टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच का ऐलान, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से संभालेंगे कमान

मोर्ने मोर्केल को भारत का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर एंड कंपनी को अपना नया साथी मिल गया है। टीम इंडिया के नए कोचिंग स्टाफ में गेंदबाजी कोच की जो पोस्ट खाली थी, उस स्थान को भर दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को भारतीय क्रिकेट टीम के नए गेंदबाजी कोच के रूप में चुन लिया गया है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पुराने कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल खत्म होने के बाद नए कोचिंग स्टाफ में कुछ पोस्ट को श्रीलंका दौरे से पहले ही पूरा कर लिया गया था, लेकिन श्रीलंका के दौरे पर भारतीय टीम के परमानेंट बॉलिंग कोच की घोषणा नहीं की गई थी। लेकिन अब बांग्लादेश सीरीज से पहले नए बॉलिंग के तौर पर मोर्ने मोर्केल के नाम पर बीसीसीआई की अंतिम मुहर लग गई है।
टीम इंडिया के साथ मोर्केल का कॉन्ट्रेक्ट बांग्लादेश सीरीज से होगा शुरू
भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त तो ब्रेक पर है। वो अगले महीनें 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ अपनी नई सीरीज का आगाज करेगी। ऐसे में मोर्ने मोर्केल इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच के रूप में अपना कार्यभार संभाल लेंगे। जानकारी के अनुसार मोर्ने मोर्केल का भारतीय टीम के साथ गेंदबाजी कोच के तौर पर 1 सितंबर से कार्यकाल शुरू होगा।
हेड कोच गौतम गंभीर की पसंद हैं मोर्केल
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल का नाम गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से ही तय माना जा रहा था। गौतम गंभीर ने ही मोर्ने मोर्केल को टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बनाने की बात रखी थी। श्रीलंका के दौरे पर बीसीसीआई भारत के नए गेंदबाजी कोच पर कोई फैसला नहीं कर सकी, ऐसे में उस दौरे पर पूर्व स्पिन गेंदबाज साईराज बहुतुले को कार्यवाहक गेंदबाजी कोच बनाया गया था। लेकिन अब मोर्केल टीम के परमानेंट गेंदबाजी कोच बन चुके हैं।
मोर्ने मोर्केल को है कोचिंग का अच्छा अनुभव
मोर्ने मोर्केल की बात करें तो उन्हें कोचिंग का अच्छा अनुभव है। वो पिछले कुछ साल से लगातार कोचिंग में अपना काम कर रहे हैं। जिन्हें पिछले ही साल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में देखा गया था, लेकिन 2023 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद मोर्केल ने कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। वो आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बॉलिंग कोच के तौर पर काम कर चुके हैं, तो साथ ही दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग में भी डरबन सुपरजॉयंट्स के गेंदबाजी कोच रहे हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- पांच क्रिकेटर्स जिन्होंने 2025 में कमाए हैं सबसे ज्यादा पैसे
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान