जानिए भारत को क्यों नहीं मिली Asia Cup 2025 की ट्रॉफी? सामने आई पूरी सच्चाई

भारतीय क्रिकेट टीम ने बिना ट्रॉफी के Asia Cup 2025 जीतने का जश्न मनाया।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) फाइनल में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत ने एक बार फिर साबित किया कि वह बड़े मुकाबलों में दबाव झेलने में माहिर है। इस जीत से टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़ा आत्मविश्वास मिला।
फाइनल मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और 19.1 ओवरों में मात्र 146 रनों पर पाकिस्तान की पारी को समेट दिया। इस दौरान, भारतीय स्पिनर्स कुलदीप यादव (4 विकेट), वरुण चक्रवर्ती (2) और अक्षर पटेल (2) ने मिलकर आठ विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने का कोई मौका नहीं दिया।
एक समय पाकिस्तान का स्कोर 113/1 था, लेकिन भारतीय स्पिनर्स की सटीक गेंदबाजी ने मैच का रुख पलट दिया। कुलदीप का एक ही ओवर में तीन विकेट लेना काफी अहम रहा।
147 रनों के औसत लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की बल्लेबाजी शुरुआत में लड़खड़ा गई थी। पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रहे अभिषेक शर्मा, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव जल्दी आउट हो गए और टीम का स्कोर 20/3 हो गया था।
हालांकि, इसके बाद तिलक वर्मा ने 69* रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। उनके साथ संजू सैमसन (23) और शिवम दुबे (33) ने भी अहम साझेदारियां की, जिसकी बदौलत भारत ने आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर अपना नौवां एशिया कप का खिताब जीता।
मैच के बाद ट्रॉफी को लेकर मचा बवाल
बता दें जीत के बाद भारतीय टीम ट्रॉफी लेने के लिए तैयार थी, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया। पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन करीब एक घंटे तक टल गया, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाड़ी देरी से मैदान पर पहुंचे।
जब भारतीय खिलाड़ी ट्रॉफी लेने आए, तो एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए।
स्टेडियम में यह घोषणा की गई कि भारतीय टीम को उसी दिन ट्रॉफी नहीं दी जाएगी। खिलाड़ी मंच पर बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाते दिखे और बाद में सभी ने सोशल मीडिया पर ट्रॉफी की इमोजी पोस्ट की, जिससे विवाद और बढ़ गया।
भारतीय टीम को क्यों नहीं मिली एशिया कप 2025 की ट्रॉफी?
बता दें टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिलने की असली वजह अब सामने आ गई है। बीसीसीआई (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।
उन्होंने कहा कि टीम केवल एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी से ही ट्रॉफी लेना चाहती थी। भारतीय खिलाड़ियों के इनकार के बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी और मेडल लेकर वहां से चले गए।
देवजीत सैकिया ने ANI से बात करते हुए कहा, “हमने फैसला किया कि हम एसीसी चेयरमैन से ट्रॉफी नहीं लेंगे, जो पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं था कि वे ट्रॉफी और मेडल लेकर चले जाएंगे। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हमें उम्मीद है कि ट्रॉफी और मेडल जल्द ही भारत को सौंपे जाएंगे।”
क्या है बीसीसीआई की अगली रणनीति?
देवजीत सैकिया ने आगे बताया कि नवंबर में दुबई में होने वाली आईसीसी कॉन्फ्रेंस में इस मामले को गंभीरता से उठाया जाएगा। बीसीसीआई इस घटना के खिलाफ औपचारिक विरोध दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है। इस कदम से साफ है कि भारत इस मामले को हल्के में नहीं लेने वाला है।
एशिया कप 2025 का खिताब किसने जीता?
भारत ने पाकिस्तान को रौंद कर एशिया कप 2025 का खिताब जीता।
भारतीय टीम को क्यों नहीं मिली एशिया कप 2025 की ट्रॉफी?
बता दें टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिलने की असली वजह अब सामने आ गई है। बीसीसीआई (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।
उन्होंने कहा कि टीम केवल एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी से ही ट्रॉफी लेना चाहती थी। भारतीय खिलाड़ियों के इनकार के बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी और मेडल लेकर वहां से चले गए।
एशिया कप 2025 में किसने सबसे ज्यादा रन बनाए?
भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (314 रन) ने एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाए।
एशिया कप 2025 में किसने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए?
कुलदीप यादव (17 विकेट) ने एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लिए।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- John Cena को देखने के लिए करना होगा बड़ा खर्चा, WWE Raw के टिकट प्राइज का हुआ खुलासा
- Ravindra Jadeja ने राजस्थान रॉयल्स के सामने रखी बड़ी शर्त, ट्रेड डील पर आई रुकावट!
- तमिल थलाइवाज ने कोच संजीव बालियान से तोड़ा नाता, PKL 12 में हुए इस बड़े विवाद के चलते लिया फैसला
- John Cena ने रचा इतिहास, WWE इंटरकांटिनेंटल टाइटल जीत इस खास लिस्ट में मारी एंट्री
- PKL: टॉप पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- WWE Survivor Series War Games 2025 में देखने को मिलेंगे धमाकेदार मुकाबले, ये मैच कर सकते हैं फैंस का मजा डबल
- BCCI अध्यक्ष बनने वाले सभी भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट
- महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेताओं की पूरी लिस्ट
- टॉप 10 डिफेंडर्स जिन्होंने PKL 12 में लिए हैं सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स