PKL 11: ऑक्शन में खरीदे गए पांच सबसे चौंकाने वाले नाम
PKL 11 के ऑक्शन में कई चौंकाने वाली बोलियां देखने को मिली।
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन (PKL 11) का ऑक्शन संपन्न हो चुका है, जिसमें कई बड़े स्टार्स अनसोल्ड रहे तो कुछ नए स्टार्स पर लाखों-करोड़ों रुपयों की बोली लगी है। हालिया ऑक्शन में सबसे महंगे प्लेयर सचिन तंवर (Sachin Tanwar) रहे, जिन्हें तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) ने 2.15 करोड़ रुपये में खरीदा है। एक तरफ सचिन सबसे महंगे रहे तो कुछ स्टार्स पर लगी बोली बहुत चौंकाने वाली साबित हुई।
युवा कबड्डी सीरीज और अन्य कबड्डी लीग्स के जरिए पहचान बना चुके कई खिलाड़ी भी 11वें सीजन में बवाल मचाने को तैयार हैं। तो इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में, जिनपर पीकेएल के 11वें सीजन के ऑक्शन में लगी बोली ने सबको हैरत में डाल दिया।
5. गुरदीप
गुरदीप साल 2019 से प्रो कबड्डी लीग में खेल रहे हैं और उन्होंने पिछले चार सीजन यूपी योद्धा के साथ बिताने के बाद 11वें सीजन से ठीक पहले सनसनी मचा दी है। उन्हें इस बार पटना पाइरेट्स ने 59 लाख रुपये में खरीदा है। आखिरी बार जब इस ऑल राउंडर खिलाड़ी पर ऑक्शन में बोली लगी तब यूपी योद्धा ने उन्हें 10 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन अब उनकी सैलरी में 400 प्रतिशत से भी अधिक उछाल देखने को मिला है।
गुरदीप पिछले सीजन एक डिफेंडर के रूप में ज्यादा एक्टिव दिखे, जहां उन्होंने 16 मैचों में 29 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए थे। उनके पूरे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक पीकेएल में 60 मैच खेलते हुए कुल 85 टैकल प्वाइंट और महज 2 रेड प्वाइंट हासिल किए हैं।
4. अर्जुन राठी
अर्जुन राठी पर भी बंगाल वॉरियर्स ने दांव खेलते हुए उन्हें 41 लाख रुपये की भारी भरकम राशि देकर खरीदा है। पीकेएल के 11वें ऑक्शन में लेफ्ट रेडरों पर काफी ऊंची बोली लगी है, इसलिए डेब्यू सीजन के लिए ही उनपर इतनी बड़ी बोली लगी है। अर्जुन युवा कबड्डी सीरीज से आए 22 वर्षीय लेफ्ट रेडर हैं और अब तक अपने करियर में केवल 53 मैचों में 593 रेड प्वाइंट बटोर चुके हैं। प्रति मैच 10 से भी ज्यादा अंक बटोरने की काबिलियत उन्हें देखने लायक खिलाड़ी बना रही है।
3. मोहम्मद अमान
मोहम्मद अमान पीकेएल 11 के ऑक्शन में ऐसे सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक रहे, जो इस सीजन अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। 19 वर्षीय अमान को पुनेरी पलटन ने 16.20 लाख रुपये में पुनेरी पलटन ने खरीदा है। मोहम्मद अमान पर लगी बोली हैरान कर देने वाली इसलिए है क्योंकि उन्हें अपने बेस प्राइस (9 लाख) से डेढ़ गुना से भी अधिक ज्यादा पैसा मिला है। एक डेब्यूटेंट स्टार के लिए यह रातों-रात बड़ा स्टार बनने जैसी बात है। अमान एक डिफेंडर हैं और उन्होंने यूपीकेएल में खेलते हुए अपने बेहतरीन डिफेंस के जरिए कबड्डी जगत में पहचान हासिल की है।
2. स्टुवर्ट सिंह
स्टुवर्ट सिंह भी एक युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने युवा कबड्डी सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए प्रो कबड्डी लीग तक का सफर तय किया है। उन्हें पीकेएल 11 के ऑक्शन में यू मुम्बा ने 14.20 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा है। स्टुवर्ट राइट साइड से रेड करते हैं और उन्हें अपनी चतुराई भरे अंदाज में बोनस प्वाइंट लेने की काबिलियत के लिए जाना जाता है। वो इस बार यू मुम्बा की युवा रेडिंग यूनिट को मजबूती देने का काम कर रहे होंगे।
1. आकाश बी चौहान
पीकेएल 11 के ऑक्शन में आकाश बी चौहान को बंगाल वॉरियर्स ने 9 लाख रुपये में खरीदा है। आकाश एक रेडर हैं और उन्हें बंजारा एक्स्प्रेस के नाम से भी पहचाना जाता है। वो इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं और उनके 54 हजार से भी अधिक फॉलोअर्स हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी शानदार रेडिंग के वीडियो क्लिप डालते रहते हैं। वो अब बंगाल वॉरियर्स में फजल अत्राचली और मनिंदर सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए नजर आएंगे।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट जिन्होंने साल 2024 में किया संन्यास का ऐलान
- पांच मौजूदा सबसे लंबे WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2025: राहुल द्रविड़ बने राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच, लंबे समय बाद हुई वापसी
- पैरालंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले पांच भारतीय खिलाड़ी
- तीन बड़ी चीजें जो Cody Rhodes WWE SmackDown (सितंबर 06, 2024) में कर सकते हैं
- भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट जिन्होंने साल 2024 में किया संन्यास का ऐलान
- पांच मौजूदा सबसे लंबे WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2025: राहुल द्रविड़ बने राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच, लंबे समय बाद हुई वापसी
- पैरालंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले पांच भारतीय खिलाड़ी
- तीन बड़ी चीजें जो Cody Rhodes WWE SmackDown (सितंबर 06, 2024) में कर सकते हैं