Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 12 के शेड्यूल में Asia Cup 2025 के कारण हुआ फेरबदल, लीग शुरु होने से पहले ही फैंस के लिए बड़ा झटका

Nishant has been part of Khel Now since November 2024, covering Cricket and Kabaddi on the Hindi desk.
Published at :August 2, 2025 at 3:00 PM
Modified at :August 2, 2025 at 3:00 PM
PKL 12 के शेड्यूल में Asia Cup 2025 के कारण हुआ फेरबदल, लीग शुरु होने से पहले ही फैंस के लिए बड़ा झटका

वाइजैग से शुरु होगा PKL 12 का कारवां।

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन (PKL 12) के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। लीग की शुरुआत 29 अगस्त को वाइज़ैग में तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबले से होगी। इस बार लीग के मैच चार शहरों में आयोजित किये जाएंगे।

सात साल के बाद PKL की वाइज़ैग में वापसी हुई है, जहां 14 दिन में 28 मैच खेले जाएंगे। उसके बाद लीग का अगला वेन्यू जयपुर का सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम होगा। आयोजकों ने पीकेएल सीजन 12 का शेड्यूल ऐसे बनाया है, जिससे उसके मैच एशिया कप 2025 के मैच के साथ क्लैश न करें। एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितम्बर तक किया जाएगा।

IND vs PAK के कारण 14 सितम्बर को PKL मैच नहीं

Asia Cup 2025, India celebrate after winning against Pakistan at ICC Champions Trophy 2025, IND vs PAK, ICC Champions Trophy 2025
DUBAI, UNITED ARAB EMIRATES – FEBRUARY 23: Virat Kohli of India celebrates following the team’s victory in the ICC Champions Trophy 2025 match between Pakistan and India at Dubai International Cricket Stadium on February 23, 2025 in Dubai, United Arab Emirates. (Photo by Alex Davidson-ICC/ICC via Getty Images)

PKL के 12वें सीजन का पहला ब्रेक 14 सितम्बर को होगा, क्योंकि उस दिन एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है। इसके बाद PKL 12 का अगला ब्रेक 21 सितम्बर को रहेगा, क्योंकि उस दिन फिर से सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो सकता है।

इसके बाद 24 और 26 सितम्बर को भी ब्रेक रहेगा, जहां सुपर 4 में भारतीय टीम के दो और मुकाबले होंगे। इसके बाद टूर्नामेंट का आखिरी ब्रेक 28 सितम्बर को होगा, जिस दिन एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 2023 में खेले गए पिछले एशिया कप में भारतीय टीम विजेता रही थी और वह 50 ओवर फॉर्मेट में खेला गया था।

एशिया कप पर संशय बरकरार

हालांकि, PKL के आयोजकों ने टूर्नामेंट के बीच में ब्रेक तो लिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर चल रहे अटकलों के बीच एशिया कप के आयोजन को लेकर संशय बरकरार है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ चल रहे राजनितिक तनाव को लेकर ऐसी उम्मीद है कि भारतीय टीम इन दोनों टीमों के खिलाफ नहीं खेलेगी।

अभी इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था, जिसके कारण पाकिस्तान को सीधे फाइनल में जगह मिल गई थी। आने वाले समय में ही पता चलेगा कि एशिया कप को लेकर बीसीसीआई क्या फैसला लेती है। हालांकि, इसके कारण मिले ब्रेक की वजह से PKL के खिलाड़ियों को काफी राहत मिलेगी।

PKL 12 के आखिरी दो लेग का आयोजन चेन्नई और दिल्ली में होगा

PKL 12 का तीसरा लेग जयपुर से चेन्नई की तरफ शिफ्ट होगा, जिसे कबड्डी का जन्मस्थान भी कहा जाता है। उसके बाद लीग का आखिर फेज़ दिल्ली में खेला जाएगा। कबड्डी फैंस PKL 12 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

PKL 12 के पहले मैच में पवन सहरावत अपनी पुरानी टीम तमिल थलाइवाज में वापसी करेंगे। पिछले दो सीजन से पवन तेलुगु टाइटंस की टीम का हिस्सा थे और इस बार टाइटंस के फैंस को उन्हें दूसरी टीम की तरफ से खेलते हुए देखना काफी मुश्किल होगा।

पीकेएल 12 कब शुरू होगा?

प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का आगाज शुक्रवार, 29 अगस्त से होगा।

पीकेएल 12 की मेजबानी कौन से शहर करेंगे?

वाइजैग, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली पीकेएल सीजन 12 की मेजबानी करेंगे।

पीकेएल के डिफेंडिंग चैंपियन कौन हैं?

हरियाणा स्टीलर्स पीकेएल की डिफेंडिंग चैंपियन है। उन्होंने पटना पाइरेट्स को हराकर सीजन 11 में अपना पहला खिताब जीता था।

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.

Nishant
Nishant

As a sports lover since childhood, Nishant has been writing about sports since 2015, mainly cricket and kabaddi. As a cricket fan, I love writing about interesting stats. Also covered Olympics, Asian Games, Commonwealth Games & Pro Kabaddi League.

Latest News
Advertisement