IPL 2024: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की पूरी लिस्ट, PBKS vs RCB मैच के बाद

बेंगलुरु के हाथों हारने के बाद पंजाब किंग्स इस सीजन से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है।
आईपीएल (IPL 2024) का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच (PBKS vs RCB) धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 60 रनों से जीत हासिल हुई। बता दें कि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन 12 मैचों में 5वीं जीत हासिल की है, जबकि पंजाब किंग्स को 12 मैचों में आठवीं बार हार झेलनी पड़ी है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली (47 गेंदों पर 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 92 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि, विराट कोहली आईपीएल में 18वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं।
धर्मशाला में खेले गए पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 241 रन बनाए। उनकी ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 47 गेंदों 92 रन और रजत पाटीदार ने 23 गेंदों पर 55 रन बनाए। 242 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 17 ओवरों 181 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और उसे 60 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद अब वह आधिकारिक रूप से आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर हो गए हैं।
IPL 2024: PBKS vs RCB मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप लिस्ट:

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुकाबले के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली 634 रनों के साथ आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा, चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ 541 रनों के साथ दूसरे स्थान पर, सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रैविस हेड 533 रनों के साथ तीसरे स्थान पर, राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन 471 रनों के साथ चौथे स्थान पर और कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन 461 रनों के साथ 5वें स्थान पर हैं।
IPL 2024: PBKS vs RCB मुकाबले के बाद पर्पल कैप लिस्ट:

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुकाबले के बाद आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल 20 विकेटों के साथ पहले स्थान पर, मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 18 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर, कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती 16 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर, पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 16 विकेटों के साथ चौथे स्थान पर और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार 15 विकेटों के साथ 5वें स्थान पर हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- IND vs ENG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- ENG vs IND Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी