क्या है ब्लडलाइन रूल्स जो बढ़ाएंगी WWE WrestleMania 40 नाइट 2 में Cody Rhodes की मुश्किलें
कोडी रोड्स के चैंपियन बनने का रास्ता ब्लडलाइन द्वारा बोए गए कांटों से भरा है।
रेसलमेनिया (WrestleMania 40) एक्सएल किक-ऑफ शो में हील बनने के बाद से द रॉक और रोमन रेंस की कोडी रोड्स और सैथ रॉलिन्स के साथ राइवलरी चल रही है। इस राइवलरी के चलते ही द रॉक और रोमन रेंस ने रेसलमेनिया नाइट 1 में एक टैग टीम मैच के लिए कोडी रोड्स और सैथ रॉलिन्स को चुनौती दी।
जैसा की आप जानते होंगे पीपल्स चैंपियन ने इस मैच में कुछ शर्तें जोड़ी थी। उन्होंने कहा था अगर नाइट 1 में होने वाले इस मैच में कोडी रोड्स और सैथ जीतते हैं, तो नाइट 2 में रोमन रेंस के खिलाफ कोडी के चैंपियनशिप मैच में द ब्लडलाइन कोई दखल नहीं देगी, न ही मैच के दौरान कोई रिंग साइड में मौजूद रहेगा। वहीं अगर द रॉक और रोमन रेंस ये मैच जीत जाते हैं, तो नाइट 2 में होने वाला चैंपियनशिप मैच ब्लडलाइन रूल्स के अनुसार होगा।
नाइट 1 में द रॉक और रोमन रेंस ने जीता मैच, नाइट 2 में चलेगा ब्लडलाइन रूल्स
रेसलमेनिया नाइट 1 में, द रॉक, रोमन रेंस और कोडी रोड्स, सैथ रॉलिन्स के बीच एक जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। लेकिन अंत में रॉक ने कोडी को रॉक बॉटम और पीपल्स एल्बो दे दिया और मैच को जीत लिया। इस मैच से ये साफ हो गया कि रेसलमेनिया 40 नाइट 2 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच का चैंपियनशिप मैच ब्लडलाइन रूल्स के अनुसार होगा।
WrestleMania 40 नाइट 2 में होने वाले Bloodline रूल्स मैच के क्या है नियम?
द रॉक ने स्मैकडाउन ने पहले ही ब्लडलाइन रूल्स के बारे में बताया था, उन्होंने कहा था ये रूल्स हम खुद बनाएंगे। बता दें इस मैच के दौरान ब्लडलाइन के सभी सदस्य रिंग साइड में मौजूद हो सकते हैं और रॉक इस दौरान कमेंट्री करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा जिमी उसो द ट्राइबल चीफ की मदद करने के लिए स्पेशल गेस्ट रेफरी बन सकते हैं। वहीं बाकी सदस्य भी मैच के दौरान रोमन रेंस को जीताने के लिए कोडी पर हमला कर सकते हैं, यही है ब्लडलाइन के रूल्स जिनका अब कोडी को सामना करना होगा।
समोअन फैमली के सदस्य और द उसोज के पिता, रिकिशी से उनके “द रिकिशी ड्राइवर टॉक शो” पर ब्लडलाइन रूल्स के बारे में पूछा गया था। जहां उन्होंने बताया कि यह एक स्ट्रीट फाइट के समान हो सकता है, जिसमें कोई डिसक्वालिफिकेशन या काउंट आउट नहीं होगा और मैच के दौरान कई हथियारों का इस्तेमाल हो सकता है।
रेसलमेनिया 40 के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में, रॉक से फिर से ब्लडलाइन रूल्स के बारे में पूछा गया, जिस पर द फाइनल बॉस ने कहा, “अप्रत्याशित की उम्मीद करें” और कहा कि वे मैच में बहुत सारी चौंकाने वाली चीजें करेंगे। रॉक ने कहा, “द फाइनल बॉस आपको यह नहीं बता सकता। मैं हर किसी को यह नहीं बता सकता, कोडी रोड्स समेत हर किसी को इस बारे में अनुमान लगाते रहना होगा। तो हां, ये बढ़िया सवाल है। आप निश्चित रूप से इस मैच में कुछ बड़े और चौंकाने वाली चीजों के होने की उम्मीद कर सकते हैं।”
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात