PKL 11: टॉप पांच कोच जो पुनेरी पलटन में ले सकते हैं बीसी रमेश की जगह
कोच के पद से हटने के बाद बीसी रमेश को टीम में एक नया रोल मिला है।
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन (PKL 11) के बीच में पुनेरी पलटन की टीम से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पुनेरी पलटन के कोच बीसी रमेश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अब सीजन के बीच में ही पुनेरी पलटन को नए कोच की जरूरत पड़ गई है। हालांकि बीसी रमेश को अब पुनेरी पलटन की टीम में एक नई जिम्मेदारी मिली है और वह टीम के एडवाइजर के तौर पर काम करेंगे।
पुनेरी पलटन ने अभी तक PKL 11 में 16 मैच में 7 जीत हासिल की है और फ़िलहाल 47 पॉइंट के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं। हालांकि, पिछले सीजन की विजेता टीम ने इस सीजन भी बढ़िया शुरुआत की थी और शुरूआती 8 मैच में 5 जीत हासिल की थी, लेकिन उसके बाद अगले आठ मैच में उन्होंने सिर्फ 2 मैच जीते हैं। अब फैंस को उम्मीद होगी कि आने वाले 6 मैच में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहेगा और वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगे।
पुनेरी पलटन के कोच का पद अभी खाली है और हम 5 ऐसे कोच के बारे में बात करेंगे जो अगले मैच से बीसी रमेश की जगह ले सकते हैं।
5. के भास्करन
भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज कोच के भास्करन भी पुनेरी पलटन के अगले कोच बन सकते हैं। 2014 से 2016 तक जयपुर पिंक पैंथर्स के कोच रहे भास्करन ने पीकेएल के पहले ही सीजन में टीम को चैंपियन बना दिया था। इसके बाद 2016 में ही खेले गए चौथे सीजन में उन्हें पुनेरी पलटन ने अपना कोच बनाया और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।
2017 में तमिल थलाइवाज ने भास्करन को अपना कोच नियुक्त किया, लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह अपने जोन में आखिरी स्थान पर रहे। 2022 में बंगाल वॉरियर्स ने भास्करन को अपना कोच बनाया लेकिन उनका प्रदर्शन भी खराब रहा और वह 11वें स्थान पर रहे थे। पिछले सीजन भी भास्करन की कोचिंग में बंगाल वॉरियर्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।
4. राकेश कुमार
भारतीय टीम के ‘किंग ऑफ़ कबड्डी’ कहे जाने वाले राकेश कुमार भी पुनेरी पलटन के अगले कोच बन सकते हैं। अर्जुन अवार्ड विजेता राकेश ने खिलाड़ी के तौर पर दो वर्ल्ड कप और तीन एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था और पीकेएल में अपने शानदार करियर का अंत करने के बाद उन्होंने 2019 के सातवें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स के कोच की जिम्मेदारी संभाली थी और टीम को प्लेऑफ तक भी ले गए थे।
पीकेएल 8 में भी राकेश कुमार हरियाणा स्टीलर्स के ही कोच थे लेकिन इस बार टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी और सातवें स्थान पर रही। इसके बाद अगले दो सीजन में राकेश कोच के तौर पर नहीं दिखे लेकिन पीकेएल 11 में वह फिर से वापसी कर सकते हैं।
3. अशन कुमार
भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व खिलाड़ी एवं कोच और तमिल थलाइवाज के पूर्व कोच अशन कुमार भी पुनेरी पलटन के कोच बनने की रेस में हैं। पीकेएल के छठे सीजन में पुनेरी पलटन के कोच रह चुके अशन को नौवें सीजन में तमिल थलाइवाज ने अपना कोच नियुक्त किया था और टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर भी तय किया था। हालाँकि 10वें सीजन में तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा और वह 22 मैच में 9 जीत के साथ नौवें स्थान पर रहे।
गौरतलब है कि अशन कुमार ने 2010 में ईरान और 2018 में दक्षिण कोरिया के कोच की भूमिका भी निभाई थी। अशन को उनकी शानदार कोचिंग के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
2. जीवा कुमार
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और पीकेएल के दिग्गजों में शामिल जीवा कुमार के पुनेरी पलटन के अगले कोच बनने की प्रबल संभावनाएं हैं। जीवा कुमार फ़िलहाल पुनेरी पलटन के असिस्टेंट कोच हैं और इस वजह से बीसी रमेश की जगह उन्हें हेड कोच बनाने का फैसला पुनेरी पलटन की मैनेजमेंट ले सकती है। जीवा कुमार का सालों का अनुभव पुनेरी पलटन के टीम के खिलाड़ियों के काफी काम आ रहा है और हेड कोच के तौर पर वह और बेहतर कर सकते हैं।
इन 5 दिग्गजों के अलावा भारतीय कबड्डी के महान खिलाड़ियों में शुमार मंजीत छिल्लर भी पुनेरी पलटन के कोच बनने की रेस में शामिल हैं। पीकेएल के पहले आठ सीजन में खेलने वाले मंजीत ने उसके बाद तेलुगु टाइटंस के असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी संभाली थी।
1. अनूप कुमार
भारतीय कबड्डी इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में शुमार अनूप कुमार पुनेरी पलटन के अगले कोच हो सकते हैं। 2014 से 2018 तक बतौर खिलाड़ी पीकेएल में खेलने वाले अनूप ने रिटायरमेंट के बाद कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। ‘कैप्टन कूल’ और ‘बोनस का बादशाह’ के नाम से मशहूर अनूप को 2019 में पुनेरी पलटन ने ही अपना कोच बनाया था। हालाँकि सातवां सीजन पुनेरी पलटन के लिए उतना खास नहीं रहा था और 22 मैच में सिर्फ 7 जीत के साथ वह 10वें स्थान पर रहे थे।
इसके बाद अगले सीजन में पुनेरी पलटन ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया लेकिन एलिमिनेटर में हारकर बाहर हो गए। नौवें सीजन में अनूप कुमार की जगह बीसी रमेश को पुनेरी पलटन का कोच बनाया गया था। अब रमेश के इस्तीफे के बाद पुनेरी की टीम एक बार फिर से अनूप को अपना हेड कोच बनाने के बारे में सोच सकती है।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन