Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

T20 World Cup का खिताब सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीमों की लिस्ट

Kalpesh Kalal has been with Khel Now since 2024, covering cricket news and feature articles.
Published at :June 30, 2024 at 1:02 AM
Modified at :June 30, 2024 at 1:02 AM
T20 World Cup का खिताब सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीमों की लिस्ट

अब तक दो टीमों ने T20 World Cup के खिताब को दो-दो बार जीता है।

वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन जारी है। जहां इस टूर्नामेंट का सफर अब अपने फाइनल जंग की तरफ अग्रसर है। इस मेगा इवेंट की शुरुआत 2 जून से हुई, जिसमें 20 टीमों ने हिस्सा लिया था और आखिरकार अब इस फटाफट क्रिकेट के महाकुंभ के विजेता का फैसला 29 जून को होने वाला है।

आईसीसी T20 World Cup का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है, जिसकी शुरुआत 2007 में हुई। पहले वर्ल्ड कप को भारत ने अपने नाम किया था, तो वहीं आखिरी वर्ल्ड कप यानी 2022 के टूर्नामेंट को इंग्लैंड ने जीता था। अब तक 8 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन टीमों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने T20 World Cup के खिताब को सबसे ज्यादा बार जीता है।

6. ऑस्ट्रेलिया- 1 बार

Australia celebrate after winning ICC T20 World Cup 2021
Australia celebrate after winning ICC T20 World Cup 2021. (Image Source: ICC)

वनडे वर्ल्ड कप की सबसे सफलतम टीम ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप में ज्यादा कामयाबी हाथ नहीं लगी। 6 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया ने साल 2021 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में जीत का परचम लहाराया। उन्होंने यूएई में खेले गए इस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने 14 साल बाद फटाफट क्रिकेट के इस महाकुंभ को अपने नाम कर अपने आईसीसी वर्ल्ड कप कैबिनेट में पहली टी20 ट्रॉफी को सजाया।

5. श्रीलंका- 1 बार

Sri Lanka 2014 T20 World Cup winners
Sri Lanka 2014 T20 World Cup winners. Image-Reuters

क्रिकेट जगत में पिछले कुछ साल में अपने खेल के स्तर में जबरदस्त गिरावट को देखने वाली श्रीलंकाई टीम एक वक्त सबसे मजबूत टीम में से एक थी। श्रीलंका ने साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में श्रीलंका ने भारत जैसी मजबूत टीम को हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता। उनके खाते में इकलौती टी20 ट्रॉफी है।

4. पाकिस्तान- 1 बार

Pakistan 2009 T20 World Cup winners
Pakistan 2009 T20 World Cup winners. Image-Cricket.com

विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट का भी बड़ा नाम रहा है। वनडे वर्ल्ड कप में 1992 में एक बार खिताब जीतने वाली पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में भी 1 ट्रॉफी अपने नाम की है। साल 2009 में खेले गए दूसरे ही टी20 वर्ल्ड कप को पाकिस्तान ने फाइनल मैच में श्रीलंका को हराकर जीता था। पाकिस्तान ने 1 खिताब अपने नाम किया तो साथ ही वो 2 बार उपविजेता भी रहे हैं, जब साल 2007 में वो भारत से फाइनल हारे तो इसके बाद 2022 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से हार मिली।

3. इंग्लैंड- 2 बार

England Cricket Team celebrate after winning ICC T20 World Cup 2022
England T20 World Cup 2022 winners (Photo by Morgan Hancock/NurPhoto via Getty Images)

क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड को भले ही वनडे वर्ल्ड कप जीतने में 44 साल का इंतजार करना पड़ा हो, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने तीसरे ही एडिशन में सफलता हासिल कर ली। इंग्लिश टीम ने साल 2010 में खेले गए वर्ल्ड कप को पहली बार जीता, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को मात दी। इसके बाद इंग्लैंड ने 2022 के पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर कब्जा किया। इंग्लैंड की टीम 2 बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है, तो वहीं 2016 में उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया था।

2. वेस्टइंडीज- 2 बार

West Indies 2016 T20 World Cup winners
West Indies 2016 T20 World Cup winners. Image-Getty

टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे खतरनाक टीमों में से एक वेस्टइंडीज ने अपने नाम 2-2 टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी कर रखी है। विंडीज टीम टी20 फॉर्मेट की सबसे स्पेशलिस्ट मानी जाती है और उन्होंने साल 2012 और 2016 में 2 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती है। इस टीम ने डैरेन सैमी की कप्तानी में ये दोनों ही वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किए हैं। जहां उन्होंने 2012 में श्रीलंका को हराकर फाइनल जीता, तो वहीं 2016 में इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 4 छक्के लगाकर मात दी और खिताब पर कब्जा किया।

1. भारत- 2 बार

India 2024 T20 World Cup winners
India 2024 T20 World Cup winners

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का पहला टूर्नामेंट साल 2007 में खेला गया, तब किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि नए कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा करेगी। लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकातें हुए भारत ने दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया। यहां पर भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को फाइनल मैच में हराकर पहली बार खिताब को जीता।

वहीं दूसरा खिताब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने अपने नाम किया, जब उन्होंने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया। 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का उद्घाटन संस्करण जीतने वाली भारत ने 17 साल बाद दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया। इसी के साथ भारतीय टीम, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बाद दो बार ICC T20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Kalpesh Kalal
Kalpesh Kalal

A cricket player and fan turned writer, Kalpesh Kalal has been writing about cricket since 2017. He belongs to Banswara, Rajasthan, and has been writing articles on cricket since the beginning. He has occasionally covered articles on other sports.

Latest News
Advertisement