WWE में कब होगी Rhea Ripley की वापसी? रिपोर्ट में पूर्व विमेंस चैंपियन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
(Courtesy : WWE)
चोट के कारण रिया रिप्ले को अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी।
रिया रिप्ले (Rhea Ripley) WWE की सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं पांच बार की चैंपियन और पांचवीं विमेंस ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं। रेसलमेनिया 40 में रिप्ले ने बेकी लिंच के खिलाफ अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड किया। बता दें उस मैच में लिंच को हराते हुए इस चैंपियनशिप पर लगभग एक साल तक राज करने की उपलब्धि रिया ने हासिल की।
हालांकि, इतनी बड़ी जीत के कुछ दिनों बाद ही रिया रिप्ले को कंधे में लगी चोट के चलते अपनी चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा और इस तरह उनके 380 दिनों से चले आ रहे चैंपियनशिप राज का अंत हुआ। बता दें उन्हें उन्हें टेलीविजन से दूर हुए 50 से ज्यादा दिन हो गए हैं और अभी तक उनकी वापसी पर WWE द्वारा कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। लेकिन यहां हम रिया रिप्ले की WWE वापसी की संभावित समय सीमा के बारे में जानेंगे।
WWE में Rhea Ripley की वापसी पर आया बड़ा अपडेट
AEW स्टार बडी मैथ्यूज, जो रिया रिप्ले के मंगेतर हैं, ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वर्कआउट वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में बडी मैथ्यूज और पूर्व विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ले को साथ में जिम में वर्कआउट करते हुए देखा जा रहा है। इससे पता चलता है कि रिप्ले ने चोट के बाद अपना जिम सेशन शुरू कर दिया है और संभवत: WWE में वापसी के करीब हैं।
वहीं इस हफ्ते की शुरुआत में, मैथ्यूज और रिया की जोड़ी को एक साथ द डार्क आर्ट्स प्रो रेसलिंग एंड मॉय थाई जिम में ऑस्ट्रेलियाई स्वतंत्र रेसलर्स एली थेसियस और गेब्रियल इरोस के साथ ट्रेनिंग करते हुए देखा गया था।
हालांकि, WWE ने अभी तक रिप्ले की वापसी के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन बैकस्टेज रिपोर्ट्स से पता चलता है कि ‘मामी’ अगस्त 2024 की शुरुआत में गर्मियों में होने वाले WWE के सबसे बड़े इवेंट समरस्लैम 2024 से पहले वापसी करेंगी।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात