Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

छह बड़े खिलाड़ी जिन्हें नहीं मिला दलीप ट्रॉफी 2024 में मौका

Published at :August 15, 2024 at 6:46 PM
Modified at :August 15, 2024 at 6:46 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


दलीप ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत 5 सितंबर से होगी।

भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के लिए बीसीसीआई के द्वारा टीमों के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। बुधवार को बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट में 4 टीमों के स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। बता दें फैंस की नजरें इस बात पर थी की भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को भी इस टूर्नामेंट के लिए चुना जाएगा, लेकिन स्क्वाड की घोषणा होने के बाद हर किसी के हाथ निराशा लगी।

भारत के घरेलू क्रिकेट के सबसे प्रमुख टूर्नामेंट्स में से एक माने जाने वाले दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड के लिए स्क्वॉड का चयन हुआ है। टीमों को टीम-ए, बी, सी और डी का नाम दिया गया है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ उभरते हुए प्रतिभाओं को मौका मिला है, तो साथ ही टीम इंडिया के लिए खेल चुके खिलाड़ी और मौजूदा समय में टीम इंडिया में खेल रहे सीनियर खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं। लेकिन ऐसे कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें इस टूर्नामेंट में मौका नहीं दिया गया है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन सभी दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें दलीप ट्रॉफी 2024 में मौका नहीं मिला है।

1. रोहित शर्मा

Rohit Sharma India test
Rohit Sharma. (Image Source: BCCI)

भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा दलीप ट्रॉफी 2024 का हिस्सा नहीं है। हर किसी को उम्मीद थी की रोहित इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है। 

बता दें इसकी बड़ी वजह ये है कि कुछ समय बाद भी भारतीय टीम का एक बिजी शेड्यूल शुरू होगा, जिसमें ज्यादा टेस्ट खेले जाएंगे। भारत को अगले तीन से चार महीनों में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी धाकड़ टीमों से भिड़ना है। ऐसे में रोहित का फिट रहना बहुत जरूरी है, क्योंकि आगामी सभी सीरीज में एक कप्तान और बल्लेबाज के रूप में उनकी भूमिका बहुत बड़ी है।

2. विराट कोहली

Virat Kohli T20I
Virat Kohli. (Photo by Darrian Traynor-ICC/ICC via Getty Images)

रोहित शर्मा की तरह सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली को भी दलीप ट्रॉफी से आराम दिया गया है। विराट का अनुभव टीम के लिए बहुत जरूरी है और बीसीसीआई चयनकर्ता चाहते हैं कि वह आगामी सभी सीरीज के लिए मानसिक रूप से तरोताजा रहें। आप जानते ही होंगे विराट जैसे स्टार खिलाड़ी को अपनी लय में आने के लिए ज्यादा समय नहीं लगता और यही कारण है कि उन्हें बांग्लादेश सीरीज से पहले ब्रेक दिया गया है।

3. रविचंद्रन अश्विन

Ravichandran Ashwin, Anil Kumble, IND vs ENG, 3rd Test, Rajkot Test,
Ravichandran Ashwin (Pic source: Twitter)

अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन के लिए हाल ही में TNPL 2024 शानदार रहा था, जहां उन्होंने बतौर कप्तान टाइटल जीता था। अश्विन आमतौर पर हर साल यह टूर्नामेंट खेलते हैं, लेकिन उन्हें दलीप ट्रॉफी 2024-25 से आराम दिया गया है। इसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि अश्विन टेस्ट टीम में भारत के प्रमुख स्पिनर है और बीसीसीआई जरा भी ये नहीं चाहती की उनके प्रमुख गेंदबाज आगामी बड़े टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह फिट ना रहे।

4. मोहम्मद शमी

Mohammed Shami
Mohammed Shami. (Image Source: Mohammed Shami/Twitter)

अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले साल नवंबर में हुए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल के बाद से क्रिकेट फील्ड से दूर हैं। आप जानते ही होंगे उनके टखने में चोट लग गई थी और फरवरी में उनकी सर्जरी हुई थी। वह फिलहाल अपने रिहैब से गुजर रहे हैं और नेट्स में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि टीम इंडिया इस समय उन्हें पूरी तरह फिट होने का मौका देना चाहती है। बता दें संभावना है कि वह सीधा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे।

5. जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah. (Image Source: ICC)

जसप्रीत बुमराह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका उपयोग भारत सावधानीपूर्वक और केवल महत्वपूर्ण मैचों और श्रृंखलाओं में करना चाहता है। आप जानते ही होंगे बुमराह ने भारत को टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीताने में बड़ी भूमिका निभाई थी। ऐसे में उनका आगामी बड़े सीरीज में पूरी तरह फिट रहना बहुत जरूरी है, इसलिए उनके ब्रेक का पीरियड बढ़ा दिया गया है।

6. संजू सैमसन

Sanju Samson grim face
Sanju Samson. (Photo by Pankaj Nangia-ICC/ICC via Getty Images)

स्टार विकेटकीपर संजू सैमसन को दलीप ट्रॉफी 2024-25 टीम से बाहर कर दिया गया है। संजू का चयन न होना काफी चौंकाने वाली बात थी, क्योंकि उनके अलावा ऋषभ पंत, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल, केएस भरत और अभिषेक पोरेल का बतौर विकेटकीपर चयन हुआ है। इस समय ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई सैमसन को टेस्ट विकेटकीपर के रूप में नहीं देख रहा है, यही कारण हो सकता है कि वह दलीप ट्रॉफी 2024-25 के पहले दौर का हिस्सा नहीं हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement