PKL 12 के शेड्यूल में Asia Cup 2025 के कारण हुआ फेरबदल, लीग शुरु होने से पहले ही फैंस के लिए बड़ा झटका

वाइजैग से शुरु होगा PKL 12 का कारवां।
प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन (PKL 12) के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। लीग की शुरुआत 29 अगस्त को वाइज़ैग में तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबले से होगी। इस बार लीग के मैच चार शहरों में आयोजित किये जाएंगे।
सात साल के बाद PKL की वाइज़ैग में वापसी हुई है, जहां 14 दिन में 28 मैच खेले जाएंगे। उसके बाद लीग का अगला वेन्यू जयपुर का सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम होगा। आयोजकों ने पीकेएल सीजन 12 का शेड्यूल ऐसे बनाया है, जिससे उसके मैच एशिया कप 2025 के मैच के साथ क्लैश न करें। एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितम्बर तक किया जाएगा।
IND vs PAK के कारण 14 सितम्बर को PKL मैच नहीं

PKL के 12वें सीजन का पहला ब्रेक 14 सितम्बर को होगा, क्योंकि उस दिन एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है। इसके बाद PKL 12 का अगला ब्रेक 21 सितम्बर को रहेगा, क्योंकि उस दिन फिर से सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो सकता है।
इसके बाद 24 और 26 सितम्बर को भी ब्रेक रहेगा, जहां सुपर 4 में भारतीय टीम के दो और मुकाबले होंगे। इसके बाद टूर्नामेंट का आखिरी ब्रेक 28 सितम्बर को होगा, जिस दिन एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 2023 में खेले गए पिछले एशिया कप में भारतीय टीम विजेता रही थी और वह 50 ओवर फॉर्मेट में खेला गया था।
एशिया कप पर संशय बरकरार
हालांकि, PKL के आयोजकों ने टूर्नामेंट के बीच में ब्रेक तो लिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर चल रहे अटकलों के बीच एशिया कप के आयोजन को लेकर संशय बरकरार है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ चल रहे राजनितिक तनाव को लेकर ऐसी उम्मीद है कि भारतीय टीम इन दोनों टीमों के खिलाफ नहीं खेलेगी।
अभी इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था, जिसके कारण पाकिस्तान को सीधे फाइनल में जगह मिल गई थी। आने वाले समय में ही पता चलेगा कि एशिया कप को लेकर बीसीसीआई क्या फैसला लेती है। हालांकि, इसके कारण मिले ब्रेक की वजह से PKL के खिलाड़ियों को काफी राहत मिलेगी।
PKL 12 के आखिरी दो लेग का आयोजन चेन्नई और दिल्ली में होगा
PKL 12 का तीसरा लेग जयपुर से चेन्नई की तरफ शिफ्ट होगा, जिसे कबड्डी का जन्मस्थान भी कहा जाता है। उसके बाद लीग का आखिर फेज़ दिल्ली में खेला जाएगा। कबड्डी फैंस PKL 12 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
PKL 12 के पहले मैच में पवन सहरावत अपनी पुरानी टीम तमिल थलाइवाज में वापसी करेंगे। पिछले दो सीजन से पवन तेलुगु टाइटंस की टीम का हिस्सा थे और इस बार टाइटंस के फैंस को उन्हें दूसरी टीम की तरफ से खेलते हुए देखना काफी मुश्किल होगा।
पीकेएल 12 कब शुरू होगा?
प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का आगाज शुक्रवार, 29 अगस्त से होगा।
पीकेएल 12 की मेजबानी कौन से शहर करेंगे?
वाइजैग, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली पीकेएल सीजन 12 की मेजबानी करेंगे।
पीकेएल के डिफेंडिंग चैंपियन कौन हैं?
हरियाणा स्टीलर्स पीकेएल की डिफेंडिंग चैंपियन है। उन्होंने पटना पाइरेट्स को हराकर सीजन 11 में अपना पहला खिताब जीता था।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी