John Cena द्वारा रिटायरमेंट टूर में हराए गए WWE स्टार्स की लिस्ट

John Cena अपने रिटायरमेंट टूर में अब तक पांच सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं।
जॉन सीना ने इसी साल जनवरी में अपने रिटायरमेंट टूर (John Cena Retirement Tour) की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने कई यादगार मैच लड़े हैं और इसी दौरान रिकॉर्ड 17वीं बार WWE चैंपियन भी बने। पिछले 6 महीनों में उन्हें कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन के अलावा आर ट्रुथ के साथ अपनी पुरानी राइवलरी को दोबारा शुरू करते देखा जा चुका है।
रिटायरमेंट टूर के शुरू होने के बाद जॉन सीना अब तक कुल 8 मैच लड़ चुके हैं, जिनमें से उन्हें 5 बार जीत और तीन बार शिकस्त झेलनी पड़ी है। इनमें WWE मेन इवेंट शो में हुआ मैच भी शामिल है। तो आइए जानते हैं उन सुपरस्टार्स के बारे में, जिन्हें जॉन सीना ने अपने रिटायरमेंट टूर के दौरान हराया है।
1. Elimination Chamber 2025 में पांच सुपरस्टार्स को हराया
WrestleMania 41 के मेन इवेंट में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ने के इरादे से जॉन सीना ने Elimination Chamber मैच में भाग लिया था। इस मैच में उनका सामना सीएम पंक, डेमियन प्रीस्ट, ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल और सैथ रॉलिंस से हुआ। जॉन ने इस मैच में पांचवें स्थान पर एंट्री ली और मुकाबले में बचे आखिरी 2 सुपरस्टार्स जॉन सीना और सीएम पंक रहे।
सैथ रॉलिंस ने एलिमिनेट होने के बाद भी सीएम पंक पर स्टॉम्प मूव लगा दिया था, इसी का फायदा उठाते हुए जॉन ने सबमिशन मूव लगाकर पंक को एलिमिनेट कर दिया और मैच जीत लिया था।
2. WrestleMania 41 – कोडी रोड्स
मेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतने के बाद जॉन ने रेसलमेनिया मेन इवेंट में जगह पक्की कर ली थी, जहां उन्होंने कोडी रोड्स को अनडिसप्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। उनका यह मैच 21 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला, जिसमें अमेरिकी रैपर ट्रेविस स्कॉट नजर आए थे।
स्कॉट ने जॉन की मदद करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे, वहीं जब जॉन सीना ने रोड्स को लो-ब्लो लगाया तो सब चौंक गए। यह 2003 के बाद ऐसा पहला मौका था जब जॉन सीना हील बने। लो-ब्लो के बाद जॉन ने चैंपियनशिप बेल्ट से कोडी रोड्स के सिर पर वार करने के बाद पिन के जरिए मैच जीता था।
3. Backlash 2025 – रैंडी ऑर्टन
WrestleMania 41 से अगले Raw एपिसोड में रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना पर अटैक कर दिया था, जिससे उनके Backlash 2025 में होने वाले मैच की नींव रखी गई। इस मैच के दौरान जॉन गलती से रेफरी को हिट कर बैठे थे, ऐसे में जब ऑर्टन ने RKO लगाने के बाद पिन किया, तो वहां काउंट करने के लिए कोई रेफरी नहीं था। उन्होंने निक एल्डिस को भी RKO का स्वाद चखाया था।
इस बीच आर ट्रुथ का दखल देखा गया, लेकिन उन्हें भी ऑर्टन ने जोरदार आरकेओ लगा दिया था। तभी सीना ने ऑर्टन को लो-ब्लो लगाकर उन्हें चैंपियनशिप बेल्ट से हिट कर दिया और पिन करके अपनी चैंपियनशिप रिटेन की थी। बता दें कि इसके बाद एक मेन इवेंट शो में जॉन ने आर ट्रुथ को भी हराया था।
4. Night of Champions 2025 – सीएम पंक
Money in the Bank 2025 से अगले Raw एपिसोड में अनडिसप्यूटेड WWE चैंपियन को सीएम पंक ने कन्फ्रंट किया। दरअसल उनकी दुश्मनी Elimination Chamber 2025 में ही शुरू हो गई थी, जहां जॉन ने अंत में पंक को एलिमिनेट करके मेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच जीता था।
नाइट ऑफ चैंपियंस के मैच में जॉन गलती से रेफरी को हिट कर बैठे थे, ऐसे में जब पंक ने GTS लगाने के बाद पिन किया तो वहां रेफरी ही नहीं था।
सैथ रॉलिंस के ग्रुप (पॉल हेमन, ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड) का दखल हुआ, वहीं बाद में पेंटा और सैमी जेन भी बाहर आए। सीना, पंक को भी लो-ब्लो देना चाहते थे, लेकिन नाकाम रहे। मगर पंक को रॉलिंस के स्टॉम्प का शिकार बनना पड़ा। तभी जॉन सीना ने रॉलिंस को रिंग से बाहर धकेलने के बाद पंक को पिन करके मैच जीता था।
5. आर ट्रुथ
बैकलैश 2025 में जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन का मैच हुआ, जिसमें आर ट्रुथ के दखल का फायदा उठाते हुए जॉन ने बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके बाद पोस्ट-इवेंट कॉन्फ्रेंस में जॉन सीना ने आर ट्रुथ को एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगा दिया था। इससे मेन इवेंट शो में सीना और आर ट्रुथ का मैच सेटअप हुआ। जॉन सीना ने इस मैच में भी लो-ब्लो का सहारा लेकर ट्रुथ को पिन के जरिए हराया था।
जॉन सीना किसे हराकर बने थे 17वीं बार WWE चैंपियन?
जॉन सीना ने रेसलमेनिया 41 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स को हराकर 17वीं बार WWE चैंपियन बनने का कारनामा किया था।
जॉन सीना कितनी बार बन चुके हैं WWE चैंपियन?
जॉन सीना 17 बार WWE चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुके हैं। वह इस समय अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर खड़े हैं।
जॉन सीना ने अपने रिटायरमेंट टूर में कितने WWE स्टार्स को हराया है?
17वीं बार के WWE चैंपियन जॉन सीना ने अपने रिटायरमेंट टूर के दौरान कुल पांच सुपरस्टार्स को हराया है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- टॉप 10 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- IND vs ENG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, तीसरा टेस्ट मैच
- PKL 12 की शुरुआत की तारीख का हुआ ऐलान, यहां जानिए कब से होगा कबड्डी के एक्शन का आगाज
- बिहार छोड़कर दूसरे राज्यों में क्रिकेट खेलने वाले टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- टॉप 10 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 की शुरुआत की तारीख का हुआ ऐलान, यहां जानिए कब से होगा कबड्डी के एक्शन का आगाज
- बिहार छोड़कर दूसरे राज्यों में क्रिकेट खेलने वाले टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- John Cena द्वारा रिटायरमेंट टूर में हराए गए WWE स्टार्स की लिस्ट