"मैं अच्छा फिनिशर हूं": मयंक गुसाईं ने DPL 2024 में तूफानी पारी खेलने के बाद दिया बड़ा बयान

मयंक गुसाई ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ शानदार पारी खेलकर पुरानी दिल्ली 6 को जीत दिलाई।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2024) में अपने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली पुरानी दिल्ली 6 के बल्लेबाज मयंक गुसाईं के अनुसार डेथ ओवरों में छक्के लगाना काफी आसान था। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में 40 रन बनाए।
पुरानी दिल्ली 6 ने मंगलवार को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 20 रन से हराकर दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। पुरानी दिल्ली 6 को 190 रन के आंकड़े तक पहुंचाने में मयंक की पारी ने अहम भूमिका निभाई।
डेथ ओवर पर बोलते हुए मयंक गुसाईं ने कहा कि, “छक्के जड़ना मुश्किल नहीं था, मैंने इसके लिए बहुत अभ्यास किया है और मुझे खुशी है कि कल का दिन अच्छा रहा। मैं खुद को एक अच्छा फिनिशर मानता हूं और टीम में भी मुझे यही भूमिका दी गई है। मैं चीजों को सरल रखता हूं और बस गेंद को अच्छे से देखकर उसे मारता हूं।” उन्होंने आगे कहा की, ” हां टीम को वह गति मिल गई है जिसकी हमें सबसे ज्यादा जरूरत थी। सभी लड़के अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। देखा जाए तो सब कुछ वास्तव में अच्छा चल रहा है, अब हमें बस अगले मैच का इंतजार है।”
मैच की बात करें तो अर्पित राणा, 42 (26 गेंद) और सनथ सांगवान ने 47 (28 गेंद) रनों की धुएंधार पारी खेली तो मयंक गुसाईं ने 5 छक्के लगाकर पुरानी दिल्ली 6 को 20 ओवरों में 192 तक पहुंचने में मदद की। वहीं आयुष सिंह ने टीम के लिए पांच विकेट झटके, जिससे टीम ने आसान जीत दर्ज की।
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। जवाब में पुरानी दिल्ली 6 ने जोरदार शुरुआत की और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले ही ओवर से गेंद को सीमारेखा के बाहर भेजना शुरू कर दिया। अर्पित और सनत दोनों ने छह-छह चौके लगाए और 8 ओवर के अंदर स्कोर को 90 रन तक पहुंचा दिया।
बाद में दोनों ही बल्लेबाज चार गेंदों के अंतराल में आउट हो गए। सनत के विकेट के बाद टीम थोड़ी सी लड़खड़ाती हुई दिखी और टीम ने अगले 2 ओवरों के अंदर केशव दलाल और वंश बेदी के रूप में 2 और विकेट गंवा दिए। जिसके बाद अर्नव बुग्गा ने पारी को आगे बढ़ाया और 29 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली।आखिर में मयंक गुसाईं के 5 छक्कों ने टीम के स्कोर को 20 ओवरों में 192 तक पहुंचा दिया।
पुरानी दिल्ली 6 के लिए यह जीत बेहद जरूरी थी। फिलहाल टीम 6 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। उनका अगला मुकाबला गुरुवार को ईस्ट दिल्ली राइडर्स से होगा।
DPL 2024 में पुरानी दिल्ली 6 की टीम:
ललित यादव, ईशांत शर्मा, अर्पित राणा, शिवम शर्मा, प्रिंस यादव, ऋषभ पंत, मयंक गुसाईं, सनत सांगवान, अंकित भड़ाना, युग गुप्ता, केशव दलाल, आयुष सिंह, कुश नागपाल, सुमित छिकारा, अर्नव बुग्गा, वंश बेदी, मंजीत, यश भारद्वाज, संभव शर्मा, लक्ष्मण।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी