IPL 2024: MS Dhoni ने छोड़ी CSK की कप्तानी, Ruturaj Gaikwad संभालेंगे टीम की कमान
IPL 2024 से ठीक पहले धोनी ने खुद कप्तानी से हटने का फैसला किया है।
आईपीएल (IPL 2024) के आगाज से पहले एम एस धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है। ऐसे में उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पिछले कई सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे थे और इस बात के पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि एम एस धोनी के बाद वही कप्तान हो सकते हैं और अब इसकी पुष्टि भी हो गई है।
एम एस धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल का टाइटल जिताया और कई बार फाइनल तक पहुंचाया। धोनी ने 2008 में CSK की कमान संभाली थी और तबसे लेकर अभी तक टीम के लिए काफी सफलता हासिल की। हालांकि एम एस धोनी अब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं और पिछले कुछ सीजन से यही कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी का ये आखिरी सीजन हो सकता है। अभी तक एम एस धोनी ने आईपीएल से संन्यास नहीं लिया है लेकिन अब कप्तानी छोड़ने का मतलब है कि वो भविष्य की तरफ देख रहे हैं। ऐसे में इस सीजन वो अपनी निगरानी में नए कप्तान को तैयार करना चाहते हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ कई सीजन से CSK का हिस्सा हैं
एम एस धोनी की उम्र अब 42 साल हो चुकी है और वो विकेटकीपर भी हैं। किसी भी खिलाड़ी के लिए इतनी उम्र में विकेटकीपिंग करना आसान नहीं होता है। धोनी अपने घुटनों की इंजरी से काफी ज्यादा परेशान रहे हैं। इसके अलावा धोनी अपने आखिरी सीजन से पहले गायकवाड़ को बतौर कप्तान पुख्ता करने की पूरी कोशिश करते हुए नजर आएंगे, ताकि उनके जाने के बाद भी CSK के प्रदर्शन में किसी तरह का बदलाव न आए।
आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2019 में सीएसके का हिस्सा बने थे और तबसे वो इस टीम के लिए खेल रहे हैं। अभी तक गायकवाड़ ने कुल मिलाकर 52 मुकाबले सीएसके के लिए खेले हैं और इस दौरान 1797 रन बनाए हैं। अब चेन्नई सुपर किंग्स की जिम्मेदार उनके कंधों पर है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार