PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 66 तक
तेलुगु टाइटंस की करीबी जीत और दबंग दिल्ली-गुजरात जायंट्स मैच रोमांचक अंदाज में टाई।
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन (PKL 11) में 20 नवंबर को दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच दबंग दिल्ली और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया, जो बेहद रोमांचक रहा और अंत में 39-39 से टाई रहा। दूसरा मैच भी काफी नज़दीकी रहा और तेलुगु टाइटंस ने यू मुम्बा को 31-29 से हराया। जीत के साथ तेलुगु टाइटंस की टीम अंक तालिका में सातवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।
पहले मैच में दबंग दिल्ली की तरफ से कप्तान आशु मलिक ने एक और सुपर 10 लगाते हुए 11 रेड पॉइंट लिए, वहीं टीम में वापसी करने वाले नवीन कुमार ने 9 रेड पॉइंट लिए। गुजरात जायंट्स की तरफ से सब्स्टियूट के तौर पर मैच में आये प्रतीक दहिया ने सबको चौंकाया और 20 रेड पॉइंट लेकर अकेले दिल्ली की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। डिफेंस में आज दोनों टीम की तरफ से एक भी हाई 5 नहीं लगा और सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट गुजरात के जीतेंदर यादव ने लिए।
दूसरे मैच में तेलुगु टाइटंस के आशीष नरवाल ने बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए मैच में 8 पॉइंट लिए, जिसमें 5 रेड और 3 टैकल पॉइंट शामिल थे। डिफेंस में लेफ्ट कवर अजित पवार और राइट कवर सागर ने 4-4 टैकल पॉइंट लिए। यू मुम्बा की तरफ से अजीत चव्हाण आज एक भी पॉइंट नहीं ले सके और उन्हें 24वें मिनट में सब्स्टीट्यूट होना पड़ा। सब्स्टियूट के तौर पर आये ऑलराउंडर रोहित राघव ने मैच में 8 पॉइंट लिए, जिसमें 7 रेड और 1 टैकल पॉइंट था। मंजीत ने भी 7 रेड पॉइंट लिए, वहीं कप्तान सुनील कुमार के नाम 4 टैकल पॉइंट रहे।
PKL 11 पॉइंट्स टेबल:
पीकेएल 11 अंक तालिका में हरियाणा स्टीलर्स टॉप पर कायम है, वहीं आज के हार के बावजूद यू मुम्बा की टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है। तेलुगु टाइटंस की टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गई है, वहीं मैच टाई होने के बाद दबंग दिल्ली एक स्थान के नुकसान से अब सातवें स्थान पर है। गुजरात जायंट्स को मैच टाई होने का फायदा हुआ और अब वह 11 मैच में 2 जीत और 15 पॉइंट के साथ एक स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर हैं।
ग्रीन बैंड की रेस में आशु मलिक की टॉप पर वापसी
रेडर्स की लिस्ट में आशु मलिक 12 मैच में 139 पॉइंट के साथ फिर से टॉप पर पहुंच गए हैं, वहीं पटना पाइरेट्स के देवांक 11 मैच में 131 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देशवाल 10 मैच में 108 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर हैं, वहीं यू मुम्बा के अजीत चव्हाण 12 मैच में 101 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं। पवन सहरावत 9 मैच में 92 पॉइंट के साथ पांचवें स्थान पर कायम हैं।
1. आशु मलिक (दबंग दिल्ली) – 139 पॉइंट्स
2. देवांक (पटना पाइरेट्स) – 131 पॉइंट्स
3. अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) – 108 पॉइंट्स
4. अजीत चव्हाण (यू मुम्बा) – 101 पॉइंट्स
5. पवन सहरावत (तेलुगु टाइटंस) – 92 पॉइंट्स
ऑरेंज बैंड की रेस में टॉप पर कौन?
टॉप डिफेंडर की रेस में पुनेरी पलटन के गौरव खत्री 11 मैच में 43 पॉइंट के साथ टॉप पर बने हुए हैं, वहीं बेंगलुरु बुल्स के नितिन रावल 12 मैच में 43 पॉइंट के साथ ही संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। हरियाणा स्टीलर्स के मोहम्मदरजा शादलू 11 मैच में 40 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। तमिल थलाइवाज के नितेश कुमार 11 मैच में 37 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं, वहीं हरियाणा स्टीलर्स के राहुल सेतपाल 11 मैच में 36 पॉइंट के साथ पांचवें स्थान पर कायम हैं।
1. गौरव खत्री (पुनेरी पलटन) – 43 पॉइंट्स
2. नितिन रावल (बेंगलुरु बुल्स) – 43 पॉइंट्स
3. मोहम्मदरजा शादलू (हरियाणा स्टीलर्स) – 40 पॉइंट्स
4. नितेश कुमार (तमिल थलाइवाज) – 37 पॉइंट्स
5. राहुल सेतपाल (हरियाणा स्टीलर्स) – 36 पॉइंट्स
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, दोनों एलिमिनेटर के बाद
- PKL 11 दूसरा एलिमिनेटर: पटना पाइरेट्स vs यू मुम्बा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 पहला एलिमिनेटर: यूपी योद्धा vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, लीग स्टेज के बाद
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, एक स्पॉट के लिए दो टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11: टॉप तीन खिलाड़ी जो MVP अवॉर्ड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: देवांक ने हरियाणा स्टीलर्स को दी खुली चुनौती, अंपायरों के ऊपर भी साधा निशाना [Exclusive]