Khel Now logo
HomeSportsT20 WC 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

IND vs ENG मैच के लिए क्यों नहीं है रिजर्व डे? दूसरे सेमीफाइनल से पहले आईसीसी ने किया बड़ा खुलासा

Published at :June 27, 2024 at 7:23 PM
Modified at :June 27, 2024 at 7:23 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


Advertisement

आईसीसी ने पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा था, लेकिन दूसरे सेमीफाइनल के लिए नहीं रखा।

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच गयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस हाई वोल्टेज मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, तो साथ ही फैंस भी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ी टेंशन गयाना का मौसम दे रहा है, अनुमान है कि इस मैच के दौरान बारिश होने की पूरी संभावना है और ऐसे में मैच का पूरा होना काफी मुश्किल माना जा रहा है। आमतौर पर आईसीसी इन टूर्नामेंट्स में होने वाले नॉकआउट मैचों के लिए रिजर्व डे रखती है।

आप जानते ही होंगे रिजर्व डे का फायदा ये होता है कि अगर तय दिन मैच नहीं हो सका, तो उसके अगले दिन को पूरा किया जाता है। लेकिन इस बार हैरानी की बात ये है कि IND vs ENG के बीच होने वाले सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे रखा ही नहीं गया है। हालांकि, अब आईसीसी ने इस बात का खुलासा किया है कि दूसरे सेमीफाइनल के लिए क्यों रिजर्व डे नहीं रखा गया।

IND vs ENG सेमीफाइनल के लिए आईसीसी ने क्यों नहीं रखा रिजर्व डे?

आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा है कि चूंकि दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल में सिर्फ एक दिन का गैप है। ऐसे में दूसरे सेमीफाइनल को जीतने वाली टीम को आराम करने के लिए सिर्फ एक दिन का समय मिलेगा। इस बात को ही ध्यान में रखते हुए दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है, ताकि इस मैच को जीतने वाली टीम को फाइनल से पहले अपनी अंतिम तैयारियों को अंजाम देने के लिए पर्याप्त समय मिले।

ईएसपीएन क्रिकइंफो ने आईसीसी के प्रवक्ता के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा है, “प्रदर्शन को देखते हुए, हमारी कोशिश थी कि हर टीम को यात्रा और मैच खेलने के बीच पर्याप्त समय मिले ताकि खिलाड़ी मैच के दौरान पूरी तरह फ्रेश रहे। पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया था, क्योंकि वो मैच शाम का था ऐसे में अगले दिन और फाइनल के बीच इस मैच को कराने का एक और मौका था।

लेकिन दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल के बीच ज्यादा अंतर नहीं है, ऐसे में अगर इस मैच के लिए रिजर्व डे दिया जाता। तो जीतने वाली टीम को फाइनल की तैयारी के लिए पूरा समय नहीं मिलता। इस बात को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है।”

अगर बारिश से रद्द हुआ मैच तो कौन पहुंचेगा फाइनल

गयाना में होने में दूसरे सेमीफाइनल मैच के दिन पूरी तरह से बारिश की आशंका जतायी जा रही है। ये सेमीफाइनल जंग अगर बारिश की वजह से रद्द होती है तो इसके लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। ऐसे में इस मैच के विजेता का फैसला कैसे होगा? ये एक बड़ा सवाल है।

आईसीसी ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत में ही बता दिया था कि मैच अगर बारिश की भेंट चढ़ता है तो सुपर-8 में पॉइंट्स और नेट रनरेट में बेहतर रहने वाली टीम का विजेता घोषित कर दिया जाएगा। ऐसे में भारत ने सुपर-8 में ज्यादा अंकों की वजह से फाइनल मैच का टिकट हासिल कर लेगी।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement
Advertisement