Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 12: टॉप पांच रेडर्स जिनपर रहेगी सबकी निगाहें

Neeraj has been part of Khel Now Since November 2023 covering WWE and Kabaddi.
Published at :August 28, 2025 at 2:40 PM
Modified at :August 28, 2025 at 2:56 PM
PKL 12: टॉप पांच रेडर्स जिनपर रहेगी सबकी निगाहें

PKL 12 में ये पांच बेहतरीन रेडर कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं।

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन (PKL 12) के लिए कबड्डी फैंस के भीतर गजब का उत्साह है, जो 29 अगस्त से शुरू होने वाला है। कुछ सप्ताह पहले जब ऑक्शन हुआ तो कई दिग्गज खिलाड़ियों की टीम बदलती देखी गई। जैसे फजल अत्राचली इस बार दबंग दिल्ली के लिए डेब्यू करेंगे, वहीं अर्जुन देशवाल तमिल थलाइवाज के लिए खेलेंगे।

प्रो कबड्डी लीग के पिछले 7 सीजन में ऐसा कभी नहीं हुआ, जब सीजन के टॉप रेडर के पॉइंट्स की संख्या 250 से नीचे गई हो। बारहवें सीजन में भी रेडर्स का बोलबाला रहने की उम्मीद है। इस सीजन अर्जुन देशवाल और नवीन कुमार जैसे टॉप रेडर्स से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

तो आइए इस आर्टिकल में उन पांच रेडर्स पर नजर डालते हैं, जिनपर PKL 12 में सबकी नजर टिकी रहेंगी।

5. मनिंदर सिंह

Maninder Singh
Maninder Singh in action in PKL 11 against Haryana Steelers

मनिंदर सिंह उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जो प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में खेले और अब भी लीग का हिस्सा बने हुए हैं। सात सीजन बंगाल वॉरियर्स में बिताने के बाद इस साल ऑक्शन में उन्हें पटना ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। एक दिग्गज होते हुए भी मनिंदर पर इतनी कम बोली लगने का कारण उनका हालिया प्रदर्शन है।

11वें सीजन में मनिंदर सिंह सिर्फ 100 रेड पॉइंट्स अर्जित कर पाए थे। PKL 12 शायद उनके पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका भी हो सकता है।

आगामी सीजन में पटना और खुद मनिंदर के फैंस उनसे बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे, नहीं तो उन्हें भी अगली बार परदीप नरवाल की तरह मजबूरन रिटायरमेंट की घोषणा करनी पड़ सकती है।

4. आशु मलिक

Ashu Malik in PKL 11
Ashu Malik in PKL 11

आशु मलिक ने पिछले दो सीजन में साबित कर दिखाया है कि वह ना केवल कप्तानी का भार अपने कंधों पर उठा सकते हैं, बल्कि व्यक्तिगत तौर पर भी बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं।

दसवें सीजन में उन्होंने 276 और 11वें सीजन में 262 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। सिर्फ 5 सीजन में उनका प्रो कबड्डी लीग में उनका कद इतना बढ़ गया है कि PKL 12 में उन्हें पूरी तरह दबंग दिल्ली का कप्तान बनाया गया है। आशु अपनी शानदार लय को बरकरार रख पाए तो उनकी पीकेएल के ऑलटाइम टॉप 10 रेडर्स में एंट्री तय है।

आशु अपने करियर में 730 रेड पॉइंट्स पूरे कर चुके हैं और इसी सीजन में एक हजार रेड पॉइंट्स प्राप्त करने वाले आइकॉनिक रेडरों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।

3. देवांक दलाल

PKL 12: Devank Dalal appointed Bengal Warriorz's new captain; Nitesh Kumar named defence captain
Devank Dalal appointed Bengal Warriorz’s new captain

देवांक दलाल वह खिलाड़ी हैं, जिन्हें 2 सीजन तक जयपुर पिंक पैंथर्स में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए थे, लेकिन 11वें सीजन में उनकी पटना पाइरेट्स में एंट्री हुई। पटना के लिए अपने डेब्यू सीजन में उन्होंने 301 रेड पॉइंट्स हासिल कर नया मुकाम हासिल किया। एक ही सीजन ने देवांक की वैल्यू इतनी बढ़ा दी कि ऑक्शन में बंगाल वॉरियर्स ने उन्हें 2.205 करोड़ रुपये में खरीदा।

देवांक का पिछले सीजन रेडिंग में 70.65 प्रतिशत सक्सेस रेट अविश्वसनीय रहा और कहीं ना कहीं उनके शानदार प्रदर्शन के कारण ही पटना ने पीकेएल 11 के फाइनल में जगह बनाई थी। वह बारहवें सीजन में बंगाल के लिए भी उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।

2. अर्जुन देशवाल

PKL 11: Arjun Deshwal reaches 1100 raid point milestone; Jaipur Pink Panthers beat Telugu Titans
Arjun Deshwal in action in PKL

अब तक, अर्जुन देशवाल का PKL में सफर शानदार रहा है, वह जबसे जयपुर पिंक पैंथर्स में आए उनकी किसमत ही बदल गई। जयपुर के लिए ऐसा कोई सीजन नहीं रहा जब अर्जुन ने एक सीजन में 200 से कम रेड पॉइंट्स हासिल किए हों। इस बार अर्जुन जयपुर के लिए नहीं बल्कि तमिल थलाइवाज के लिए खेलेंगे, जिसने ऑक्शन में उन्हें 1.405 करोड़ रुपये में खरीदा था।

अर्जुन 114 मैचों में 1,174 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। अर्जुन आगामी सीजन में इसलिए भी चर्चा का केंद्र होंगे, क्योंकि उनपर तमिल थलाइवाज की किस्मत पलटने का भार होगा, जिसने कभी प्रो कबड्डी लीग का खिताब नहीं जीता है।

1. नवीन कुमार

PKL 11: Naveen Kumar's Dabang Delhi move closer to playoffs with win over Telugu Titans
Naveen Kumar in action in PKL

नवीन कुमार के पीकेएल करियर में पहली बार होगा, जब वह दबंग दिल्ली से किसी दूसरी टीम के लिए खेलेंगे। इस बार हरियाणा स्टीलर्स ने उन्हें 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। नवीन चोट के कारण पिछले दोनों सीजन के पूरे मैच नहीं खेल पाए थे, जाहिर तौर पर उन्हें फिटनेस पर काम करने की जरूरत है।

नवीन सिर्फ 107 मैचों में 1,102 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। सीजन 8 और 9 ने नवीन को स्टार रेडर बनाया था, जिनमें उन्होंने क्रमशः 207 और 254 रेड पॉइंट्स अर्जित किए थे। चूंकि इस बार वह हरियाणा स्टीलर्स के मेन रेडर भी होंगे, इसलिए स्टीलर्स के फैंस भी उनसे कमाल के प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे।

पीकेएल 12 कब शुरू होगा?

प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का आगाज शुक्रवार, 29 अगस्त से होगा।

पीकेएल 12 की मेजबानी कौन से शहर करेंगे?

वाइजैग, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली पीकेएल सीजन 12 की मेजबानी करेंगे।

पीकेएल के डिफेंडिंग चैंपियन कौन हैं?

हरियाणा स्टीलर्स पीकेएल की डिफेंडिंग चैंपियन है। उन्होंने पटना पाइरेट्स को हराकर सीजन 11 में अपना पहला खिताब जीता था।

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.

Neeraj Sharma
Neeraj Sharma

Enjoy playing different kind of sports but never got a chance to thrive, Neeraj has been writing about sports since 2018. Last 7 years have been full of ups and downs but passion of sports is still in the veins and would remain forever.

Latest News
Advertisement