WWE SummerSlam 2025 नाइट 1 रिजल्ट्स और विजेता: सीएम पंक ने 12 साल बाद जीता वर्ल्ड टाइटल; सेथ रॉलिंस ने वापसी कर मचाया धमाल

(Courtesy : WWE)
WWE SummerSlam 2025 के पहले दिन काफी शानदार मुकाबले देखने को मिले।
WWE SummerSlam 2025 के पहले दिन काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। सीएम पंक ने वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप मैच में गुंथर को हराया, लेकिन उसके बाद सेथ रॉलिंस ने मनी इन द बैंक कैश-इन करके सबको चौंकाया और नए चैंपियन बन गए। दूसरी तरफ रोमन रेंस और जे उसो ने टैग टीम में ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉनसन रीड की जोड़ी को हराया।
आइये देखते हैं SummerSlam 2025 के पहले दिन कौन से मुकाबले हुए और उनका क्या परिणाम रहा:
SummerSlam 2025 नाइट 1 रिजल्ट्स-
रोमन रेंस और जे उसो vs ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉनसन रीड – टैग टीम मैच
ब्लडलाइन की जबरदस्त वापसी हो गई और एक जबरदस्त टैग टीम मुकाबले में रोमन रेंस और जे उसो की जोड़ी ने ब्रॉन ब्रेकर & ब्रॉनसन रीड की जोड़ी को हराकर बेहतरीन जीत हासिल की। दोनों जोड़ियों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और फैंस को खुश होने का मौका दिया।
मैच शुरू होने से पहले ही चारों सुपरस्टार के बीच झड़प शुरू हो गई थी। रेफरी को मैच शुरू करवाने में काफी परेशानी हुई और रोमन एवं जे ने रिंग क्लियर करते हुए क्राउड को चीयर करने का मौका दिया।
मैच शुरू होने के बाद ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉनसन रीड ने ‘ट्राइबल चीफ‘ रोमन रेंस पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन जे उसो ने स्प्लैश लगाया और रेंस को बचाया। हालाँकि रिंग में इसके बाद ब्रेकर और रीड ने उसो पर हमला किया और मैच में अपनी पकड़ बनाई। जे उसो ने रेंस को टैग करने की कोशिश की लेकिन ब्रेकर और रीड ने रेंस को रिंग के नीचे भेज दिया। आख़िरकार जे उसो ने रेंस को टैग किया और उनके रिंग में आते ही पूरा माहौल ही बदल गया।
रेंस ने ब्रेकर और रीड, दोनों के ऊपर अपना दम दिखाया और ‘Tope Con Giro’ के साथ दोनों को ढेर किया, हालाँकि थोड़ी देर बाद ब्रेकर और रीड ने रिंग के अंदर फिर से मैच में अपनी पकड़ बनानी चाही और रीड ने उसो के ऊपर Death Valley Driver भी लगाया लेकिन जीत नहीं हासिल कर सके।
रोमन रेंस रिंग के बाहर थे क्योंकि ब्रेकर ने उन्हें एनाउंसर डेस्क पर दे मारा था, लेकिन सही समय पर रेंस ने रिंग में वापसी की और उसो को बचाया। ब्रेकर का स्पीयर रेंस को लगा लेकिन इतने में जे उसो ने सुपरकिक के बाद डाइविंग स्प्लैश लगाकर जबरदस्त जीत हासिल की।
विजेता: रोमन रेंस और जे उसो
रोक्सेन पेरेज और रकेल रॉड्रिग्ज (c) vs शार्लेट फेल्यर और एलेक्सा ब्लिस – विमेंस टैग टीम टाइटल मैच
विमेंस टैग टीम टाइटल मैच में रोक्सेन पेरेज़ और रक़ेल रॉड्रिग्ज़ की जोड़ी को बड़ा झटका लगा। शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस की जोड़ी ने ब्लिस के सिस्टर एबीगेल DDT की मदद से अंत में जीत हासिल की। मैच की शुरुआत बढ़िया हुई और पहले ही टैग में शार्लेट फ्लेयर ने रक़ेल को अपना सिग्नेचर बूट किक दिया। हालाँकि इसके बाद पेरेज़ और रक़ेल की जोड़ी ने वापसी की और मैच में अपनी पकड़ बनाई।
शार्लेट फ्लेयर के ऊपर कुछ देर तक चैंपियन जोड़ी ने दबाव बनाया था लेकिन एलेक्सा ब्लिस के टैग होकर रिंग में आते ही पूरा मामला बदल गया। रक़ेल और पेरेज़ ने अपरकट और बैकब्रेकर की मदद से ब्लिस पर हमला करना चाहा लेकिन वह सफल नहीं हुईं। इसके बाद शार्लेट फ्लेयर ने रिंग में आकर अपना फिगर एट लगाने की कोशिश की लेकिन पेरेज़ ने मूनसॉल्ट देकर उन्हें झटका दिया।
मैच के अंत में आख़िरकार एलेक्सा ब्लिस ने रोक्सेन पेरेज़ को सिस्टर एबीगेल DDT दिया और शार्लेट फ्लेयर के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियन बन गईं।
विजेता: शार्लेट फेल्यर और एलेक्सा ब्लिस (विमेंस टैग टीम चैंपियन)
सैमी ज़ेन vs केरियन क्रॉस – सिंगल्स मैच
सैमी ज़ेन ने काफी शानदार तरीके से मैच की शुरुआत की और केरियन क्रॉस को लगातार शोल्डर ब्लॉक्स दिए। हालाँकि क्रॉस ने तुरंत ही वापसी करते हुए ज़ेन पर हमला किया। ज़ेन ने मूनसॉल्ट लगाया लेकिन बदले में क्रॉस ने डेथ वैली ड्राइवर से ज़ेन को झटका दिया।
इसके बाद ज़ेन ने ‘Blue Thunder Bomb’ देने की कोशिश की लेकिन क्रॉस ने ‘Saito Suplex’ से इसका जवाब दिया। मैच के अंत में स्कार्लेट बॉर्डियो ने क्रॉस को स्टील पाइप देने की कोशिश की लेकिन ज़ैन ने यह देखा और अपना बचाव किया। क्रॉस ने रोल-अप की कोशिश की लेकिन ज़ेन ने सुप्लेक्स के बाद क्रॉस को अपना फिनिंशिंग मूव हेलुवा किक दिया और मैच में जीत हासिल की।
विजेता: सैमी ज़ेन
टिफनी स्ट्रैटन (c) vs जेड कार्गिल – WWE Women’s चैंपियनशिप मैच
मैच शुरू होते ही दोनों सुपरस्टार के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। कार्गिल ने स्ट्रैटन को रिंग के बाहर सुप्लेक्स लगाया और मैच में पकड़ बनाने की कोशिश की। हालाँकि स्ट्रैटन ने वापसी की और हिप अटैक की मदद से कार्गिल को झटका दिया और फिर सुसाइड डाइव लगाया। इसके बाद रिंग में कार्गिल ने अर्जेन्टीन बैकब्रेकर की मदद से लगभग जीत हासिल कर ली थी लेकिन स्ट्रैटन ने फैल्कन एरो की मदद से खुद को बचाया।
मैच के अंत तक दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली और अंत में स्ट्रैटन ने अपना सिग्नेचर मूव ‘Prettiest Moonsault Ever’ लगाकर जीत हासिल की और अपने टाइटल का बचाव किया।
विजेता: टिफनी स्ट्रैटन (WWE Women’s चैंपियन)
रैंडी ऑर्टन और जेली रोल vs लोगन पॉल और ड्रू मैकिंटायर –टैग टीम मैच
मैच की शुरुआत होने से पहले ही लोगन पॉल ने जेली रोल को चिढ़ाया। मैच की शुरुआत हालाँकि ऑर्टन ने की लेकिन जल्द ही रोल ने खुद को टैग करके रिंग में लाया। शुरुआत में लोगन पॉल और ड्रू मैकिंटायर के खिलाफ जेली रोल काफी कमज़ोर दिखे, लेकिन बीच-बीच में रोल ने भी ‘हील’ जोड़ी को अपना दम दिखाया। ऑर्टन ने टैग होते ही पावरस्लैम और DDT की बौछार कर दी।
ऑर्टन ने एनाउंसर डेस्क पर पॉल और मैकइंटायर को सुप्लेक्स भी लगाया लेकिन मैकइंटायर ने अचानक से क्लेमोर लगाकर सबको चौंका दिया। जेली रोल कुछ देर रिंग के बाहर थे और ऑर्टन बिलकुल अकेले पड़ गए थे लेकिन फिर रोल ने आकर मैकइंटायर को चोकस्लैम और बॉसमैन स्लैम लगाया।
हालांकि, इसके बाद मैकइंटायर ने बदले में रोल को क्लेमोर दिया और फिर उन्हें RKO का सामना करना पड़ा। अंत में लोगन पॉल ने जेली रोल के ऊपर फ्रॉग स्प्लैश की मदद से जीत दर्ज की।
विजेता: लोगन पॉल और ड्रू मैकिंटायर
गुंथर (c) vs सीएम पंक – वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप मैच
वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन गुंथर और सीएम पंक के बीच एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला। पंक ने मैच में दौरान गुंथर को काफी कड़ी टक्कर दी, लेकिन ‘रिंग जनरल’ ने अपने चॉप्स और स्लैप्स से मैच पर पकड़ बनाये रखी। पंक ने शार्पशूटर की मदद से गुंथर को कमज़ोर करने की कोशिश की लेकिन उनके पावरबॉम्ब के सामने पंक की एक न चली।
मैच का टर्निंग पॉइंट तब आया, जब गुंथर एनाउंसर टेबल पर पोज़ मार रहे थे और उसी का फायदा उठाकर पंक ने टेबल में उन्हें ‘क्रैश’ कर दिया। गुंथर को इसके बाद दो लगातार ‘गो टू स्लीप’ देकर पंक ने जीत हासिल की और चैंपियन बने।
विजेता: सीएम पंक (वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन)
सीएम पंक (c) vs सेथ रॉलिंस – वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप मैच
सीएम पंक का वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन बनने का जश्न ज्यादा देर तक नहीं चला और मिस्टर ‘मनी इन द मैच’ सेथ रॉलिंस कैश-इन के लिए आये। हालाँकि सेथ रॉलिंस क्रच के सहारे पॉल हेमन के साथ आये थे लेकिन रिंग के पास आते ही उन्होंने अपना क्रच फेंका और पंक के ऊपर ब्रीफ़केस से लगातार हमला किया। इसके बाद मैच ऑफिसियल हुआ और पंक की स्थिति का फायदा उठाकर रॉलिंस ने ब्लैकआउट मूव लगाया और जीत के साथ नए वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन बने।
विजेता: सेथ रॉलिंस (वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन)
गुंथर और सीएम पंक के मैच में कौन जीता?
सीएम पंक ने गुंथर को मेन इवेंट में हराकर 12 साल के बाद WWE वर्ल्ड टाइटल जीता।
WWE SummerSlam 2025 नाइट 2 भारत में कब होगा?
WWE SummerSlam 2025 नाइट 2 भारत में 3 अगस्त (रविवार) को आयोजित किया जाएगा।
भारत में WWE SummerSlam 2025 नाइट 2 कहां देखें?
भारत में SummerSlam 2025 नाइट 2 का सीधा प्रसारण सुबह 3:30 बजे से शुरू होगा। अगर भारत में इस इवेंट के स्ट्रीमिंग की बात करें, तो इसका सीधा प्रसारण नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा।
- IND vs SA 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, तीसरे वनडे के बाद
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, तीसरा वनडे मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, दूसरा वनडे मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- WPL 2026 के ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पांच चौंकाने वाले नाम
- WPL 2026 के ऑक्शन में बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
- महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट