पांच WWE सुपरस्टार्स जो ट्रिपल एच के एरा में मचा रहे हैं धमाल

(Courtesy : WWE)
WWE में इस समय इन स्टार्स का रन काफी बढ़िया चल रहा है।
WWE को पिछले साल सितंबर महीने में ऑफिशियल रूप से Endeavor Group ने खरीद लिया था और उसके कुछ समय बाद ही विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने गंभीर आरोपों के चलते पूरी तरह कंपनी का साथ छोड़ दिया था। ऐसे में क्रिएटिव कंट्रोल पूरी तरह ट्रिपल एच (Triple H) में आ गया है और WrestleMania 40 में उन्होंने कहा था कि अब WWE में’ एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है।
WWE में ट्रिपल एच के काम की खुद पॉल हेमन ने अपनी हॉल ऑफ फेम स्पीच में तारीफ की थी। उनके दौर में कई नए और युवा सुपरस्टार्स उभर कर सामने आए हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन पांच WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जो ट्रिपल एच एरा में बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं।
5. चैड गेबल
WrestleMania 40 में सैमी जेन के इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियन बनने के बाद चैड गेबल ने जेन को धोखा दे दिया था। उसके बाद उनका हील किरदार में काम जबरदस्त रहा है। गेबल हालांकि King and Queen of the Ring 2024 के ट्रिपल थ्रेट मैच में इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियन बनने में नाकाम रहे, लेकिन विलेन किरदार में उन्हें खूब सारा ऑन-स्क्रीन टाइम मिल रहा है।
गेबल अब भी इंटरकॉन्टिनेन्टल टाइटल का पीछा कर रहे हैं, लेकिन साथ ही उनकी ओटिस के साथ फ्यूड को भी टीज किया जा रहा है। गेबल जिस तरह अल्फा अकादमी के मेंबर्स को परेशान कर रहे हैं, वह उनके हील कैरेक्टर में जान फूंक रहा है। यह मानने योग्य बात है कि WrestleMania के बाद चैड गेबल की बुकिंग टॉप-क्लास रही है।
4. जेड कार्गिल
जेड कार्गिल ने पिछले साल सितंबर महीने में WWE को जॉइन किया था, लेकिन उन्हें किसी बड़ी स्टोरीलाइन में आने के लिए कई महीने इंतज़ार करना पड़ा। WrestleMania 40 के बाद कार्गिल और बियांका बैलेर टैग टीम के रूप में काम करती नजर आई हैं और उन्होंने फ्रांस में हुए Backlash 2024 में द काबुकी वॉरियर्स को हराकर WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। डेब्यू के बाद से ही जेड कार्गिल की बुकिंग शानदार रही है और कुछ ही महीनों में उनका चैंपियन बन जाना संकेत है कि ट्रिपल एच और उनकी टीम कार्गिल को फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन के रूप में देख रही है।
3. गुंथर
गुंथर का पुश असल में विंस मैकमैहन के दौर में ही शुरू हो गया था। इस दौरान द रिंग जनरल WWE में रिकॉर्ड 666 दिनों तक इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियन रहे। वहीं जब WrestleMania 40 में उन्होंने सैमी जेन के खिलाफ टाइटल ड्रॉप किया तो कयास लगाए जाने लगे थे कि गुंथर का पुश कहीं खत्म ना हो जाए। मगर ट्रिपल एच के अंडर उन्होंने किंग ऑफ द रिंग बनकर फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन बनने की ओर एक कदम आगे बढ़ा दिया है।
2. लिव मॉर्गन
लिव मॉर्गन पहली बार Money in the Bank 2022 में SmackDown विमेंस चैंपियन (अब विमेंस वर्ल्ड चैंपियन) बनी थीं, लेकिन उस समय उनका टाइटल रन ज्यादा यादगार नहीं बन पाया था। मगर इस साल विमेंस Royal Rumble मैच में वापसी के बाद मॉर्गन एक अलग ही रूप में नजर आई हैं।
पहले रिया रिप्ली के खिलाफ स्टोरीलाइन से मॉर्गन को बड़ी हील सुपरस्टार के रूप में पेश किया गया और फिर King and Queen of the Ring 2024 में उनका बैकी लिंच के खिलाफ दूसरा चैंपियनशिप विनिंग मोमेंट बहुत यादगार रहा। बुकिंग के आधार पर मॉर्गन के 2022 और 2024 के चैंपियनशिप विनिंग मोमेंट में जमीन-आसमान का अंदर दिखाई पड़ता है।
1. सोलो सिकोआ
Clash at the Castle 2022 में मेन रोस्टर डेब्यू से लेकर WWE में द ब्लडलाइन को अपने कंट्रोल में लेने का सोलो सिकोआ का सफर बहुत यादगार रहा है। रोमन रेंस WrestleMania 40 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हारने के बाद ब्रेक पर चले गए हैं।
उनकी गैरमौजूदगी में सिकोआ ने ब्लडलाइन को अपने कंट्रोल में ले लिया है और यहां तक कि उनके क्रूरता भरे अंदाज से पॉल हेमन भी डर रहे हैं। उन्होंने टामा टोंगा और टांगा लोआ के साथ मिलकर द ब्लडलाइन पर कंट्रोल का लिया है और बिना कोई संदेह यह बुकिंग सोलो सिकोआ को एक लीडर के रूप में पेश कर रही है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी