7, 2024 at 9:00 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


LKN vs GT के मैच में इन खिलाडियों को अपनी फैंटसी टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं Dream11 के विजेता

आईपीएल के 17वें सीजन (IPL 2024) का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LKN vs GT) के बीच लखनऊ में खेला जाएगा। जहाँ एक ओर LSG इस सीजन 3 में से 2 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, तो वहीं दूसरी ओर GT इस सीजन अब तक 4 में से 2 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में 7वें स्थान पर है। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए कप्तान और टीम मैनेजमेंट अपनी रणनीति तैयार कर रहे होंगे, तो वहीं दूसरी ओर Dream11 जैसे फैंटेसी गेम्स खेलने वाले खिलाड़ी भी अपनी रणनीतियां बना रहे होंगे, ताकि वह अच्छी टीम बना सकें और बड़ी रकम जीत सकें।

LKN vs GT: मैच डिटेल्स

मैच: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस, आईपीएल 2024 का 21वां मैच

मैच की तारीख: 07 अप्रैल 2024

समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से

स्थान: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, लखनऊ

LKN vs GT पिच रिपोर्ट

लखनऊ की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है और यहां पर अक्सर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है। हालांकि, LSG और PBKS के बीच खेले गए मुकाबले में यहाँ बड़ा स्कोर बनते हुए देखा गया था, लेकिन वह मुकाबला दूसरे पिच पर था। यह मुकाबला दूसरे पिच पर हो सकता है, इसीलिए यह मुकाबला लो स्कोरिंग होने की उम्मीद है। इसीलिए, आप अपनी Dream 11 टीम में स्पिन गेंदबाजों को रखकर उनके प्रदर्शन का फायदा उठा सकते हैं।

LKN vs GT फैंटेसी टिप्स

केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन इस सीजन भी काफी अच्छी शुरुआत की है। इस टीम में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस गेमचेंजर साबित हो सकते हैं। इसके अलावा, गेंदबाजी विभाग में युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव, स्पिनर रवि बिश्नोई और नवीन उल हक जैसे खिलाड़ी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। इन सभी खिलाड़ियों को आप अपनी Dream 11 टीम में भी रख सकते हैं।

दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस ने औसत प्रदर्शन किया है, लेकिन उनके कप्तान शुभमन काफी अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद औरमोहित शर्मा भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सभी खिलाड़ियों को आप अपनी Dream 11 टीम में रख सकते हैं।

LKN vs GT: संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदौनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव, एम. सिद्धार्थ।

गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकांडे, मोहित शर्मा।

LKN vs GT मैच की Dream11 (Team 1):

विकेटकीपर: Lokesh Rahul, Quinton de Kock, Nicholas Pooran

बल्लेबाज: Shubman Gill, Sai Sudharsan

ऑलराउंडर: Marcus Stoinis, Azmatullah Omarzai, Krunal Pandya

गेंदबाज: Mohit Sharma, Rashid Khan, Mayank Yadav

कप्तान की पहली पसंद: Mayank Yadav || कप्तान की दूसरी पसंद: Rashid Khan

उप-कप्तान पहली पसंद: KL Rahul || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Shubman Gill

LKN vs GT मैच की Dream11 (Team 2):

विकेटकीपर: KL Rahul, Quinton De Kock, Nicholas Pooran

बल्लेबाज: Shubman Gill, Sai Sudarshan

ऑलराउंडर: Marcus Stoinis, Azmatullah Omarzai

गेंदबाज: Mohit Sharma, Rashid Khan, Mayank Yadav, Noor Ahmed

कप्तान की पहली पसंद: KL Rahul || कप्तान की दूसरी पसंद: Mitchell Marsh

उप-कप्तान पहली पसंद: Nicholas Pooran || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Noor Ahmed

LKN vs GT: Dream 11 Prediction – कौन जीतेगा?

भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन अच्छी शुरुआत की है, लेकिन इस मुकाबले में उन्हें गुजरात टाइटंस की ओर से कड़ी टक्कर मिलेगी। हालांकि, घरेलू मैदान पर मिलने वाले फायदों के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement