Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब तक क्वालीफाई कर चुकी टीमों की लिस्ट

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :July 14, 2025 at 5:00 PM
Modified at :July 14, 2025 at 5:00 PM
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब तक क्वालीफाई कर चुकी टीमों की लिस्ट

अब तक 20 में से 15 टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

अगले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की तैयारियां जोरों पर है। 9 जून 2024 से इसके लिए शुरू हुई क्वालिफिकेशन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर 2025 तक चलेगी, जिसमें अलग-अलग रीजन की टीमें आपस में भिड़ेंगी और मुख्य टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह बनाने की कोशिश करेंगी।

बता दें कि, इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से अब तक 15 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। बाकी पांच टीमों का फैसला अफ्रीका, एशिया और ईस्ट एशिया-पैसिफिक रीजन के आखिरी क्वालिफायर्स के बाद होगा। तो चलिए यहां हम आपको बताते हैं कि अब तक किन 15 टीमों ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है।

भारत और श्रीलंका को होस्टिंग के जरिए मिली टी20 वर्ल्ड कप 2026 में एंट्री

Indian Men's Cricket Team wins ICC T20 World Cup 2024
India celebrate after winning ICC T20 World Cup 2024. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका को दी गई है, जिसकी घोषणा नवंबर 2021 में ही कर दी गई थी। इस वजह से ये दोनों टीमें बिना किसी क्वालिफायर मैच के सीधे टूर्नामेंट में शामिल हो चुकी हैं।

भारत अब तक 10 बार टी20 वर्ल्ड कप खेल चुका है और दो बार (2007 और 2024) विजेता भी रह चुका है। वहीं श्रीलंका ने 2014 में खिताब जीता था और वह भी अब तक 10 बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा रह चुका है।

पिछले टी20 वर्ल्ड कप की टॉप 7 टीमें भी हुई शामिल

2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप की टॉप 7 टीमों को भी इस बार सीधे एंट्री दी गई है। इसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान शामिल हैं। इन सभी ने पिछले टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करके अपनी जगह पक्की की।

यूएसए और वेस्टइंडीज ने भी पक्की की अपनी जगह

यूएसए और वेस्टइंडीज ने 2024 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करके 2026 के लिए अपनी जगह बनाई है। यूएसए ने 2024 में पहली बार सुपर 8 में जगह बनाई थी और अब वह लगातार दूसरी बार इस बड़े टूर्नामेंट में खेलेगी। इसके अलावा, दो बार (2012 और 2016 में) टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन रह चुकी वेस्टइंडीज भी इस बार बिना क्वालिफायर खेले सीधे मुख्य टूर्नामेंट में पहुंचेगी।

रैंकिंग के जरिए क्वालीफाई करने वाली टीमें

न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड ने अपनी आईसीसी की टी20 रैंकिंग के आधार पर जगह बनाई है। इन तीनों टीमों ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया था। पाकिस्तान साल 2009 में चैंपियन भी रह चुकी है, जबकि न्यूजीलैंड 2021 में उपविजेता रह चुकी है और आयरलैंड का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2009 में रहा था, जब वह सुपर 8 तक पहुंची थी।

रीजनल क्वालिफायर्स से जगह बनाने वाली टीमें

अमेरिका रीजन से कनाडा ने 15 से 22 जून 2025 के बीच हुए रीजनल क्वालिफायर के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाई। वह पिछले टी20 वर्ल्ड का भी हिस्सा रह चुकी है, जो उनका एकमात्र आईसीसी टी20 टूर्नामेंट भी था।

वहीं यूरोप रीजन से इटली ने 5 से 11 जुलाई 2025 के बीच हुए क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। जो बर्न्स की कप्तानी में इटली का ये डेब्यू टी20 वर्ल्ड कप भी होगा। इसके अलावा, नीदरलैंड्स की टीम इस बार भी टूर्नामेंट का हिस्सा होगी, जिसने 2024 में भी भाग लिया था और वो अब तक 7 बार यह टूर्नामेंट खेल चुकी है।

अब भी बची हैं पांच जगहें

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब तक कुल 15 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं, लेकिन अफ्रीका, एशिया और ईस्ट एशिया-पैसिफिक रीजन से अभी 5 टीमें तय होनी बाकी हैं। अफ्रीका क्वालिफायर 19 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 के बीच जिम्बाब्वे में होगा, जहां से दो टीमें क्वालीफाई करेंगी।

इसके अलावा, एशिया और ईस्ट-एशिया पैसिफिक क्वालिफायर 01 से 17 अक्टूबर 2025 तक ओमान में आयोजित किया जाएगा, जहां से तीन टीमें आगामी आईसीसी टी20 टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब तक क्वालीफाई कर चुकी टीमों की लिस्ट:

  1. भारत
  2. श्रीलंका
  3. अफगानिस्तान
  4. ऑस्ट्रेलिया
  5. बांग्लादेश
  6. इंग्लैंड
  7. दक्षिण अफ्रीका
  8. न्यूज़ीलैंड
  9. पाकिस्तान
  10. यूएसए
  11. वेस्टइंडीज
  12. आयरलैंड
  13. कनाडा
  14. इटली
  15. नीदरलैंड्स

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी कौन करेगा?

भारत और श्रीलंका आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की संयुक्त मेजबानी करेंगे।

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप का पिछला संस्करण किसने जीता था?

भारत ने 2024 में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप का आखिरी संस्करण जीता था।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कितनी टीमें भाग लेंगी?

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें भाग लेंगी।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Neetish
Neetish

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement