Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

T20 World Cup में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

Published at :June 9, 2024 at 4:18 PM
Modified at :June 9, 2024 at 4:18 PM
Post Featured Image

kalp kalal


क्रिस गेल के नाम T20 World Cup में सबसे पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के 9वें एडिशन का आगाज हो चुका है। इस मेगा इवेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच एक चमचमाती ट्रॉफी के लिए जंग हो रही है। आईपीएल के रोमांच के बाद अब वर्ल्ड क्रिकेट के स्टार क्रिकेटर इस टी20 वर्ल्ड कप में अपना जलवा दिखा रहे हैं। जहां अब इस सफर में धीरे-धीरे बड़े मैच दस्तक दे रहे हैं।

टी20 वर्ल्ड कप का इतिहास बड़ा पुराना है, जिसमें 2007 से खेले जा रहे अब तक के सफर में एक से एक बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। इस टूर्नामेंट में कईं बल्लेबाजों ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर खास छाप छोड़ी है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में शतक लगाने वाले सभी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

टी20 क्रिकेट के यूनिवर्सल बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। भले ही इस खतरनाक बल्लेबाज ने संन्यास ले लिया हो, लेकिन एक वक्त था, जब इस फॉर्मेट में इनका रूतबा था। क्रिस गेल के नाम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का पहला शतक है। गेल ने साल 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 57 गेंद में 7 चौके और 10 छक्कों से 117 रन की पारी खेली थी।

2. सुरेश रैना (भारत)

टीम इंडिया के लिए अब तक वर्ल्ड कप के इतिहास में एक से एक नामी और दिग्गज खिलाड़ी खेले हैं। लेकिन इनमें से भारत की जर्सी में शतक लगाने का कमाल सिर्फ पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ही कर सके हैं। मिस्टर आईपीएल नाम से मशहूर रहे सुरेश रैना टीम इंडिया के बहुत बड़े मैच विनर रहे हैं, उन्होंने साल 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 60 गेंद में 101 रन बनाए थे, इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए थे।

3. महेला जयवर्धने (श्रीलंका)

श्रीलंका की टीम इस टी20 वर्ल्ड कप में भले ही कहीं नहीं ठहरती हो, लेकिन एक वक्त था, जब ये टीम दिग्गजों से लेस थी, जिसमें एक नाम था माहेला जयवर्धने का… पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने एक लीजेंड बल्लेबाज रहे हैं, उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाया है। जयवर्धने ने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 64 गेंद में 10 चौके और 4 छक्कों से 100 रन बनाए थे।

4. ब्रैंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रहे ब्रैंडन मैक्कुलम का कद वर्ल्ड क्रिकेट में अलग ही रहा है। इस पूर्व कीवी बल्लेबाज ने टी20 फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाया है। मैक्कुलम के नाम टी20 वर्ल्ड कप में शतक बनाने का कारनामा है। उन्होंने 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 58 गेंद में 123 रन की पारी खेली थी, इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के लगाए थे।

5. एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के खतरनाक सलामी बल्लेबाज रहे एलेक्स हेल्स इस मौजूदा टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन एलेक्स हेल्स का टी20 फॉर्मेट में खास नाम रहा है। इस इंग्लिश बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने का कमाल किया है। साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में एलेक्स हेल्स ने श्रीलंका के खिलाफ 64 गेंद में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 116 रन बनाए थे।

6. अहमद शहजाद (पाकिस्तान)

वर्ल्ड क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम हर बार आईसीसी के टूर्नामेंट में दावेदार के रूप में उतरती है, लेकिन इस टीम का प्रदर्शन वैसा नहीं रहता है, जैसी उम्मीद होती है। बाबर आजम की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेलने को तैयार पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप इतिहास में इकलौता शतक पूर्व बल्लेबाज अहमद शहजाद के नाम है। अहमद शहजाद ने बांग्लादेश के खिलाफ 62 गेंद में 10 चौके और 5 छक्कों से 111 रन बनाए थे। शहजाद के बल्ले से ये पारी 2014 टी20 वर्ल्ड कप में निकली थी।

7. तमीम इकबाल (बांग्लादेश)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए इस टी20 वर्ल्ड कप में पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को मौका नहीं मिल सका है। लेकिन बांग्लादेशी टीम के सबसे सफलतम बल्लेबाजों में शुमार रहे तमीम इकबाल के नाम बांग्लादेश की तरफ से शतक लगाने का कमाल है। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2016 में ओमान के खिलाफ 63 गेंद में 10 चौके और 5 छक्कों से 103 रन बनाए थे।

8. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

टी20 फॉर्मेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल के नाम टी20 वर्ल्ड में पहला शतक बनाने का कमाल है, तो साथ ही वो इस टूर्मामेंट में अब तक 2 शतक बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने 2016 के एडिशन में एक और शतक लगाया था, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए मैच में सिर्फ 48 गेंद में 5 चौके और 11 छक्कों की मदद से उन्होंने 100 रन बना डाले। गेल का वर्ल्ड कप में ये दूसरा शतक था।

9. जोस बटलर (इंग्लैंड)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर एक बार फिर से अपनी टीम को खिताब दिलाने के लिए तैयार है। 2022 की चैंपियन टीम इंग्लैंड के कप्तान रहे जोस बटलर का नाम लिमिटेड ओवर्स में सबसे खतरनाक बल्लेबाज के रूप में लिया जाता है। बटलर ने टी20 वर्ल्ड कप में शतक बनाने का कमाल किया है। जोस बटलर ने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 67 गेंद में 6 चौके 6 छक्कों से 101 रन की पारी खेली।

10. राइली रूसो (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज राइली रुसो अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। राइली रूसो टी20 फॉर्मेट में कईं बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भी शतकीय पारी खेली है। इस प्रोटियाज बल्लेबाज ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 56 गेंद में 109 रन बनाए थे, उन्होंने इस दौरान अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के लगाए।

11. ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने पिछले कुछ समय में एक बहुत ही बेहतरीन क्रिकेटर के रूप में साबित किया है। विकेटकीपिंग, स्पिन गेंदबाजी के साथ ही जबरदस्त फील्डर ग्लेन फिलिप्स एक खतरनाक बल्लेबाज भी हैं। टी20 वर्ल्ड कप में शतक बनाने का कमाल इस कीवी खिलाड़ी के नाम पर भी है। 2022 में खेले गए पिछले वर्ल्ड कप में ग्लेन फिलिप्स ने श्रीलंका के खिलाफ सिडनी में 10 चौके और 4 छक्कों से 64 गेंद में 104 रन की पारी खेली।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement