Khel Now logo
HomeSportsBangladesh Premier LeagueLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

IPL 2024: KKR vs RR के मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी कड़ी टक्कर

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :April 15, 2024 at 4:34 PM
Modified at :April 15, 2024 at 4:35 PM
IPL 2024: KKR vs RR के मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी कड़ी टक्कर

मंगलवार को ईडन गार्डन्स के मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच घमासान होगा।

आईपीएल (IPL 2024) के 31वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) की भिड़ंत हमें देखने को मिलेगी। ये दोनों टीमें अभी तक बढ़िया प्रदर्शन कर रही है और यही कारण है कि पाइंट्स टेबल के पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स और दूसरे पर कोलकाता नाइट राइडर्स मौजूद है। अब इस मैच से पता चलेगा की कौन सी टीम टॉप पर बनी रहेगी। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की तरफ अपना एक और कदम बढ़ाने की कोशिश करेंगी। तो चलिए इस घमासान से पहले हम आपको बताते हैं कि इस मैच में किन खिलाड़ियों के बीच में तकरार देखने को मिलेगी।

KKR vs RR के मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी जंग:

1. जोस बटलर बनाम मिचेल स्टार्क

जोस बटलर ने पिछला मैच मिस किया था, लेकिन इस मैच में उनकी वापसी की उम्मीदें हैं। इंग्लिश ओपनर अच्छी फॉर्म में हैं, उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एक मैच जिताऊ शतक भी लगाया था। हम सभी जानते हैं अगर बटलर ने शुरुआत ले ली, तो वह कितना खतरनाक साबित हो सकते हैं।

ऐसे में नजरें ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर रहेंगी, जो नई गेंद से बटलर को परेशान कर सकते हैं और उनका शिकार भी कर सकते हैं। स्टार्क ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बटलर को 5 बार आउट किया है, लेकिन यह पहली बार होगा जब ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे।

2. संजू सैमसन बनाम सुनील नरेन

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन इस सीजन बहुत जबरदस्त फॉर्म में हैं। वह महत्वपूर्ण परिस्थितियों में अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं, जिससे उनकी टीम को काफी मदद मिली है। संजू ने अभी तक 155.29 की स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए हैं। लेकिन सुनील नरेन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट लगभग आधा हो जाता है और ऐसे में ये देखने लायक भिड़ंत होगी। सैमसन और नरेन दोनों ही अच्छी फॉर्म में है, लेकिन इस बार कौन किस पर भारी पड़ता है, इस बात का पता तो मैच के दौरान ही चलेगा।

3. सुनील नरेन बनाम ट्रेंट बोल्ट

राजस्थान के खिलाफ सुनील नरेन की गेंद से जीतनी अहम भूमिका होगी, उससे भी कई ज्यादा उनकी बल्लेबाजी देखने लायक होगी। नरेन ने इस सीजन ओपनिंग करते हुए कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, लेकिन पिछले दो मैच वो कुछ खास नहीं कर पाए। मगर इस मैच में वह फिर एक बार एक प्रभावशाली पारी खेलना चाहेंगे। नरेन भले ही अच्छे फॉर्म में हो, लेकिन इस मैच में उनका मुकाबला स्विंग किंग ट्रेंट बोल्ट से होगा, जो नई गेंद से धारदार गेंदबाजी कर रहे हैं। बोल्ट ने इससे पहले भी नरेन को दो बार आउट किया है। हालांकि, इस बार क्या होगा ये देखने वाली चीज होगी।

4. श्रेयस अय्यर बनाम युजवेंद्र चहल

कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पिछले दो मैचों से लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम के लिए दो नाबाद पारियां खेली हैं। एक RCB के खिलाफ और दूसरा पिछले मैच में LSG के खिलाफ। इन दोनों पारियों के चलते अय्यर को काफी आत्मविश्वास मिला होगा और वह इस मैच में अपनी इस लय को बनाए रखना चाहेंगे।

लेकिन उनका मुकाबला स्पिन मास्टर युजवेंद्र चहल से होगा, जिनके पास इस समय पर्पल कैप है और वह इस लिस्ट में 12 विकेट के साथ टॉप पर चल रहे हैं। अय्यर को इससे पहले भी चहल ने परेशान करते हुए आउट किया है और ऐसे में ये भिड़ंत काफी देखने लायक होगी।

5. रियान पराग बनाम वरुण चक्रवर्ती

रियान पराग ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है और अब तक राजस्थान की जीत में अहम भूमिका निभाई है। पराग इस सीजन अभी तक दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। चूंकि, पिछले दो मैच पराग का बल्ला खामोश रहा, ऐसे में वह इस मैच में अच्छे रन बनाने की पूरी कोशिश करते हुए नजर आएंगे।

हालांकि, उनके लिए ये इतना आसान नहीं होगा क्योंकि उन्हें वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री स्पिन का सामना करना पड़ेगा, जो बीच के ओवर्स में कई बल्लेबाजों का शिकार करते हैं। इसके अलावा ईडन गार्डन्स की पिच भी वरुण को रास आ सकती है और वह रियान पर भारी पड़ सकते हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement