Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

Asia Cup 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों ने इस टीम में बनाई जगह

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :September 29, 2025 at 8:57 PM
Modified at :September 29, 2025 at 8:57 PM
Asia Cup 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों ने इस टीम में बनाई जगह

भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर नौंवीं बार एशिया कप का खिताब जीता।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला गया, जिसने पूरे टूर्नामेंट का माहौल और भी खास बना दिया। इस मैच में भारतीय टीम ने एकजुट प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।

इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा, जहां उन्होंने एक भी मैच नहीं गंवाया और लगातार जीत दर्ज की। सबसे बड़ी बात यह रही कि भारत ने पाकिस्तान को तीन बार हराकर अपनी पकड़ मजबूत बनाई। टीम की इस सफलता में कई खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा, जिन्होंने हर मैच में किसी न किसी मोड़ पर निर्णायक भूमिका निभाई।

वहीं दूसरी टीमों के कुछ खिलाड़ियों ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। इन्हीं सभी प्रदर्शनों को देखते हुए टूर्नामेंट की एक बेस्ट प्लेइंग 11 तैयार की गई है, जिसमें उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा खेल दिखाया। तो चलिए एक नजर डालते हैं-

ये है Asia Cup 2025 की बेस्ट XI-

1. अभिषेक शर्मा (भारत)

Abhishek Sharma celebrates his fifty against Pakistan in Asia Cup 2025 Super Four clash
Abhishek Sharma of India celebrates after scoring a fifty during the Super Four match of the DP World Asia Cup 2025 between India and Pakistan at the Dubai International Stadium, Dubai, United Arab Emirates, on 21 September 2025. (Image Source: Deepak Malik / CREIMAS for Asian Cricket Council)

अभिषेक शर्मा इस टूर्नामेंट के सबसे धमाकेदार और भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रहे। शुरुआत से ही उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी का रुख अपनाया और हर मैच में विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाया।

उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 44.85 की औसत और 200 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 314 रन बनाए। भले ही फाइनल में उनका बल्ला शांत रहा, लेकिन बाकी मैचों में उन्होंने जिस तरह टीम को मजबूत शुरुआत दी, उसने भारत की जीत की नींव रखी। यही वजह है कि उन्हें इस बेस्ट XI में बतौर ओपनर चुना गया है।

2. पथुम निसांका (श्रीलंका)

Sri Lanka, Bangladesh, Sri Lanka vs Bangladesh, Asia Cup 2025
Pathum Nissanka of Sri Lanka plays a shot during the Match 5 of the DP World Asia Cup 2025 between Bangladesh and Sri Lanka at Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi, United Arab Emirates, on 12th September 2025. (Image Source: Vipin Pawar / Creimas for Asian Cricket Council)

श्रीलंका के पथुम निसांका ने टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी की और कई मौकों पर अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी। शुरुआती कुछ मैचों में वह बड़े स्कोर नहीं बना पाए, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, उनकी लय में भी सुधार आता गया। उन्होंने भारत के खिलाफ 51 गेंदों में शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

निसांका ने इस टूर्नामेंट में 43.50 की औसत और 160.12 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल मिलाकर 261 रन बनाए। उनकी तकनीक और स्ट्रोकप्ले उन्हें इस टीम में दूसरे ओपनर की जगह दिलाती है।

3. साहिबजादा फरहान (पाकिस्तान)

Sahibzada Farhan Ullah of Pakistan celebrates after scoring a fifty during the Super Four match of the DP World Asia Cup 2025 between India and Pakistan at the Dubai International Stadium, Dubai, United Arab Emirates, on 21 September 2025.
Sahibzada Farhan Ullah of Pakistan celebrates after scoring a fifty during the Super Four match of the DP World Asia Cup 2025 between India and Pakistan at the Dubai International Stadium, Dubai, United Arab Emirates, on 21 September 2025. (Image Source: Deepak Malik / CREIMAS for Asian Cricket Council)

पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान ने इस टूर्नामेंट में तीनों भारत-पाकिस्तान मुकाबलों में दमदार बल्लेबाजी की। उन्होंने जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों का बेखौफ सामना किया और अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी।

वह आमतौर पर ओपनर की भूमिका निभाते हैं, लेकिन इस टीम में उन्हें तीसरे नंबर पर शामिल किया गया है क्योंकि उन्होंने अपनी पारी को परिस्थिति के हिसाब से ढालने की क्षमता दिखाई। उन्होंने इस एशिया कप में 31 की औसत और 116.04 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए, जो उनके भरोसेमंद बल्लेबाज होने का सबूत है।

4. तिलक वर्मा (भारत)

Tilak Varma, Rinku Singh celebrate after winning Asia Cup 2025
DUBAI, UNITED ARAB EMIRATES – SEPTEMBER 28: Tilak Varma of India celebrates victory over Pakistan during the Asia Cup Final match between India and Pakistan at Dubai International Stadium on September 28, 2025 in Dubai, United Arab Emirates. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

तिलक वर्मा का प्रदर्शन टूर्नामेंट के सबसे अहम पलों में सामने आया। उन्होंने फाइनल में जब टीम को एक सधी हुई पारी की ज़रूरत थी, तब 69 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई।

उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 71 की शानदार औसत से 213 रन बनाए और टीम के लिए कुछ अहम पारियाँ खेली। उनकी बल्लेबाजी में परिपक्वता और दबाव में खेलने की क्षमता उन्हें इस बेस्ट XI में चौथे नंबर पर एकदम फिट बनाती है।

5. शिवम दुबे (भारत)

DUBAI, UNITED ARAB EMIRATES – SEPTEMBER 28: Sahibzada Farhan Ullah of Pakistan ,Fakhar Zamanof Pakistan ruing between the wicket and Shivam Dube of India (C) look during the Asia Cup Final match between India and Pakistan at Dubai International Stadium on September 28, 2025 in Dubai, United Arab Emirates. (Photo by Surjeet Yadav/MB Media/Getty Images)

शिवम दुबे ने बल्ले और गेंद दोनों से टीम को संतुलन दिया। उन्होंने नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए महत्वपूर्ण विकेट लिए और फाइनल में शुरुआती ओवरों में अच्छी लाइन-लेंथ से पाकिस्तान को दबाव में डाला।

उनके नाम 5 विकेट दर्ज हुए और इकॉनमी रेट 7.76 रहा। बल्लेबाजी में भी उन्होंने तेज़ तर्रार 33 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। ऑलराउंडर के रूप में उनकी भूमिका इस टीम में बेहद अहम मानी गई।

6. संजू सैमसन (भारत) – विकेटकीपर

Sanju Samson
Sanju Samson. (Image Source: BCCI)

पूरे टूर्नामेंट में विकेटकीपर बल्लेबाजों में संजू सैमसन सबसे बेहतर साबित हुए। उन्होंने चार पारियों में 33 की औसत से 132 रन बनाए और टीम को स्थिरता दी। उन्होंने फाइनल में भी 24 रनों की पारी के बीच तिलक वर्मा के साथ अहम साझेदारी की। विकेट के पीछे उनकी चुस्ती और बल्लेबाजी में भरोसेमंद प्रदर्शन उन्हें इस टीम का विकेटकीपर बनाता है।

7. दासुन शनाका (श्रीलंका)

Dasun Shanaka, Sri Lanka, Asia Cup 2025
DUBAI, UNITED ARAB EMIRATES – SEPTEMBER 20: Dasun Shanaka of Sri Lanka plays a shots during the match between Bangladesh and Sri Lanka at Dubai International Stadium on September 20, 2025 in Dubai, United Arab Emirates. (Photo by Surjeet Yadav/MB Media/Getty Images)

श्रीलंका के पूर्व कप्तान दासुन शनाका ने टूर्नामेंट की शुरुआत में ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन जब भी मौका मिला, उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 46.50 की औसत और 169.09 के स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाए।

इसके अलावा उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए। एक फिनिशर और पार्ट-टाइम गेंदबाज के रूप में वह इस टीम में बेहतरीन संतुलन लाते हैं।

8. कुलदीप यादव (भारत)

Kuldeep Yadav, Asia Cup 2025
Kuldeep Yadav. (Image Source: ACC)

कुलदीप यादव ने इस टूर्नामेंट में अपने करियर का शायद सबसे शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल 17 विकेट लिए और एक संस्करण में सबसे अधिक विकेट लेने का नया रिकॉर्ड बनाया।

कुलदीप ने फाइनल में 4 विकेट लेकर मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया, जहां उन्होंने एक ओवर में 3 विकेट भी चटकाया। उनकी गेंदबाजी ने विपक्षी बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया।

9. वरुण चक्रवर्ती (भारत)

Varun Chakravarthy
Varun Chakravarthy. (Image Source: BCCI)

एशिया कप 2025 में वरुण चक्रवर्ती ने कुलदीप यादव के साथ मिलकर एक खतरनाक स्पिन जोड़ी बनाई। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 6.50 की शानदार इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 7 विकेट झटके।

भले ही उनके आंकड़े बहुत बड़े न दिखें, लेकिन उन्होंने लगातार दबाव बनाकर कुलदीप को विकेट लेने में मदद की। उनकी गेंदबाजी ने मिडिल ओवर्स में विरोधी टीमों को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया।

10. शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान)

शाहीन अफरीदी ने टूर्नामेंट में शुरुआत में भारतीय बल्लेबाजों से रन ज़रूर खाए, लेकिन बाद के मैचों में उन्होंने शानदार वापसी की। सुपर फोर स्टेज में बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ उनके नए गेंद के स्पेल पाकिस्तान को फाइनल तक पहुंचाने में निर्णायक रहे। वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और नई गेंद से घातक साबित हुए।

11. जसप्रीत बुमराह (भारत)

जसप्रीत बुमराह भले ही अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में नहीं दिखे, लेकिन उन्होंने हर बार अहम मौके पर विकेट लेकर भारत को मैच में बढ़त दिलाई। उन्होंने 5 मैचों में 7 विकेट लिए और शाहीन अफरीदी के साथ मिलकर इस बेस्ट XI में नई गेंद की शानदार जोड़ी बनाते हैं।

एशिया कप 2025 में किसने सबसे ज्यादा रन बनाए?

भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (314 रन) ने एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाए।

एशिया कप 2025 में किसने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए?

कुलदीप यादव (17 विकेट) ने एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लिए।

एशिया कप 2025 का खिताब किसने जीता?

भारत ने पाकिस्तान को रौंद कर एशिया कप 2025 का खिताब जीता।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Neetish
Neetish

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement