PKL 12: टॉप पांच ऑलराउंडर्स जिनपर रहेगी सबकी निगाहें

PKL 12 में एक से बढ़कर एक ऑलराउंडर खेलते हुए नजर आएंगे।
प्रो कबड्डी लीग में सीजन दर सीजन ऑलराउंडर खिलाड़ियों का कद बढ़ा है। यह केवल कबड्डी ही नहीं बल्कि अन्य खेलों और क्षेत्रों में भी काफी आम विचारधारा रही है कि मल्टी-टास्किंग करने वालों का महत्व दूसरों से अधिक होता है। PKL में भी बड़े-बड़े धुरंधर ऑलराउंडर खिलाड़ी आए, जिन्होंने रेडिंग के साथ-साथ डिफेंस में भी बढ़िया प्रदर्शन किया।
ऑलराउंडर खिलाड़ियों का महत्व इसी से पता चल जाता है कि PKL 12 के ऑक्शन में सबसे महंगा प्लेयर एक ऑलराउंडर ही था। तो आइए उन पांच ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जिनपर PKL 12 में सबकी नजर टिकी रहेंगी।
5. विजय मलिक

एक समय ऐसा लगने लगा था कि विजय मलिक के करियर का डाउनफॉल हो रहा है। लेकिन 11वें सीजन में उन्होंने तेलुगू टाइटंस को कई बार अकेले दम पर जीत दिलाई थी। विशेष रूप से उनका रेडिंग में नया अवतार देखने को मिला, पूरे सीजन में उन्होंने 172 रेड पॉइंट्स बटोरे। ऑक्शन में टाइटंस ने विजय मलिक पर FBM कार्ड खेलकर 51.5 लाख रुपये में खरीदा।
विजय टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक होंगे, इसलिए उनपर टाइटंस के फैंस के साथ-साथ मैनेजमेंट की नजरें भी टिकी होंगी।
4. आमिरमोहम्मद जफरदानेश
ईरानी खिलाड़ियों का प्रो कबड्डी लीग में शुरू से दबदबा रहा है। पिछले कुछ सीजन से मोहम्मदरेजा शादलू इस लेगेसी को आगे बढ़ाते आए हैं, लेकिन अब इस लिस्ट में आमिरमोहम्मद जफरदानेश का भी नाम जुड़ गया है।
अपने पहले ही सीजन में उन्होंने 141 रेड पॉइंट्स बटोर लिए थे। वहीं 11वें सीजन में उनके रेड पॉइंट्स की संख्या तो कम हुई, लेकिन इसकी भरपाई उन्होंने डिफेंस में की।
जफरदानेश के पास फुर्ती है और 12वें सीजन में उनके पास दो सीजन का अनुभव भी होगा। वो दो सीजन में यू मुम्बा टीम को अच्छे से समझ चुके होंगे, ऐसे में वो यू मुम्बा के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
3. असलम इनामदार
असलम इनामदार प्रो कबड्डी लीग में ना केवल एक बेहतरीन कप्तान साबित हुए हैं, बल्कि धीरे-धीरे दिग्गज ऑलराउंडर्स में से एक बनते जा रहे हैं। अब तक 70 मैचों के PKL करियर में उनके नाम 480 रेड पॉइंट्स और 65 टैकल पॉइंट्स हैं। पुनेरी पलटन ने उन्हें FBM कार्ड खेलकर 1.15 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
असलम इनामदार की कप्तानी में ही पुनेरी पलटन ने पहली बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीता था। उससे पिछला सीजन भी उनकी कप्तानी में पुणे ने फाइनल खेला था। वो 12वें सीजन में एक बार फिर उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।
2. मोहम्मदरेजा शादलू

मोहम्मदरेजा शादलू पर पिछले तीनों सीजन के ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा बोली लगी है। इस बार गुजरात जायंट्स ने उन्हें 2.23 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। सीजन 11 में उन्होंने 82 टैकल पॉइंट्स और 57 रेड पॉइंट्स बटोरते हुए हरियाणा स्टीलर्स को चैंपियन बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया था।
शादलू की फुर्ती और उनकी गेम को समझना उनकी सबसे बड़ी ताकत है। हर कोई टीम ऐसा खिलाड़ी अपने स्क्वाड में चाहेगी, क्योंकि शादलू कहीं से भी मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं। इस बार गुजरात जायंट्स भी उनसे जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी।
1. पवन सहरावत

पवन सहरावत पर ऑक्शन में लगी बोली करोड़ों में जाती थी, लेकिन इस बार तमिल थलाइवाज ने उन्हें सिर्फ 59.5 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। पवन पिछले सीजन में सारे मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन सीजन 10 में उन्होंने रेडिंग के साथ-साथ डिफेंस में भी काफी योगदान दिया था।
पवन इस बार PKL इतिहास में 1500 रेड पॉइंट्स वाले क्लब में शामिल हो सकते हैं, जिसमें अभी सिर्फ परदीप नरवाल और मनिंदर सिंह ही शामिल हैं। पवन 2022 में भी तमिल थलाइवाज का हिस्सा थे, लेकिन चोट के कारण सिर्फ एक ही मैच खेल पाए थे। इस बार देखना दिलचस्प होगा कि वो थलाइवाज को ऊंचे मुकाम तक ले जा पाते हैं या नहीं।
पीकेएल 12 कब शुरू होगा?
प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का आगाज शुक्रवार, 29 अगस्त से होगा।
पीकेएल 12 की मेजबानी कौन से शहर करेंगे?
वाइजैग, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली पीकेएल सीजन 12 की मेजबानी करेंगे।
पीकेएल के डिफेंडिंग चैंपियन कौन हैं?
हरियाणा स्टीलर्स पीकेएल की डिफेंडिंग चैंपियन है। उन्होंने पटना पाइरेट्स को हराकर सीजन 11 में अपना पहला खिताब जीता था।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी