ये युवा सितारा होगा T20 World Cup 2024 में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा, टीम मीटिंग में लिया बड़ा फैसला
रियान पराग इस समय काफी बढ़िया फॉर्म में है।
पिछले साल वनडे विश्व कप के ठीक बाद यानी नवंबर 2023 में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बीच वर्चुअल मीटिंग हुई थी, जिसके बाद यह खबर आई थी कि बीसीसीआई विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम में शामिल करने के पक्ष में नहीं है। हालांकि, विराट कोहली ने खुद को टी20 विश्व कप 2024 के लिए उपलब्ध बताया है, जिसके बाद से चयनकर्ता एवं टीम मैनेजमेंट उहापोह में है।
रियान पराग को भी मिल सकता है T20 World Cup खेलने का मौका
टी20 विश्व कप 2024 के परिपेक्ष्य में हुए वर्चुअल मीटिंग में असम के ऑलराउंडर रियान पराग पर भी चर्चा हुई। पराग इस सीजन काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने अपनी टीम को कुछ मैचों में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पराग मिडिल ओवर्स में टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं और यही कारण है कि चयनकर्ता उनके ऊपर विचार कर रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने इस सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया था और लगातार 6 अर्धशतक लगाकर टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड भी बनाया था।
राजस्थान रॉयल्स के बढ़िया प्रदर्शन के पीछे रियान पराग का हाथ
आप जानते ही होंगे आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स इस समय पाइंट्स टेबल में टॉप पर चल रहे हैं और इस सीजन उनके बढ़िया प्रदर्शन के पीछे अगर किसी का हाथ तो वो और कोई नहीं बल्कि रियान पराग है। पराग का प्रदर्शन इस सीजन काफी अच्छा है और उनका ये फॉर्म टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के काफी काम आ सकता है।
बता दें अगर उन्होंने आगे के कुछ आईपीएल मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया तो उन्हें टी20 विश्व कप खेलने का मौका मिल सकता है। पराग ने इस सीजन अब तक 7 मैचों में 161.42 की स्ट्राइक रेट से 318 रन बनाए हैं और वर्तमान समय में आईपीएल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में कोहली कर बाद दूसरे स्थान पर हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार