IPL 2024: Virat Kohli ने RCB के लिए बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी

कुल मिलाकर, Virat Kohli 250 या उससे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले चौथे क्रिकेटर हैं।
आईपीएल (IPL 2024) का 62वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम० चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान आरसीबी टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है। जहां एक ओर दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत एक मैच के लिए सस्पेंड होने के चलते इस मुकाबले से बाहर हैं, तो वहीं दूसरी ओर आरसीबी के पूर्व कप्तान एवं अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इतिहास रच दिया है।
गौरतलब हो कि, मेजबान आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स दोनों को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिहाज से यह मुकाबला जीतना बेहद ही जरूरी है। इस मुकाबले में जिस भी टीम को हार मिलेगी वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। दिल्ली कैपिटल्स के पास इस मुकाबले में हार के बाद एक कठिन मौका जरूर बचेगा, लेकिन आरसीबी आधिकारिक रूप से प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी। हालांकि, इस मुकाबले में आरसीबी के प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है।
एक आईपीएल टीम की ओर से 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही विराट कोहली किसी एक आईपीएल टीम की ओर से 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि, वह आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से हो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा रहे हैं।
आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी भी बने विराट कोहली
यह मुकाबला खेलते ही विराट कोहली आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा, महेंद्र सिंह धोनी (263), रोहित शर्मा (256) और दिनेश कार्तिक (255) ने यह उपलब्धि हासिल की है। ये तीनों खिलाड़ी भी पहले सीजन (2008) से ही आईपीएल खेल रहे हैं और एक से अधिक टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जबकि विराट कोहली पहले सीजन से ही एक ही टीम यानी आरसीबी का हिस्सा रहे हैं।
ऐसा रहा है विराट कोहली का अब तक का आईपीएल करियर
विराट कोहली ने अपना आईपीएल करियर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) की ओर से साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम० चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू किया था। कोहली ने इस आरसीबी की ओर से अब तक 250 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसकी 242 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 7924 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम