WWE SummerSlam 2025 नाइट 2 रिजल्ट्स और विजेता: कोडी रोड्स ने जॉन सीना को दिया बड़ा झटका, ब्रॉक लेसनर ने वापसी कर मचाया तहलका

WWE SummerSlam 2025 के दूसरे दिन भी काफी शानदार मुकाबले और चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली।
WWE SummerSlam 2025 में पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मुकाबले में जॉन सीना को हराकर फिर से टाइटल अपने नाम किया।
वहीं इसी मैच के बाद ब्रॉक लेसनर ने वापसी करके फैंस को चौंका दिया। दूसरी तरफ WWE विमेंस इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच में बेकी लिंच ने लायरा वलकिरिया को नो डिसक्वॉलिफिकेशन, नो काउंट-आउट और लास्ट चांस मैच में हराया।
आइये देखते हैं SummerSlam 2025 के दूसरे दिन कौन से मुकाबले हुए और उनका क्या परिणाम रहा:
SummerSlam 2025 नाइट 2 रिजल्ट्स-
नेओमी (c) vs इवो स्काई vs रिया रिप्ले – विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच
समरस्लैम के दूसरे दिन की शुरुआत से पहले WWE के CCO ट्रिपल एच ने फैंस का जबरदस्त स्वागत किया। इसके बाद पहले मैच में नेओमी ने इवो स्काई और रिया रिप्ले के खिलाफ अपने टाइटल का बचाव किया। मैच की शुरुआत में स्काई और रिप्ले ने टीम बनाकर नेओमी को बाहर भेजा लेकिन उसके बाद असली ट्रिपल थ्रेट मैच शुरू हुआ।
तीनों सुपरस्टार ने रिंग में जबरदस्त प्रदर्शन किया और एक के बाद एक बेहतरीन मूव लगाए। मैच के बीच में इवो स्काई ने क्रॉसफेस की मदद से रिप्ले को हराना चाहा लेकिन सही समय पर नेओमी ने आकर पिन होने से रोका।
मैच के अंत में रिप्ले ने Riptide की मदद से नेओमी को हराने की कोशिश की लेकिन स्काई ने उसे असफल कर दिया। स्काई ने सनसेट फ्लिप पावरबॉम्ब की मदद से रिप्ले को फ्लोर पर भेजा लेकिन बदले में उन्हें भी रिप्ले ने Riptide दिया। अंत में नेओमी ने रिप्ले को रोल करके चौंकाने वाली जीत हासिल की।
विजेता: नेओमी
WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सिक्स-पैक टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच
समरस्लैम 2025 के दूसरे दिन WWE इतिहास के सबसे शानदार TLC मैच में से एक देखा गया। टैग टीम चैंपियन द वायट सिक्स, एंड्राडे और रे फीनिक्स, #DIY, फ़्रैक्जियम, मोटर सिटी मशीन गन्स और द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच एक बेहतरीन मुकाबला हुआ। TLC मैच होने के कारण शुरू से मुकाबला काफी रोचक था और सभी टैग टीम ने मैच पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश की।
मैच के आखिरी लम्हों में एंड्राडे और रे फीनिक्स ने लगभग टाइटल पर कब्ज़ा कर ही लिया था लेकिन डेक्सटर लुमिस ने अपने साथी जो गेसी की मदद से फीनिक्स को सुप्लेक्स पावरबॉम्ब लगाया और इसके बाद गेसी ने लैडर से ऊपर चढ़कर टाइटल बेल्ट हासिल किया और वायट सिक्स ने अपने खिताब का बचाव किया।
विजेता: द वायट सिक्स
बेकी लिंच (c) vs लायरा वलकिरिया – WWE विमेंस इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच
बेकी लिंच और लायरा वलकिरिया के बीच एक बेहद जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जो नो डिसक्वालिफिकेशन, नो काउंट आउट और वलकिरिया के लिए लास्ट चांस मैच था। मैच की शुरुआत से ही दोनों सुपरस्टार ने एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया था। रिंग के अंदर और रिंग के बाहर, दोनों जगह लिंच और वलकिरिया के बीच टक्कर देखने को मिली। मैच में केंडो स्टिक, क्रोबार, चेयर और स्टीलस्टेप का भी काफी इस्तेमाल हुआ।
मैच के आखिरी लम्हों में बेकी लिंच ने जैसे ही वलकिरिया के ऊपर क्रोबार से हमला करना चाहा तभी बेली ने आकर उन्हें रोका। लिंच ने बेली को वलकिरिया के ऊपर हमला करने को कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया और उसके बाद बेली ने लिंच पर अपने लगातार पंच से अटैक किया। हालाँकि इन सब के बाद लिंच ने रिंग में वलकिरिया को Manhandle Slam की मदद से हराया और अपने खिताब का बचाव किया।
विजेता: बेकी लिंच
सोलो सिकोआ (c) vs जेकब फाटू – यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए स्टील केज मैच
ब्लडलाइन सागा में समरस्लैम 2025 में एक और मुकाबला देखने को मिला और यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए चैंपियन सोलो सिकोआ का सामना स्टील केज मैच में जेकब फाटू के खिलाफ हुआ।
मैच की शुरुआत से ही दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली और काफी बेहतरीन लम्हे भी मैच के दौरान देखने को मिले। मैच में एक समय फाटू काफी ज्यादा कंट्रोल में थे लेकिन रिंग के बाहर टाला टोंगा, टोंगा लोआ और जेसी मटियो ने आकर सोलो सिकोआ के पक्ष में मैच को करने की कोशिश की।
जिमी उसो ने एकदम से आकर जेसी और लोआ को किक लगाया लेकिन टाला टोंगा ने ऊपर पीछे से हमला किया और उन्हें स्टीलस्टेप में दे मारा। इसके बाद टाला ने केज के ऊपर चढ़कर जेकब फाटू को हैंडकफ कर दिया, हालाँकि फाटू ने उसे तोड़कर सबको चौंकाया और सिकोआ को वापस रिंग में लेकर आये।
अंत में सिकोआ ने रिंग से निकलने की कोशिश की लेकिन फाटू ने उन्हें फिर से रोका। हालाँकि टाला टोंगा ने केज का दरवाजा सिकोआ और फाटू के ऊपर दे मारा, जिसमें फाटू को ज्यादा नुकसान हुआ और सिकोआ इतने में रिंग से बाहर आ गए और जीत के साथ अपने खिताब की रक्षा की।
विजेता: सोलो सिकोआ
डोमिनिक मिस्टेरियो (c) vs एजे स्टाइल्स – WWE इंटरकांटिनेंटल टाइटल मैच
समरस्लैम 2025 के इंटरकांटिनेंटल मैच में एजे स्टाइल्स ने डोमिनिक मिस्टेरियो को जबरदस्त टक्कर दी, लेकिन इसके बावजूद इन सब से ऊपर उठकर मिस्टेरियो ने गलत तरीकों से जीत हासिल की और अपने टाइटल की रक्षा भी की। मैच की शुरुआत में डोमिनिक ने पकड़ बनाने की कोशिश की लेकिन थोड़ी देर बार स्टाइल्स ने अपना जलवा दिखाना शुरू किया। स्टाइल्स ने डोमिनिक को Ushigoroshi और पेले किक लगाया।
इसके बाद डोमिनिक ने Michinoku Driver और Three Amigos की मदद से स्टाइल को मात देना चाहा लेकिन स्टाइल्स ने अपना बचाव किया। स्टाइल्स ने इसके बाद Calf Killer की मदद से जीत हासिल करने की कोशिश की लेकिन डोमिनिक ने खुद को किसी तरह हार से बचाया।
हालांकि, इसके बाद डोमिनिक ने बेईमानी का सहारा लिया और एडी गरेरो के स्टाइल में रेफरी को मात देकर उन्होंने स्टाइल्स को चेयर थमा दिया और खुद ऐसे गिरे जैसे उन्हें सिर में चोट लगी हो। हालाँकि स्टाइल्स ने भी गिरते हुए खुद को डिसक्वालिफिकेशन से बचाया।
मैच के अंत स्टाइल्स ने गलती ने रेफरी पर अटैक कर दिया जिसका फायदा डोमिनिक ने उठाया और अपने बूट से स्टाइल्स पर हमला लिया। इसके बाद फ्रॉग स्प्लैश की मदद से उन्होंने जीत हासिल की।
विजेता: डोमिनिक मिस्टेरियो
जॉन सीना (c) vs कोडी रोड्स – अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट फाइट
WrestleMania 41 में मिली हार का बदला आख़िरकार कोडी रोड्स ने समरस्लैम में लिया और जॉन सीना को हराकर फिर से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन गए। यह मुकाबला एक स्ट्रीट फाइट था और फैंस को इस मैच में सब कुछ देखने को मिला जो इस तरह के मैच में उम्मीद की जा सकती है। मैच शुरू होने से पहले जॉन सीना ने रोड्स को गले लगाया और अपने हील अवतार से भी बाहर आये।
इसके बाद धमाकेदार मुकाबला शुरू हुआ और सीना ने रोड्स को स्टीलस्टेप में दे मारा। इसके बाद सीना ने क्रच से रोड्स पर हमला किया और स्टीलस्टेप भी उठाकर मारा। बदले में रोड्स ने चेयर शॉट्स से सीना को जवाब दिया। दोनों सुपरस्टार के बीच जबरदस्त स्ट्रीट फाइट देखने को मिली और इस दौरान सीना ने स्पेनिश एनाउंसर टेबल पर रोड्स को AA भी दिया।
इसके बाद जॉन सीना ने मैच में रोड्स को हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी और लगातार उनके ऊपर हमला किया। हालाँकि रोड्स ने हार नहीं मानी और सीना पर जवाबी हमला किया। रोड्स ने स्टील टर्नबकल बार से दो बार सीना पर अटैक किया लेकिन सीना ने हार नहीं मानी। सीना ने स्लीपर होल्ड से खुद को बचाकर रोड्स को फिर से AA दिया लेकिन रोड्स ने भी हार नहीं मानी।
मैच के अंत में सीना ने टेबल के ऊपर रोड्स को AA मारने की कोशिश की लेकिन रोड्स ने Avalanche Cody Cutter की मदद से सीना पर उल्टा हमला किया और फिर लगातार तीन Cross Rhodes की मदद से जीत हासिल कर फिर से चैंपियन बने। मैच के बाद सीना ने रोड्स को टाइटल थमाया और अपने पुराने स्टाइल में उनका हाथ भी उठाया।

इसके बाद अचानक से एक एंट्री म्यूजिक सुनने को मिला और ‘बीस्ट’ ब्रॉक लेसनर की चौंकाने वाली वापसी हुई। उन्होंने रिंग में आकर जॉन सीना को F5 दिया और इसके साथ ही WWE के इस दो दिन के मेगा इवेंट का अंत हुआ।
विजेता: कोडी रोड्स
कोडी रोड्स और जॉन सीना के मैच में कौन जीता?
WrestleMania 41 में मिली हार का बदला आख़िरकार कोडी रोड्स ने समरस्लैम में लिया और जॉन सीना को हराकर फिर से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन गए
WWE SummerSlam 2025 नाइट 2 में किसकी वापसी हुई?
WWE SummerSlam 2025 नाइट 2 में ‘बीस्ट’ ब्रॉक लेसनर की चौंकाने वाली वापसी हुई।
ब्रॉक लेसनर ने WWE SummerSlam 2025 में किसके ऊपर हमला किया?
WWE SummerSlam 2025 नाइट 2 में ‘बीस्ट’ ब्रॉक लेसनर ने चौंकाने वाली वापसी कर जॉन सीना पर हमला कर दिया।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- IND vs SA 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, तीसरे वनडे के बाद
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, तीसरा वनडे मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, दूसरा वनडे मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- WPL 2026 के ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पांच चौंकाने वाले नाम
- WPL 2026 के ऑक्शन में बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
- महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट