Roman Reigns WWE के इस बड़े इवेंट से करेंगे वापसी, मचने वाला है बड़ा धमाल
![Post Featured](https://assets.khelnow.com/news/uploads/2024/04/Roman-Reigns-WWE.jpg)
रोमन रेंस रिकॉर्ड 1,316 दिनों तक चैंपियन बने रहे।
WWE के मॉडर्न एरा में रोमन रेंस (Roman Reigns) बिना कोई संदेह सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने 2012 Survivor Series में अपना डेब्यू किया था और पिछले एक दशक से ज्यादा समय में कंपनी के टॉप सुपरस्टार बने रहे हैं। वो WWE में 9 चैंपियनशिप जीत चुके हैं, जिनमें 6 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत भी शामिल हैं। हाल ही में रेसलमेनिया 40 नाइट 2 में रोमन रेंस के ऐतिहासिक यूनिवर्सल टाइटल रन का अंत हुआ है। वो Payback 2020 में यूनिवर्सल टाइटल जीतने के बाद 1,316 दिन तक चैंपियन बने रहे और WrestleMania 38 से ही अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए थे, लेकिन उनके इस ऐतिहासिक टाइटल रन का कोडी रोड्स ने अंत कर दिया है।
रोमन रेंस करीब साढ़े 3 साल तक चैंपियन बने रहे और इस दौरान ऐसा कोई सुपरस्टार नहीं था, जो उन्हें क्लीन तरीके से हराकर चैंपियन बन पाया हो। हालांकि कई बार वो हार के करीब आए, लेकिन द ब्लडलाइन हर बार उन्हें बचा लेता था। मगर इस बार ऐसा संभव नहीं हो पाया और आखिरकार उन्हें अपना टाइटल गंवाना पड़ा। कोडी के हाथों हार के बाद रोमन रेंस को काफी निराशा के साथ रिंग से बाहर जाते हुए देखा गया। बता दें अब रेसलमेनिया के कुछ दिनों बाद ही WWE में रोमन की वापसी की तारीख सामने आ गई है, जिससे पता चलता है कि वह काफी लंबे अंतराल तक इन रिंग एक्शन से दूर रहेंगे।
WWE में Roman Reigns की वापसी की तारीख आई सामने
प्रेस टाइम के अनुसार, रोमन रेंस को रॉकेट मॉर्टगेज फील्डहाउस, क्लीवलैंड, ओहियो में होने वाले 2 अगस्त, 2024 के फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन के एपिसोड के लिए विज्ञापित किया गया है। बता दें यह समरस्लैम 2024 से पहले का आखिरी स्मैकडाउन एपिसोड है।इस रिपोर्ट से पता चलता है कि रोमन रेंस समरस्लैम 2024 के आसपास WWE में वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा समरस्लैम में किसी मैच का हिस्सा भी बन सकते हैं।
पिछले रिपोर्ट्स में Roman Reigns की वापसी को लेकर हुआ था बड़ा खुलासा
बता दें पहले ये रिपोर्ट सामने आई थी कि रोमन रेंस रेसलमेनिया 40 में अपनी हार के बाद बहुत लंबे समय के लिए कंपनी से दूर जाएंगे। संभवतः हॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए, इस रिपोर्ट का खुलासा पिछले साल जीरो न्यूज ने किया था।
वहीं रेसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मेल्टजर ने पहले बताया था कि रोमन मई 2024 में सऊदी अरब में होने वाले शो के दौरान, या फिर क्लीवलैंड में होने वाले समरस्लैम 2024 के दौरान वापसी करेंगे।
डेव मेल्टजर ने बताया था कि, “मुझे नहीं लगता कि किसी को लगता है कि रोमन रेंस हार के बाद रिटायर होंगे और WWE ने भी फैंस को ऐसे किसी चीज के बारे में हिंट नहीं दिया है, लेकिन उनके शेड्यूल को देखते हुए लगता है कि वह लंबे समय के लिए ब्रेक पर जाएंगे।”
इन सभी रिपोर्ट्स से साफ होता है कि रोमन रेंस अब सीधा समरस्लैम 2024 में ही वापसी करेंगे और वो भी एक नई स्टोरीलाइन के साथ। हालांकि, इतने समय तक ट्राइबल चीफ का न होना, WWE यूनिवर्स को रास नहीं आएगा।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप पांच बल्लेबाज