Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

WWE in Hindi

Randy Orton का WWE SummerSlam में रहा है बोलबाला, जानिए अब तक कितने स्टार्स का वाइपर ने किया है सफाया

Nishant has been part of Khel Now since November 2024, covering Cricket and Kabaddi on the Hindi desk.
Published at :August 2, 2025 at 1:36 PM
Modified at :August 2, 2025 at 1:37 PM
Randy Orton WWE WWE Night Of Champions

SummerSlam 2025 में रैंडी ऑर्टन तोड़ेंगे अंडरटेकर का बड़ा रिकॉर्ड।

लगभग 25 सालों से ‘द वाईपर’ रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) WWE के प्रमुख नामों में शामिल हैं। काफी वर्ल्ड टाइटल जीत के साथ अपने बेहतरीन RKOs की मदद से रैंडी ऑर्टन ने खुद को WWE में महान सुपरस्टार में शामिल किया है। और इन सब के बीच सबसे बड़ी बात ये है कि वह अभी भी वह रेसलिंग कर रहे हैं और हाल फ़िलहाल उनके रिटायर होने का कोई प्लान नहीं है।

रैंडी ऑर्टन के पास इतनी उपलब्धियां हैं कि वह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं और WWE की ‘समर की सबसे बड़ी पार्टी’ Summerslam  में भी उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है। फ़िलहाल रैंडी ऑर्टन सबसे ज्यादा 16 SummerSlam मैचों के साथ अंडरटेकर के साथ टॉप पर टाई हैं।

हालांकि, SummerSlam 2025 में उनका मैच शेड्यूल है और उस मैच के शुरू होते ही रैंडी ऑर्टन सबसे ज्यादा मैच के मामले में अंडरटेकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। अपने 17वें SummerSlam मैच में ऑर्टन, जेली रोल के साथ टीम बनाकर टैग टीम मैच में ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल का सामना करेंगे।

WWE SummerSlam 2025 का आयोजन ईस्ट रदरफोर्ड, नई जर्सी के MetLife स्टेडियम में किया जाएगा। पहली बार समरस्लैम दो दिन (2 और 3 अगस्त) तक होने वाला है और इससे पहले WWE का दो दिन वाला इवेंट सिर्फ रेसलमेनिया हुआ करता था।

इस बार के टैग टीम मैच से पहले आइये देखते हैं कि रैंडी ऑर्टन का Summerslam में कैसा रिकॉर्ड है:

Randy Orton का SummerSlam रिकॉर्ड-

नंबरसमरस्लैमदिनविरोधीकिस तरह का मैचरिजल्टसमरस्लैम रिकॉर्ड
1.200324 अगस्त, 2003ट्रिपल एच, गोल्डबर्ग, शॉन माइकल्स, क्रिस जेरिको और केविन नैशवर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप के लिए एलिमिनेशन चैम्बर मैचहार 0-1
2.200415 अगस्त, 2004क्रिस बेनोइटवर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैचजीत 1-1
3.200521 अगस्त, 2005अंडरटेकरसिंगल्स मैचजीत 2-1
4.200620 अगस्त, 2006हल्क होगनसिंगल्स मैचहार 2-2
5.200726 अगस्त, 2007जॉन सीनावर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैचहार 2-3
6.200923 अगस्त, 2009जॉन सीनावर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैचजीत 3-3
7.201015 अगस्त, 2010शेमसवर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैचजीत (डिसक्वालिफिकेशन)4-3
8.201114 अगस्त, 2011क्रिश्चनवर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप के लिए नो होल्ड्स बार्ड मैचजीत5-3
9.201318 अगस्त, 2013डेनियल ब्रायनWWE चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच (स्पेशल रेफरी: ट्रिपल एच)जीत (MITB कैश-इन)6-3
10.201417 अगस्त, 2014रोमन रेंससिंगल्स मैचहार6-4
11.201523 अगस्त, 2015शेमस सिंगल्स मैचहार6-5
12.201621 अगस्त, 2016ब्रॉक लेसनरसिंगल्स मैचहार 6-6
13.201720 अगस्त, 2017रुसेवसिंगल्स मैचजीत7-6
14.201911 अगस्त, 2019कोफ़ी किंग्स्टनWWE चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैचड्रॉ (डबल काउंट आउट)7-6-1
15.202023 अगस्त, 2020ड्रू मैकइंटायरWWE चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैचहार7-7-1
16.202121 अगस्त, 2021एजे स्टाइल्स और ओमोसRaw टैग टीम टाइटल के लिए टैग टीम मैचमैट रिडल के साथ जीत8-7-1
17.2025अगस्त 2, 2025ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉलटैग टीम मैचपरिणाम आना बाकीTBA

रैंडी ऑर्टन ने 2003 में अपना Summerslam डेब्यू किया था, जहां WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप के लिए एलिमिनेशन चैम्बर मैच हुआ था। समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन की पहली जीत 2004 में आई, जब उन्होंने वर्ल्ड हेवीवेट टाइटल के लिए क्रिस बेनोइट को हराया था।

पिछली बार रैंडी ऑर्टन ने 2021 में समरस्लैम में हिस्सा लिया था, जहाँ उन्होंने मैट रिडल के साथ मिलकर टैग टीम मैच में एजे स्टाइल्स और ओमोस को हराकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। अब वह अपने 17वें समरस्लैम मैच में हिस्सा लेंगे, जहाँ उनके जीत/हार का रिकॉर्ड फ़िलहाल 8-7-1 है।

समरस्लैम मैच: 16

जीत: 08

हार: 07

ड्रॉ: 01

WWE Summerslam 2025 में Randy Orton किससे भिड़ेंगे?

SummerSlam 2025 में Randy Orton, जेली रोल के साथ टीम बनाकर टैग टीम मैच में ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल का सामना करेंगे।

WWE Summerslam 2025 कब है?

WWE Summerslam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होगा।

WWE Summerslam में कैसा रहा है Randy Orton का प्रदर्शन?

WWE के सबसे बड़े PLE में शामिल समरस्लैम में Randy Orton का रिकॉर्ड 16 मैचों में अभी तक 8-7-1 है। वह 8 बार जीते हैं, 7 बार हारे हैं, जबकि 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।

For more updates, follow Khel Now on FacebookTwitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Nishant
Nishant

As a sports lover since childhood, Nishant has been writing about sports since 2015, mainly cricket and kabaddi. As a cricket fan, I love writing about interesting stats. Also covered Olympics, Asian Games, Commonwealth Games & Pro Kabaddi League.

Latest News
Advertisement