पीकेएल के पहले सीजन में सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले टॉप-5 प्लेयर

(Courtesy : PKL)
लीग को सफल बनाने में इन प्लेयर्स का काफी बड़ा योगदान रहा है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के पहले सीजन में कई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया था। ये लीग का पहला ही संस्करण था और इसी वजह से हर एक प्लेयर चाहता था कि वो अपनी एक अलग छाप छोड़े। पीकेएल को पॉपुलर और सफल बनाने में पहले सीजन में किए गए प्रदर्शन का काफी अहम योगदान रहा है। जो खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर अपना वर्चस्व साबित कर चुके थे पहले पीकेएल सीजन में उन प्लेयर्स का बोलबाला था।
अगर हम रेडर्स की बात करें तो पीकेएल के पहले सीजन में कई अनुभवी रेडर्स का बोलबाला था। इन्होंने काफी प्वॉइंट हासिल किए थे। हम आपको इस आर्टिकल में पीकेएल के पहले सीजन में सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले टॉप-5 प्लेयर्स के बारे में बताएंगे।
5.काशीलिंग अडके
काशीलिंग अडके पीकेएल के सबसे अनुभवी प्लेयर्स में से एक हैं। वो पहले सीजन से छठे सीजन तक लगातार इस लीग का हिस्सा रहे लेकिन पिछले दो सीजन से नहीं खेल रहे हैं। काशीलिंग अडके पहले पीकेएल सीजन में दबंग दिल्ली की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कुल मिलाकर 14 मुकाबले खेले थे और 113 रेड प्वॉइंट हासिल किए थे। वो पांचवें सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले प्लेयर थे। काशीलिंग अडके ने तीन सीजन तक 100 से ज्यादा प्वॉइंट हासिल किए थे। आखिरी बार वो बेंगलुरू बुल्स के लिए खेले थे।
4.अजय ठाकुर
भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और एशियन गेम्स मेडलिस्ट अजय ठाकुर पहले सीजन के स्टार प्लेयर्स में से एक थे। बेंगलुरू बुल्स के लिए पहले सीजन उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा था। उन्होंने 15 मैचों में 122 प्वॉइंट हासिल किए थे और चौथे सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले प्लेयर थे। अजय ठाकुर के लिए भले ही पिछले कुछ सीजन अच्छे नहीं रहे हैं लेकिन शुरूआती सीजन में उनका बोलबाला था और वो अपनी टीम के मैच विनर प्लेयर होते थे। अजय ठाकुर पीकेएल के 8वें सीजन में दबंग दिल्ली की टीम का हिस्सा थे लेकिन बीच सीजन ही उन्होंने टीम का साथ छोड़ दिया था।
3.मनिंदर सिंह
बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह पीकेएल के पहले सीजन से ही लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। पीकेएल इतिहास में सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने के मामले में मनिंदर सिंह दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने अभी तक 101 मैचों में 993 प्वॉइंट हासिल किए हैं और अगले सीजन 1000 प्वॉइंट्स का आंकड़ा भी हासिल कर सकते हैं। वहीं पहले सीजन में वो चैंपियन टीम जयपुर पिंक पैंथर्स का हिस्सा थे और अपनी टीम को टाइटल जिताने में अपना अहम योगदान अदा किया था। उन्होंने 16 मैचों में 130 रेड प्वॉइंट हासिल किए थे और ओवरऑल इस मामले में तीसरे पायदान पर रहे थे। मनिंदर सिंह लगातार जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।
2.राहुल चौधरी
"शो मैन" राहुल चौधरी ने पीकेएल के पहले सीजन में 14 मैचों में 151 प्वॉइंट हासिल किए थे। उन्होंने अपना आगाज तेलुगु टाइटंस टीम के साथ किया था और उनके साथ लगातार कई सीजन तक खेले। वो लगातार छह सीजन तक तेलुगु टाइटंस की टीम का हिस्सा रहे और उसके बाद तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन टीम का हिस्सा बने। राहुल चौधरी पीकेएल में 800 प्वॉइंट हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने चौथे सीजन में बेस्ट रेडर का अवॉर्ड भी जीता था। इसके अलावा और भी कई रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किए।
1.अनूप कुमार
कैप्टन कूल के नाम से मशहूर अनूप कुमार ने प्रो कबड्डी लीग की शुरूआत को ही काफी यादगार बना दिया था। यू-मुम्बा की तरफ से खेलते हुए उन्होंने पहले सीजन में ही 169 प्वॉइंट हासिल करके पीकेएल का धमाकेदार आगाज किया था और इस लीग को एक नया आयाम दे दिया था। वो पहले सीजन में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर चुने गए थे। अनूप कुमार ने कई सीजन तक एक प्लेयर के तौर पर तो खेला ही अब संन्यास लेने के बाद वो कोच के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं।
- Rohit Sharma द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Virat Kohli द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Champions Trophy 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों ने इस टीम में बनाई अपनी जगह
- Champions Trophy 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, IND vs NZ फाइनल के बाद
- Champions Trophy 2025 में अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- Rohit Sharma द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Virat Kohli द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Champions Trophy 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों ने इस टीम में बनाई अपनी जगह
- Champions Trophy 2025 में अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए सभी ICC टूर्नामेंट्स की लिस्ट