आईपीएल में कभी ऑरेंज कैप नहीं जीत सके ये पांच दिग्गज बल्लेबाज
अब तक इस लीग के इतिहास में कई ऐसे दिग्गज बल्लेबाज हैं जिनके हाथ ये कैप नहीं लगी।
आईपीएल (IPL) में 2008 से लेकर अब तक हर सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दिया जाता है। आईपीएल इतिहास में अब तक कई सारे बल्लेबाज अलग-अलग सीजन ऑरेंज कैप जीत चुके है, जबकि कई सारे बड़े बल्लेबाजों को कभी भी यह कैप नहीं मिल सका। पिछले 16 सीजन में अब तक 2 अनकैप्ड बल्लेबाज भी ऑरेंज कैप जीत चुके हैं, लेकिन कुछ बड़े खिलाड़ी इससे दूर रह गए।
IPL के पहले सीजन यानी 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के अनकैप्ड बल्लेबाज मिशेल मार्श ऑरेंज कैप होल्डर बने थे। फिर लगभग 13 सालों के इंतजार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के अनकैप्ड सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप हासिल की। यहां हम आपको उन 5 बड़े बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कभी ऑरेंज कैप नहीं जीत सके।
ये बल्लेबाज आईपीएल में कभी नहीं जीते ऑरेंज कैप:
5. गौतम गंभीर:
गौतम गंभीर ने अपना आईपीएल करियर 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से शुरू किया था और 2018 में इसी टीम की ओर से अपना आखिरी मैच भी खेला। इस बीच 2011 से लेकर 2017 तक उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की और दो बार (2012 और 2014 में) उन्हें चैंपियन भी बनाया।
बतौर बल्लेबाज आईपीएल 2012 का सीजन उनके लिए सबसे अच्छा सीजन रहा, जिसमें उन्होंने 17 मैचों में 143.55 की औसत से 590 रन बनाए थे और सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर थे। अपने आईपीएल करियर में 154 मुकाबले खेलकर 4218 रन बनाए वाले गंभीर किसी भी सीजन ऑरेंज कैप होल्डर नहीं बन सके।
4. शिखर धवन
अनुभवी बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इस लीग में अब तक 222 मैचों में 6768 रन बनाए हैं। धवन आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। वह 2022 से ही इस टीम का हिस्सा हैं और इससे पहले वह दिल्ली डेयरडेविल्स (2008), मुंबई इंडियंस (2009-2010), डेक्कन चार्जर्स (2011-2012), सनराइजर्स हैदराबाद (2013-2018), दिल्ली कैपिटल्स (2019-2021) का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
धवन ने 2020 में अपने आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 17 मैचों में 618 रन बनाए थे और सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज आज तक कभी ऑरेंज कैप होल्डर नहीं बन सके हैं।
3. एबी डी विलियर्स:
मिस्टर 360 के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के एबी डी विलियर्स ने 2008 से लेकर 2010 तक दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा, उन्होंने 2011 से लेकर 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेला और उनके लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उनके नाम आईपीएल में 184 मैचों में 151.69 की स्ट्राइक रेट से 5162 रन दर्ज हैं।
आईपीएल इतिहास के सबसे सर्वश्रेष्ठ विदेशी खिलाड़ियों में शुमार डी विलियर्स ने 2016 में अपने आईपीएल करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस सीजन 16 मैचों में 687 रन बनाए थे और सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर थे। हालांकि, डी विलियर्स का नाम भी उन बड़े बल्लेबाजों की सूची में शुमार है जो कभी ऑरेंज कैप नहीं जीत सके हैं।
2. सुरेश रैना:
मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना ने 2008 से लेकर 2021 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और उनके लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 2016 और 2017 में सीएसके के बैन हो जाने के बाद गुजरात लायंस की कप्तानी भी की। रैना ने अपने आईपीएल करियर में मैचों में रन बनाए थे।
उनके आईपीएल करियर का सबसे अच्छा सीजन 2013 में था, जब उन्होंने 18 मैचों में 548 रन बनाए थे। हालांकि, 2008 से लेकर 2019 तक हर सीजन 300 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले रैना कभी भी ऑरेंज कैप होल्डर नहीं रहे।
1. रोहित शर्मा:
भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपना आईपीएल करियर 2008 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से शुरू किया था। इसके बाद वह 2011 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने और तब से लेकर अब तक वह इसी टीम की ओर से खेल रहे हैं।
आईपीएल में 250 मैचों में 6508 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर मौजूद रोहित शर्मा अब तक कभी ऑरेंज कैप नहीं जीत सके हैं। बतौर बल्लेबाज रोहित के आईपीएल करियर का सबसे अच्छा सीजन 2013 में आया था, जब उन्होंने 19 मैचों में 538 रन बनाए थे। उस सीजन रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस पहली बार चैंपियन भी बनी थी।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार