बिहार छोड़कर दूसरे राज्यों में क्रिकेट खेलने वाले टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट

बिहार में क्रिकेट की ढांचागत कमजोरियों की वजह से कई खिलाड़ियों को दूसरे राज्यों में विकल्प तलाशने पड़े।
बिहार में क्रिकेट की जमीन हमेशा उपजाऊ रही है, लेकिन अफसोस कि इस जमीन पर पनपने वाली प्रतिभा को समय पर सही दिशा नहीं मिल सकी। लंबे समय तक न राज्य को बीसीसीआई से मान्यता मिली, न खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट्स में खेलने का मौका। राजनीति, गुटबाजी और भ्रष्टाचार के चलते बिहार का क्रिकेट सिस्टम बिखर गया और उसका खामियाजा सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को भुगतना पड़ा।
ऐसे माहौल में जब कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा, तो उसके पीछे सिर्फ टैलेंट नहीं बल्कि राज्य की सीमाओं से बाहर निकलने का साहस भी था। कई युवा खिलाड़ियों ने शुरुआत में ही यह महसूस किया कि अगर करियर को आगे ले जाना है, तो बिहार से बाहर निकलना ही एकमात्र रास्ता है।
उन खिलाड़ियों ने झारखंड और बंगाल जैसे राज्यों का रुख किया और वहीं से अपने सफर की नई शुरुआत की। तो चलिए ऐसे में हम आपको उन टॉप खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो बिहार छोड़कर दूसरे राज्यों के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं।
ये हैं बिहार छोड़कर दूसरे राज्यों में जाकर क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी-
4. अनुकूल रॉय
बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले बाएं हाथ के ऑलराउंडर अनुकूल रॉय को भी बिहार के क्रिकेट सिस्टम में आगे बढ़ने के मौके नहीं मिल पाए। उन्होंने झारखंड टीम ज्वॉइन की और वहीं से अपना नाम बनाया। 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा रहे अनुकूल IPL में भी खेलते हुए नजर आते हैं।
3. मुकेश कुमार

बिहार के गोपालगंज में जन्मे के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को क्रिकेट खेलने का सपना पूरा करने के लिए बिहार छोड़कर बंगाल जाना पड़ा। 2004 से 2018 तक बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को BCCI से मान्यता नहीं मिली थी, जिसके चलते उन्हें भी बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का सहारा लेना पड़ा। आज वे भारतीय टेस्ट, ODI और T20 टीम का हिस्सा हैं, लेकिन टीम में उनकी जगह नियमित नहीं है।
2. ईशान किशन

पटना में जन्मे ईशान किशन को बिहार की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला। उस वक्त बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को BCCI से मान्यता नहीं थी, जिससे रणजी ट्रॉफी और अन्य बड़े टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेना संभव नहीं था। ऐसे में किशन ने झारखंड की ओर रुख किया, जहाँ से उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेला और अपनी पहचान बनाई।
ईशान किशन अंडर-19 वर्ल्ड कप 2016 में उपविजेता भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे और उसी साल गुजरात लायंस की ओर से आईपीएल डेब्यू भी किया। वह टीम इंडिया के लिए भी तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं, लेकिन अब वापसी के लिए रास्ते तलाश रहे हैं।
1. आकाश दीप

बिहार के सासाराम से आने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बंगाल से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की। बिहार में लंबे समय तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं होने और ढांचागत कमजोरियों की वजह से उन्हें बंगाल के लिए खेलने का विकल्प चुनना पड़ा। आज वे भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा बन चुके हैं और IPL 2025 में LSG का हिस्सा थे।
आकाश दीप ने कहां से की थी अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत?
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बंगाल से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। वह अभी भी बंगाल के लिए ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं। बिहार में ढांचागत कमजोरियों की वजह से उन्हें दूसरे राज्य का विकल्प चुनना पड़ा।
कितने बड़े खिलाड़ी बिहार छोड़कर दूसरे राज्यों के लिए खेल रहे हैं क्रिकेट?
मौजूदा समय में कुल चार बड़े खिलाड़ी ऐसे हैं, जो बिहार के बजाय दूसरे राज्य के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। इसमें आकाश दीप, मुकेश कुमार, ईशान किशन और अनुकूल रॉय का नाम शामिल है।
बिहार छोड़कर दूसरे राज्यों में क्यों खेलने जाते हैं खिलाड़ी?
बिहार में क्रिकेट की ढांचागत कमजोरियों और अन्य कई समस्याओं के कारण कई खिलाड़ियों को दूसरे राज्यों में विकल्प तलाशने पड़ते हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी