PKL 12: टॉप पांच रेडर्स जिनपर रहेगी सबकी निगाहें

PKL 12 में ये पांच बेहतरीन रेडर कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं।
प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन (PKL 12) के लिए कबड्डी फैंस के भीतर गजब का उत्साह है, जो 29 अगस्त से शुरू होने वाला है। कुछ सप्ताह पहले जब ऑक्शन हुआ तो कई दिग्गज खिलाड़ियों की टीम बदलती देखी गई। जैसे फजल अत्राचली इस बार दबंग दिल्ली के लिए डेब्यू करेंगे, वहीं अर्जुन देशवाल तमिल थलाइवाज के लिए खेलेंगे।
प्रो कबड्डी लीग के पिछले 7 सीजन में ऐसा कभी नहीं हुआ, जब सीजन के टॉप रेडर के पॉइंट्स की संख्या 250 से नीचे गई हो। बारहवें सीजन में भी रेडर्स का बोलबाला रहने की उम्मीद है। इस सीजन अर्जुन देशवाल और नवीन कुमार जैसे टॉप रेडर्स से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
तो आइए इस आर्टिकल में उन पांच रेडर्स पर नजर डालते हैं, जिनपर PKL 12 में सबकी नजर टिकी रहेंगी।
5. मनिंदर सिंह

मनिंदर सिंह उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जो प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में खेले और अब भी लीग का हिस्सा बने हुए हैं। सात सीजन बंगाल वॉरियर्स में बिताने के बाद इस साल ऑक्शन में उन्हें पटना ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। एक दिग्गज होते हुए भी मनिंदर पर इतनी कम बोली लगने का कारण उनका हालिया प्रदर्शन है।
11वें सीजन में मनिंदर सिंह सिर्फ 100 रेड पॉइंट्स अर्जित कर पाए थे। PKL 12 शायद उनके पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका भी हो सकता है।
आगामी सीजन में पटना और खुद मनिंदर के फैंस उनसे बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे, नहीं तो उन्हें भी अगली बार परदीप नरवाल की तरह मजबूरन रिटायरमेंट की घोषणा करनी पड़ सकती है।
4. आशु मलिक

आशु मलिक ने पिछले दो सीजन में साबित कर दिखाया है कि वह ना केवल कप्तानी का भार अपने कंधों पर उठा सकते हैं, बल्कि व्यक्तिगत तौर पर भी बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं।
दसवें सीजन में उन्होंने 276 और 11वें सीजन में 262 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। सिर्फ 5 सीजन में उनका प्रो कबड्डी लीग में उनका कद इतना बढ़ गया है कि PKL 12 में उन्हें पूरी तरह दबंग दिल्ली का कप्तान बनाया गया है। आशु अपनी शानदार लय को बरकरार रख पाए तो उनकी पीकेएल के ऑलटाइम टॉप 10 रेडर्स में एंट्री तय है।
आशु अपने करियर में 730 रेड पॉइंट्स पूरे कर चुके हैं और इसी सीजन में एक हजार रेड पॉइंट्स प्राप्त करने वाले आइकॉनिक रेडरों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।
3. देवांक दलाल

देवांक दलाल वह खिलाड़ी हैं, जिन्हें 2 सीजन तक जयपुर पिंक पैंथर्स में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए थे, लेकिन 11वें सीजन में उनकी पटना पाइरेट्स में एंट्री हुई। पटना के लिए अपने डेब्यू सीजन में उन्होंने 301 रेड पॉइंट्स हासिल कर नया मुकाम हासिल किया। एक ही सीजन ने देवांक की वैल्यू इतनी बढ़ा दी कि ऑक्शन में बंगाल वॉरियर्स ने उन्हें 2.205 करोड़ रुपये में खरीदा।
देवांक का पिछले सीजन रेडिंग में 70.65 प्रतिशत सक्सेस रेट अविश्वसनीय रहा और कहीं ना कहीं उनके शानदार प्रदर्शन के कारण ही पटना ने पीकेएल 11 के फाइनल में जगह बनाई थी। वह बारहवें सीजन में बंगाल के लिए भी उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।
2. अर्जुन देशवाल

अब तक, अर्जुन देशवाल का PKL में सफर शानदार रहा है, वह जबसे जयपुर पिंक पैंथर्स में आए उनकी किसमत ही बदल गई। जयपुर के लिए ऐसा कोई सीजन नहीं रहा जब अर्जुन ने एक सीजन में 200 से कम रेड पॉइंट्स हासिल किए हों। इस बार अर्जुन जयपुर के लिए नहीं बल्कि तमिल थलाइवाज के लिए खेलेंगे, जिसने ऑक्शन में उन्हें 1.405 करोड़ रुपये में खरीदा था।
अर्जुन 114 मैचों में 1,174 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। अर्जुन आगामी सीजन में इसलिए भी चर्चा का केंद्र होंगे, क्योंकि उनपर तमिल थलाइवाज की किस्मत पलटने का भार होगा, जिसने कभी प्रो कबड्डी लीग का खिताब नहीं जीता है।
1. नवीन कुमार

नवीन कुमार के पीकेएल करियर में पहली बार होगा, जब वह दबंग दिल्ली से किसी दूसरी टीम के लिए खेलेंगे। इस बार हरियाणा स्टीलर्स ने उन्हें 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। नवीन चोट के कारण पिछले दोनों सीजन के पूरे मैच नहीं खेल पाए थे, जाहिर तौर पर उन्हें फिटनेस पर काम करने की जरूरत है।
नवीन सिर्फ 107 मैचों में 1,102 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। सीजन 8 और 9 ने नवीन को स्टार रेडर बनाया था, जिनमें उन्होंने क्रमशः 207 और 254 रेड पॉइंट्स अर्जित किए थे। चूंकि इस बार वह हरियाणा स्टीलर्स के मेन रेडर भी होंगे, इसलिए स्टीलर्स के फैंस भी उनसे कमाल के प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे।
पीकेएल 12 कब शुरू होगा?
प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का आगाज शुक्रवार, 29 अगस्त से होगा।
पीकेएल 12 की मेजबानी कौन से शहर करेंगे?
वाइजैग, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली पीकेएल सीजन 12 की मेजबानी करेंगे।
पीकेएल के डिफेंडिंग चैंपियन कौन हैं?
हरियाणा स्टीलर्स पीकेएल की डिफेंडिंग चैंपियन है। उन्होंने पटना पाइरेट्स को हराकर सीजन 11 में अपना पहला खिताब जीता था।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी