Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Cricket Score
Advertisement
vavada-ad

क्रिकेट न्यूज

T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल का शेड्यूल, तारीख, वेन्यू और टाइमिंग

Kalpesh Kalal has been with Khel Now since 2024, covering cricket news and feature articles.
Published at :June 25, 2024 at 3:41 PM
Modified at :June 25, 2024 at 3:42 PM
Post Featured

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दोनों सेमीफाइनल मैच 27 जून को खेले जाएंगे।

वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का सुपर-8 राउंड भी खत्म हो चुका है। 20 टीमें चमचमाती ट्रॉफी जीतने की रेस में उतरी थी, जहां इस सफर में अब ये टक्कर अंतिम-4 में पहुंच गई है। मंगलवार को चारों ही सेमीफाइनलिस्ट टीमों की तस्वीर साफ हो गई। आख्रिरी सुपर-8 मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को मात देकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनायी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को रेस से बाहर कर दिया।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मैचों की स्टेज पूरी तरह से तैयार हो चुका है। जहां भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमों ने अपना नाम लिखवा दिया है। खिताबी मुकाबले में जगह बनाने की जंग बुधवार से शुरू हो रही है, तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं दोनों ही सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल, तारीखें, वेन्यू, और टाइमिंग डिटेल्स।

T20 World Cup 2024 के पहले सेमीफाइनल का शेड्यूल:

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच ग्रुप-2 के पहले स्थान पर रहने वाली टीम दक्षिण अफ्रीका और ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रहने वाली अफगानिस्तान की टीम के बीच होगा। दोनों ही टीमों ने सुपर-8 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए यहां तक का सफर तय किया। दक्षिण अफ्रीका ने सुपर-8 में अपने तीनों ही मैच जीतकर जगह बनायी, तो वहीं अफगानिस्तान को भारत से जरूर हार मिली थी, लेकिन इसके बाद 2 लगातार मैच जीतकर उन्होंने अपनी जगह पुख्ता की।

पहला सेमीफाइनल मैच स्थानीय शेड्यूल के अनुसार 26 जून को रात 8.30 बजे से शुरू होगा त्रिनिदाद में खेला जाएगा भारतीय समयानुसार ये मैच 27 जून को सुबह 6 बजे से शुरू होगा।

मैचदक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान
कब26 जून
समयरात 8.30 लोकल टाइम (भारतीय समयानुसार 27 जून सुबह 6 बजे से)
दिनगुरुवार
वेन्यूब्रायन लारा स्टेडियम (त्रिनिदाद)

T20 World Cup 2024 के दूसरे सेमीफाइनल का शेड्यूल:

इस मेगा इवेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच ग्रुप-1 की टॉपर भारत और ग्रुप-2 की नंबर-2 पर रहने वाली टीम इंग्लैंड के बीच होगा। 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी यहीं दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी। भारत ने सुपर-8 में दमदार प्रदर्शन करते हुए सभी मैच जीते, तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका से हार मिली, लेकिन उन्होंने बाकी दोनों मैच जीतकर आसानी से जगह बना ली।

दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा, जो लोकल टाइम के अनुसार सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा, भारतीय समयानुसार ये मैच रात को 8 बजे से शुरू होगा।

मैचभारत बनाम इंग्लैंड
कब27 जून
समयसुबह 10.30 लोकल टाइम (भारतीय समयानुसार 27 जून रात 8 बजे से)
दिनगुरुवार
वेन्यूप्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम (गयाना)

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Kalpesh Kalal
Kalpesh Kalal

A cricket player and fan turned writer, Kalpesh Kalal has been writing about cricket since 2017. He belongs to Banswara, Rajasthan, and has been writing articles on cricket since the beginning. He has occasionally covered articles on other sports.

Latest News
Advertisement