भारत में WWE Saturday Night's Main Event 2025 को कब, कहां और कैसे देखें?

WWE Saturday Night’s Main Event 2025 में कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।
WWE का अगला बड़ा शो Saturday Night’s Main Event 2025 कुछ ही घंटों में शुरू होने जा रहा है और इस बार का इवेंट कई वजहों से खास होने वाला है। भारत में भी इस शो को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि यहां के फैंस WWE के सुपरस्टार्स को लाइव देखने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
इस इवेंट की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें दिग्गज रेसलर गोल्डबर्ग अपना आखिरी मुकाबला लड़ने वाले हैं। WWE में 28 साल तक राज करने के बाद अब वह अपने रेसलिंग करियर को अलविदा कहेंगे। इसके अलावा कंपनी के कई टॉप स्टार्स भी एक्शन में दिखाई देंगे और कुछ चौंकाने वाली वापसी भी हो सकती है।
गोल्डबर्ग का रिटायरमेंट मैच, 28 साल के करियर का फाइनल चैप्टर

इस इवेंट का सबसे बड़ा आकर्षण गोल्डबर्ग का मैच होगा, जो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए गुंथर से भिड़ेंगे। साल 2022 के बाद यह गोल्डबर्ग का पहला मैच है, और इसी के साथ वह WWE करियर को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे। गोल्डबर्ग ने WWE में कई यादगार मुकाबले दिए हैं और अब वह अपने आखिरी मैच के जरिए फैंस को एक बार फिर रोमांचित करने वाले हैं।
इन बड़े सुपरस्टार्स के भी होंगे मुकाबले
Saturday Night’s Main Event में सिर्फ गोल्डबर्ग ही नहीं, बल्कि कई और टॉप रेसलर्स भी रिंग में उतरेंगे। सैथ रॉलिंस और एलए नाइट के बीच मुकाबला बुक किया गया है, जिसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि इस मैच में ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड की भी दखलअंदाजी हो सकती है, जिससे मुकाबला और भी दिलचस्प बन जाएगा।
रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच होगी एक और क्लासिक भिड़ंत
WWE यूनिवर्स को रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर की टक्कर एक बार फिर देखने को मिलेगी। यह दोनों स्टार्स 11वीं बार आमने-सामने होंगे। पिछले हफ्ते SmackDown में ऑर्टन ने ड्रू को जबरदस्त RKO दिया था, जिससे इस मुकाबले को लेकर रोमांच और भी बढ़ गया है।
सोलो सिकोआ और जिमी उसो के बीच होगा यूएस टाइटल मैच
Saturday Night’s Main Event में एक और टाइटल मैच रखा गया है, जिसमें सोलो सिकोआ अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को जिमी उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। जिमी के पास मेन रोस्टर में अपना पहला सिंगल्स टाइटल जीतने का बड़ा मौका है।
Saturday Night’s Main Event 2025 से जुड़ी जरूरी जानकारी
तारीख (भारत में): 13 जुलाई 2025
समय: सुबह 5:00 बजे से
स्थान: अटलांटा, जॉर्जिया
लाइव स्ट्रीमिंग: WWE का ऑफिशियल यूट्यूब चैनल
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग: उपलब्ध नहीं
भारत में Saturday Night’s Main Event 2025 को कब और कहां देखें?
Saturday Night’s Main Event इस बार अमेरिका के अटलांटा, जॉर्जिया में आयोजित हो रहा है और यह इस शो का 40वां संस्करण होगा। भारतीय दर्शक इस इवेंट को 13 जुलाई की सुबह लाइव देख सकेंगे। भारत में इसका सीधा प्रसारण सुबह 5:00 बजे से शुरू होगा।
जहां तक स्ट्रीमिंग की बात है, WWE के तमाम प्रोग्राम्स अब नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होते हैं, लेकिन यह खास इवेंट नेटफ्लिक्स पर प्रसारित नहीं किया जाएगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग WWE के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर की जाएगी, जहां फैंस इसे मुफ्त में देख सकते हैं।
WWE Saturday Night’s Main Event 2025 कब और कहां होगा?
WWE Saturday Night’s Main Event 2025 शनिवार, 12 जुलाई, 2025 को होगा, और अटलांटा, जॉर्जिया में स्टेट फार्म एरिना से इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा।
WWE Saturday Night’s Main Event 2025 में कौन से बड़े मैच होंगे?
गोल्डबर्ग का रिटायरमेंट मैच, रैंडी ऑर्टन बनाम ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस बनाम एलए नाइट आदि कई बड़े मैच इस इवेंट में होंगे।
WWE Saturday Night’s Main Event 2025 को भारत में कैसे देंखे?
भारतीय दर्शक इस इवेंट को 13 जुलाई की सुबह लाइव देख सकेंगे। भारत में इसका सीधा प्रसारण सुबह 5:00 बजे से शुरू होगा। आप नेटफ्लिक्स पर इस इवेंट का लुत्फ उठा सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी