WWE WrestleMania 40 में Rhea Ripley ने मारी बाजी, Becky Lynch को हराकर 370 दिनों बाद भी रखा अपना दबदबा जारी

रिप्ले ने लगातार अपने दूसरे रेसलमेनिया में जीता मैच।
रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में रिया रिप्ले (Rhea Ripley) ने द मैन, बैकी लिंच (Becky Lynch) के खिलाफ अपने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के खिताब को डिफेंड किया। इस मैच को लेकर दुनियाभर के रेसलिंग फैंस काफी उत्साहित थे, क्योंकि दोनों ही सुपरस्टार मौजूदा समय में विमेंस डिविजन की टॉप सुपरस्टार में से एक है। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच रेसलमेनिया 40 में एक जबरदस्त मुकाबला हुआ, लेकिन अंत में बाजी ‘मामी’ के हाथ ही लगी।
बैकी लिंच का WrestleMania 40 तक का सफर रहा काफी मुश्किल
बता दें बैकी लिंच का रेसलमेनिया तक का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा था। जैसा की आप जानते होंगे एक मुश्किल एलिमिनेशन चैंबर मैच में लिंच ने लिव मॉर्गन, रकेल रोड्रिग्ज, बियांका ब्लेयर, नाओमी और टिफनी स्ट्रैटन जैसे बढ़िया सुपरस्टार्स को हराकर रेसलमेनिया का अपना टिकट पक्का किया। ये उनका कौशल ही था कि उन्होंने लंबे समय बाद एक बार फिर चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश की।
लेकिन उनके रास्ते में खड़ी कोई और नहीं बल्कि पावर हाउस रिया रिप्ले थी, जो पिछले साल के शोकेस ऑफ द इम्मोर्टल्स यानी की रेसलमेनिया 39 में शार्लेट फ्लेयर से चैंपियनशिप हासिल करने में कामयाब हुई थी और तब से रिया ने हर किसी सुपरस्टार के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को न सिर्फ रिटेन किया है बल्कि उस सुपरस्टार को डॉमिनेट भी किया है।
WrestleMania 40 में Rhea Ripley ने किया अपना चैंपियनशिप रिटेन
बैकी लिंच और रिया रिप्ले ने रेसलमेनिया 40 नाइट 1 की शुरुआत की। लिंच पहले रिंग के अंदर आईं और फिर विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ले आई। घंटी बजने के बाद दोनों महिलाएं हाथापाई पर उतरने से पहले एक-दूसरे को घूरने लगीं।
लड़ाई की शुरुआत से ही रिया रिप्ले बेकी लिंच पर हावी होने की कोशिश करती रहीं लेकिन लिंच ने उन्हें शांत रखा और मुकाबला किया। विमेंस वर्ल्ड चैंपियन और लिंच के बीच काफी कड़ी टक्कर हुई। लेकिन इस मैच में ज्यादातर समय रिया रिप्ले, बैकी लिंच पर हावी रहीं, जिससे द मैन के लिए मुश्किलें बढ़ गईं।
मैच के दौरान लिंच को रिप्ले के बाएं हाथ को घायल करने का मौका मिला, जिससे लिंच को मैच में थोड़ी बढ़त मिली। बता दें इस मैच में शुरू से ही लिंच ने रिप्ले पर हमला करके चैंपियन बनने की कोशिश की, लेकिन अंत में रिया ने एक बार फिर दिखाया कि क्यों वो इतनी खतरनाक है, जब उन्होंने बेकी को हराकर अपना चैंपियनशिप रिटेन कर लिया।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- पांच क्रिकेटर्स जिन्होंने 2025 में कमाए हैं सबसे ज्यादा पैसे
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान