भारत को आखिरी बार कब मिली थी पाकिस्तान से हार? टी20 वर्ल्ड कप में इस दिन हुआ था टीम इंडिया का हाल बेहाल

टीम इंडिया इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ एक बार पाकिस्तान से हारा है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच ब्लॉक बस्टर मैच खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप के ग्रुप ए के इस महामुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को सिर्फ 119 रन के स्कोर पर समेट दिया और मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी हार के करीब
न्यूयॉर्क के नासाऊ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर इंडिया को बैटिंग का न्यौता दिया और अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से रोहित शर्मा एंड कंपनी को इस मैच में बैकफुट पर धकेल दिया। इस मैच की स्थिति को देखे तो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा दूसरा मौका हो सकता है, जब टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार मिली हो।
आखिरी बार पाकिस्तान को 2021 में भारत पर मिली थी जीत
चलिए आपको इस आर्टिकल में टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया को पाकिस्तान से आखिरी बार कब और कैसे हार मिली इससे रूबरू करवाते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 6 बार जीत हासिल की है तो वहीं पाकिस्तान को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है। तो चलिए जानते हैं कब मिली टीम इंडिया को पाकिस्तान से ये एकमात्र हार
वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बेहतरीन आर्च राइवल भारत और पाकिस्तान की 2021 में बीच संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप टक्कर हुई थी। दुबई में खेले गए इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान से पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हार का सामना करना पड़ा था, जहां बाबर आजम की सेना ने विराट कोहली की कप्तानी में खेलने वाली टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था।
भारत की टीम ने बनाए थे सिर्फ 151 रन
2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के हाई प्रोफाइल मैच के हाल की बात करें तो इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए भारत के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।
भारत ने सिर्फ 31 के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और छोटी-छोटी साझेदारियों से भारतीय टीम के स्कोर को 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन तक पहुंचाया। भारत के लिए विराट कोहली ने 49 गेंद में 57 और ऋषभ पंत ने 30 गेंद में 39 रन बनाए।
मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने मिलकर पार किया था टीम इंडिया का स्कोर
पाकिस्तान को जीत के लिए 152 रन का लक्ष्य मिला। पाकिस्तानी टीम के लिए उनके कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पारी की शुरुआत करने उतरे। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी कर भारत को कोई मौका नहीं दिया और दोनों ने मिलकर टीम इंडिया के द्वारा बनाए गए स्कोर को 17.5 ओवर में पार करते हुए 10 विकेट की शानदार जीत हासिल की। मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंद में 79* और बाबर आजम ने 52 गेंद में 68* रन बनाए। और वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत पर पहली जीत हासिल की थी।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल