तीन चौंकाने वाली चीजें जो डॉमिनिक मिस्टीरियो WWE SummerSlam 2024 में कर सकते हैं
(Courtesy : WWE)
डॉमिनिक मिस्टीरियो इस समय लिव और रिया के बीच में पिस रहे हैं।
WWE में पिछले कई महीनों से डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) चर्चा का विषय बने हुए हैं। खासतौर पर रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के ब्रेक पर जाने के बाद डॉमिनिक की स्टोरीलाइन लाइफ में एक नई लड़की, लिव मॉर्गन (Liv Morgan) की एंट्री हुई। अब रिप्ली वापस आ चुकी हैं और समरस्लैम (SummerSlam 2024) में मॉर्गन को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगी।
उन दोनों की स्टोरीलाइन का मुख्य केंद्र डॉमिनिक मिस्टीरियो हैं, जिनपर मॉर्गन नियमित रूप से डोरे डालती रही हैं। संभावनाएं बहुत अधिक हैं कि डॉमिनिक किसी ना किसी तरह से इस इवेंट में अपीयरेंस दे सकते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 चीजों के बारे में बताते हैं, जो डॉमिनिक मिस्टीरियो SummerSlam 2024 में कर सकते हैं।
3. SummerSlam 2024 में लिव मॉर्गन को कर सकते हैं किस
ब्रेक पर जाने से पहले रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो का ऑन-स्क्रीन रिलेशन चल रहा था। यह गौर करने वाली बात है कि मॉर्गन और डॉमिनिक पिछले हफ्तों में कई बार करीब आए हैं, लेकिन उनका किस हर बार होते-होते रह गया है। पहले एक बैकस्टेज सैगमेंट में द जजमेंट डे मेंबर्स, फिर एक टैग टीम मैच में रे मिस्टीरियो और हाल ही में रिया रिप्ली के रिटर्निंग सैगमेंट में भी उनका किस नहीं हो पाया था।
WWE SummerSlam 2024 में हालांकि मॉर्गन vs रिप्ली मैच होना है, लेकिन उससे पूर्व या मुकाबला समाप्त होने के बाद डॉमिनिक बैकस्टेज आखिरकार मॉर्गन को किस कर सकते हैं। इससे रिया रिप्ली नाराज हो सकती हैं, जिससे संभव है कि उनकी जोड़ी को आधिकारिक रूप से समाप्त किया जा सकता है। यही नहीं अगर ऐसा कुछ हुआ तो रिया का ध्यान भंग हो सकता है और वह लिव के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में हार सकती हैं।
2. जे उसो के साथ फेस-ऑफ
WWE Raw में पिछले हफ्ते जे उसो vs डॉमिनिक मिस्टीरियो का सिंगल्स मैच हुआ था, जिसने डॉमिनिक मिस्टीरियो की लव लाइफ में उथल-पुथल मचा दी है। आपको याद दिला दें कि लिव मॉर्गन ने उस मैच में डॉमिनिक को रिंग से बाहर खींच कर हार से बचाने की कोशिश की थी। मगर तभी रिया रिप्ली ने आकर डॉमिनिक को दोबारा रिंग में भेजा, वहीं रिंग में जे उसो पहले से तैयार खड़े थे जिन्होंने अपना फिनिशर लगाकर जीत दर्ज की।
संभव है कि SummerSlam 2024 में डॉमिनिक मिस्टीरियो का जे उसो के साथ फिर से फेस-ऑफ हो सकता है। वैसे भी जे उसो, रिप्ली को वॉफल हाउस आने का बुलावा देकर उनके करीब आने का संकेत दे चुके हैं। ऐसे में हो सकता है कि लिव मॉर्गन vs रिया रिप्ली मैच के दौरान डॉमिनिक और जे उसो का फेस-ऑफ हो और क्रमशः लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली उनका साथ देकर भविष्य में एक मिक्स्ड टैग टीम मैच की नींव रखें।
1. डेमियन प्रीस्ट को जीत दिलाने की कोशिश करे
एक तरफ डॉमिनिक मिस्टीरियो बहुत मुश्किल में फंसे हुए हैं, लेकिन द जजमेंट डे अभी तक टूटा नहीं है। इस बीच मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट उन्हें लगातार सलाह देते रहे हैं, जिन्हें SummerSlam 2024 में King of the Ring टूर्नामेंट के विजेता गुंथर के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना है।
गुंथर को हराना प्रीस्ट के लिए आसान नहीं होगा, इसलिए हो सकता है कि डॉमिनिक और अन्य जजमेंट डे मेंबर्स मिलकर प्रीस्ट को जीत दिलाने की कोशिश कर सकते हैं। चूंकि डॉमिनिक के साथ इन दिनों कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है, इसलिए वो मदद करने के चक्कर में प्रीस्ट की चैंपियनशिप हारने का कारण बन सकते हैं। इस कारण उन्हें द जजमेंट डे से बाहर भी किया जा सकता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11: यू मुम्बा vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs दबंग दिल्ली मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: मैंने ही परदीप नरवाल को बाहर बैठाया, बेंगलुरु बुल्स के कोच ने पहली जीत के बाद किया बड़ा खुलासा
- UP vs HAR Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 26, PKL 11
- GUJ vs TAM Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 25, PKL 11
- PKL 11: यू मुम्बा vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs दबंग दिल्ली मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: मैंने ही परदीप नरवाल को बाहर बैठाया, बेंगलुरु बुल्स के कोच ने पहली जीत के बाद किया बड़ा खुलासा
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 24 तक
- हरियाणा स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह ने साधा राम मेहर सिंह पर निशाना, शादलू विवाद पर कही बड़ी बात: PKL 11 Exclusive