भारत में WWE Bash in Berlin 2024 कब, कहां और कैसे देखें?
कई बड़े स्टार्स इस इवेंट में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।
WWE बैश इन बर्लिन 2024 (Bash in Berlin 2024) पे-पर-व्यू इवेंट के आयोजन में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। अभी तक रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में स्टोरीलाइंस को शानदार तरीके से बिल्ड-किया गया है। सीएम पंक (CM Punk) उस रिस्ट बैंड को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो उनके परिवार की अमानत है। दूसरी ओर रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) 15वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के सफर पर निकले हैं, लेकिन उनके सामने एक कठिन चुनौती आ खड़ी हुई है।
WWE के इस आगामी इवेंट में 3 चैंपियनशिप बेल्ट दांव पर लगी होंगी, जिनमें से एक चैंपियनशिप कोडी रोड्स की भी है। द अमेरिकन नाइटमेयर अपने खास दोस्त केविन ओवेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप को डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। बता दें इस इवेंट में शामिल हर एक मैच कार्ड की स्टोरीलाइन बहुत बढ़िया है, यही कारण है कि इवेंट भी काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है। तो चलिए जानते हैं कि आप भारत में Bash in Berlin 2024 के धमाकेदार मुकाबलों और दिलचस्प एक्शन को कब और कहां देख सकते हैं?
WWE Bash in Berlin 2024 में होने वाले मैचों की लिस्ट:
- वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर पहली बार सिंगल्स मैच में चौदह बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। यदि रैंडी टाइटल जीतते हैं, तो वह रॉ में चले जाएंगे और गुंथर स्मैकडाउन का हिस्सा बन जाएंगे।
- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स अपने दोस्त “द प्राइज फाइटर” केविन ओवेंस के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे।
- टेरर ट्विन्स (रिया रिप्ले और डेमियन प्रीस्ट) एक मिक्स्ड टैग टीम मैच में WWE की नई जोड़ी डॉमिनिक मिस्टिरियो और लिव मॉर्गन से भिड़ेंगे।
- अनहोली यूनियन (अल्बा फेयर और इस्ला डॉन) एक टाइटल रीमैच में पूर्व चैंपियन बियांका बेलेयर और जेड कारगिल के खिलाफ अपनी WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगी।
- “द सेकेंड सिटी सेंट” सीएम पंक एक स्ट्रैप मैच में अपने लंबे समय के प्रतिद्वंद्वी ड्रू मैकइंटायर से भिड़ेंगे।
WWE Bash in Berlin 2024 को लाइव कब देखा जा सकता है?
WWE Bash in Berlin 2024 का भारत में प्रसारण शनिवार, 31 अगस्त को रात 10:30 बजे से होगा।
WWE Bash in Berlin 2024 को भारत में कैसे और कहां देखें?
बैश इन बर्लिन 2024 को भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एचडी पर देख सकते हैं। इस इवेंट का लाइव स्ट्रीम सोनी लिव पर भी उपलब्ध होगा और आप WWE नेटवर्क पर भी लाइव इवेंट का आनंद ले सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको पैसे देकर प्रीमियम उपभोक्ता बनना होगा।
बता दें सोनी टेन 3 पर शो को हिन्दी कमेंट्री के साथ देखा जा सकता है। यह इवेंट अंग्रेजी और हिन्दी के अलावा तमिल और तेलुगू कमेंट्री में भी उपलब्ध होगा।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11: अजित चौहान भविष्य के सुपरस्टार हैं, यू मुम्बा के कोच ने युवा स्टार की तारीफों के बांधे पुल
- HAR vs GUJ Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 40, PKL 11
- BEN vs DEL Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 39, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 38 तक
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs गुजरात जायंट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: अजित चौहान भविष्य के सुपरस्टार हैं, यू मुम्बा के कोच ने युवा स्टार की तारीफों के बांधे पुल
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 38 तक
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs गुजरात जायंट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: बंगाल वारियर्स vs दबंग दिल्ली मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: 1000 रेड पाइंट्स मायने नहीं रखते अगर, जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान अर्जुन देशवाल ने कही बड़ी बात