टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगे पांच सबसे लंबे छक्के
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे लंबा छक्का लगाया है।
टी20 क्रिकेट फॉर्मेंट ने बल्लेबाजी की परीभाषा पूरी तरह से बदल कर रख दी है। इस फॉर्मेट में रनों का सैलाब निकलता है, इस फॉर्मेट में छक्कों की खूब बारिश देखने को मिलती है। वर्ल्ड क्रिकेट में जब से टी20 क्रिकेट का आगाज हुआ है। इसके बाद बल्लेबाजों की मानसिकता काफी अटैकिंग क्रिकेट खेलने की हो गई है। तभी तो आज के दौर में टी20 फॉर्मेट में एक गेंदबाज भी छक्का लगाने का माद्दा रखता है।
टी20 फॉर्मेट में छक्के तो खूब लगते हैं, लेकिन कुछ ऐसे सिक्सर होते हैं, जो फैंस के दिलों में जगह बना लेते हैं। ऐसे सिक्सर जिन्हें देखकर फैंस दातों तले अंगुली दबा लेते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच पूरी तरह से छाया हुआ है। जिसमें रोचक मैचों का सफर जारी है। इस वर्ल्ड कप में वैसे तो गेंदबाजों ने गदर मचाए रखा है, लेकिन कुछ ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने अपना मसल्स पावर दिखाया है। जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से छक्कों की बारिश की है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगे पांच सबसे लंबे छक्कों के बारे में बताते हैं।
5. माइकल लीस्क (स्कॉटलैंड) – 101 मीटर
टी20 वर्ल्ड कप में शुरू होने से पहले यूरोपीयन टीम स्कॉटलैंड की बात कोई नहीं करता था। स्कॉटलैंड को ऐसे ही एक कमजोर टीम माना जा रहा था, लेकिन स्कॉटिश टीम ने जिस अंदाज में इस वर्ल्ड कप में क्रिकेट खेली है, वो अभी क्वालीफाई करने की रेस में बने हुए हैं। स्कॉटलैंड के ओपनर बल्लेबाज माइकल लीस्क ने कमाल की बैटिंग की है। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में एक मैच में 101 मीटर लंबा छक्का लगाया था। उनका ये छक्का इस टूर्नामेंट में अब तक का 5वां सबसे लंबा छक्का है।
4. आरोन जोंस (यूएसए) – 103 मीटर
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार शामिल होने वाली यूनाइटेड स्टेट्स की टीम ने भी खास छाप छोड़ी है। होस्ट होने के नाते सीधे प्रवेश पाने वाली इस टीम ने पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को हराकर तहलका मचा दिया था। यूएसए की टीम में सबसे प्रभावशाली कोई रहा है तो वो उनके बल्लेबाज आरोन जोंस रहे हैं।
आरोन जोंस काफी खतरनाक दिखे हैं। इस वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाले आरोन जोंस के नाम सबसे लंबा छक्का लगाने की लिस्ट में भी नाम है। उन्होंने कनाडा के खिलाफ मैच में 103 मीटर लंबा छक्का लगाया था। उनके बल्ले से निकला ये छक्का इस वक्त तक का चौथा सबसे लंबा छक्का दर्ज है।
3. रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान) – 105 मीटर
टी20 फॉर्मेट के इस महाकुंभ में 20 टीमों में कुछ टीमों के पास दिग्गज बल्लेबाज शुमार हैं, हर टीम के पास कुछ रन मशीन मिल जाएंगे, लेकिन इन पर अफगान बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज भारी रहा है। अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज इस वर्ल्ड कप में अभी रनों का शिखर पर खड़े हैं। गुरबाज ने काफी अटैकिंग बल्लेबाजी भी की है, जिसमें उन्होंने एक मैच में तो 105 मीटर लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उनके बल्ले से निकला ये छक्का इस एडिशन का तीसरा सबसे लंबा छक्का रहा।
2. फिल साल्ट (इंग्लैंड) – 106 मीटर
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम का खेल पिछले कुछ समय से काफी बदल गया है। उनके बल्लेबाज एक अलग ही मूड में बैटिंग के लिए उतरते हैं। इंग्लैंड के पास एक से एक पावरफुल बैट्समैन हैं, जिसमें से ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट ने आईपीएल के बाद यहां वर्ल्ड कप में भी अपनी सिक्स हिटिंग एबिलिटी दिखायी है। जिसमें इस इंग्लिश ओपनर बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में 106 मीटर लंबा छक्का लगाया था। ये इस वर्ल्ड कप में अब तक का दूसरा सबसे लंबा छक्का रहा।
1. रोवमैन पॉवेल (वेस्टइंडीज) – 107 मीटर
टी20 वर्ल्ड कप के इस 9वें एडिशन में अब तक के मैचों में सबसे लंबा छक्का वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल के बल्ले से निकला है। इस कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज ने युगांडा के खिलाफ खेले गए मैच में एक गेंद स्टेडियम के बाहर पहुंचा दी। उन्होंने उस मैच में 107 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया। पॉवेल के इस छक्के ने इस वर्ल्ड कप के सबसे लंबे छक्के के रूप में नाम दर्ज करवा लिया।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन