WTC 2023-25 Points Table: धर्मशाला टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने पाइंट्स टेबल के पहले स्थान पर किया कब्जा
मौजूदा WTC चक्र में यह भारत की छठी जीत है।
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को एक पारी और 64 रनों से जीत हासिल हुई। इस जीत का श्रेय अश्विन एवं कुलदीप की शानदार गेंदबाजी और कप्तान रोहित एवं गिल की शानदार बल्लेबाजी को जाता है। भारत ने न सिर्फ यह सीरीज 4-1 से अपने नाम किया, बल्कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पाइंट्स टेबल में अपना दबदबा और भी अधिक कायम कर लिया।
5वें टेस्ट में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 218 रनों पर सिमट गई। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) की शतकीय एवं यशस्वी जायसवाल (57), डेब्यूटेंट देवदत्त पडिक्कल (65) और सरफराज खान (56) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 477 रन बनाए। अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम 195 रनों पर ही सिमट गई और उन्हें एक पारी और 64 रनों से हार झेलनी पड़ी।
ICC WTC 2023-25: पाइंट्स टेबल
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में भारतीय टीम ने अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 6 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। धर्मशाला टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र के प्वॉइंट्स टेबल में 68.51 पीसीटी अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गई है।
दूसरी ओर, यदि इंग्लैंड की बात करें तो इस चक्र में यह 10 मैचों में उसकी छठी हार रही और वह 17.50 पीसीटी अंकों के साथ अब भी 8वें स्थान पर है। इसके अलावा, न्यूजीलैंड 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार के बाद 60.0 पीसीटी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और ऑस्ट्रेलिया 59.09 पीसीटी अंकों के साथ अब भी तीसरे स्थान पर मौजूद है। हालांकि, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे मुकाबले के समाप्त होने के बाद प्वॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिलेगा।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार