Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

WWE in Hindi

WWE SummerSlam 2025 में होने वाले सभी मैचों की लिस्ट

Nishant has been part of Khel Now since November 2024, covering Cricket and Kabaddi on the Hindi desk.
Published at :July 28, 2025 at 10:30 PM
Modified at :August 2, 2025 at 2:30 PM
WWE SummerSlam 2025 Logo

WWE SummerSlam 2025 दो दिन का इवेंट है।

WWE SummerSlam 2025 में इतिहास बनने वाला है और ईस्ट रदरफोर्ड, न्यू जर्सी के MetLife स्टेडियम में यह इवेंट दो दिनों तक आयोजित किया जाएगा। पहली बार समरस्लैम का आयोजन दो दिन (2 और 3 अगस्त) तक होने वाला है और इससे पहले WWE का दो दिन वाला इवेंट सिर्फ रेसलमेनिया हुआ करता था।

WWE SummerSlam: New Jersey के नाम से इस इवेंट को ब्रांड किया गया है और पहली बार Netflix के पार्टनरशिप के तहत विश्व भर के फैंस इसका मज़ा उठाएंगे। वहीं दूसरी तरफ USA में इसे Peacock पर ही स्ट्रीम किया जाएगा।

इवेंट में स्टार पावर बढ़ाने के लिए मशहूर रैप आइकॉन कार्डी बी को आधिकारिक होस्ट बनाया गया है, वहीं कॉमेडियन टोनी हींचक्लिफ को शनिवार के इवेंट के बाद होने वाले WWE लेट नाईट कॉमेडी शो का होस्ट बनाया गया है। एंटरटेनमेंट के अलावा सबकी नज़रें जॉन सीना के आखिरी WWE Summerslam मैच पर भी होगी क्योंकि इस साल के अंत में वह रिटायर होने वाले हैं।

अभी तक इस बड़े इवेंट के लिए दो चैंपियनशिप मैचों की घोषणा हुई है, जिसमें पहला मैच WrestleMania 41 का रीमैच होगा, जिसमें अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना का सामना कोडी रोड्स के खिलाफ होगा। Night of Champions के किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट जीतने के बाद कोडी रोड्स को इस मैच का फिर से मौका मिला है, वहीं जॉन सीना ने उसी शो के मेन इवेंट में अपना टाइटल बचाव किया था।

19 जुलाई के स्मैकडाउन के एपिसोड में रोड्स ने सीना के ऊपर कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का दबाव बनाया था और उसके बाद उसे पढ़ने को कहा था जिसमें मैच किस तरह का होगा उसका पता चला।

दूसरे मैच में क्वीन ऑफ़ द रिंग की विजेता जेड कार्गिल WWE Women’s Championship मैच में हिस्सा लेंगी, जहाँ उनका सामना मौजूदा विजेता टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ होगा।

11 जुलाई के स्मैकडाउन और 12 जुलाई के सैटरडे नाईट मेन इवेंट में लगातार मुकाबले के बाद जेली रोल और रैंडी ऑर्टन टीम (RK Roll) बनाकर टैग टीम मैच में लोगन पॉल और ड्रू मैकिंटायर का सामना करेंगे।

14 जुलाई को मंडे नाईट रॉ के फॉलआउट शो में जब WWE की नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन नेओमी अपने जीत का जश्न मनाने आई तो रिया रिप्ले और इवो स्काई ने उसमें खलल डाला। उसके बाद जनरल मैनेजर एडम पियर्स ने समरस्लैम में तीनों के बीच टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच की घोषणा कर दी।

उसी दिन लायरा वलकिरिया ने बेली को थ्री फॉल्स मैच में हराया और Women’s Intercontinental Championship के लिए उनका सामना समरस्लैम में अब मौजूदा चैंपियन बेकी लिंच के खिलाफ होगा। दोनों रेसलर के बीच होने वाला यह मुकाबला नो डिसक्वॉलिफिकेशन, नो काउंट-आउट और लास्ट चांस मैच होगा और इसका मतलब यह है कि अगर बेकी लिंच यह मैच जीत जाती हैं तो वलकिरिया उन्हें दोबारा चैलेंज नहीं कर पाएंगी।

14 जुलाई को रॉ मेन इवेंट में सीएम पंक ने गौंटलेट मैच में ब्रॉन ब्रेकर को हराया था और वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कन्टेंडर बने थे। समरस्लैम में पंक का सामना मौजूदा विजेता गुंथर के खिलाफ होगा।

18 जुलाई को स्मैकडाउन की शुरुआत में WWE ने एक टैग टीम मैच की घोषणा की थी, जहाँ The Judgment Day की रोक्सेन पेरेज़ और रक़ेल रॉड्रिग्ज़ का सामना समरस्लैम में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ होगा।

इसके बाद उसी शो में निक एल्डिस की जगह उस दिन के मैनेजर एडम पियर्स ने समरस्लैम के लिए यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के स्टील केज मैच की घोषणा की जहाँ सोलो सिकोआ का सामना जेकब फाटू के खिलाफ होगा।

21 जुलाई के मंडे नाईट रॉ के एपिसोड में जनरल मैनेजर एडम पियर्स और एजे स्टाइल्स के लगातार कहने के बाद डोमिनिक मिस्टेरियो आख़िरकार WWE मेडिकल टीम के पास जाने को तैयार हुए। मेडिकल टीम की रिपोर्ट के बाद ही पता चलना था कि वह किसी मैच में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं।

इस दौरान मिस्टेरियो ने एजे स्टाइल्स के ऊपर पीछे से हमला किया और सबको यह दिखाया कि वह इंटरकांटिनेंटल टाइटल मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके बाद जो मैच Night of Champions में नहीं हुआ था उसे समरस्लैम के लिए WWE ने बुक किया जहाँ डोमिनिक मिस्टेरियो का सामना IC टाइटल के लिए एजे स्टाइल्स के खिलाफ होगा।

‘OTC’ रोमन रेंस ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करके ब्रॉनसन रीड और ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ टैग टीम मुकाबले का प्रस्ताव रखा और इसे जे उसो ने तुरंत ही स्वीकार कर लिया।

Summerslam 2025 PLE के आधिकारिक मैच कार्ड के प्रमोशन में एक और सिंगल्स मैच की घोषणा हुई जिसमें सैमी ज़ेन का सामना केरियन क्रॉस के खिलाफ होगा।

25 जुलाई के स्मैकडाउन के आखिरी लम्हों में जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सिक्स-पैक टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच की घोषणा की, जिसमें मौजूदा चैंपियन द वायट सिक्स (डेक्सटर लुमिस और जो गेसी) का सामना एंड्राडे और रे फीनिक्स, #DIY (जॉनी गारगानो और टोमासो सियांपा), Fraxiom (एक्सिओम और नाथन फ़्रेज़र), Motor City Machine Guns (एलेक्स शेली और क्रिस सेबिन) एवं The Street Profits (एंजेलो डॉकिन्स और मोंटेज़ फोर्ड) के खिलाफ होगा।

WWE SummerSlam 2025 के अभी तक के मैच

  • जॉन सीना (c) vs कोडी रोड्स – अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट फाइट
  • टिफनी स्ट्रैटन (c) vs जेड कार्गिल – WWE Women’s चैंपियनशिप मैच
  • रैंडी ऑर्टन और जेली रोल vs लोगन पॉल और ड्रू मैकिंटायर – टैग टीम मैच
  • नेओमी (c) vs इवो स्काई vs रिया रिप्ले – विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच
  • बेकी लिंच (c) vs लायरा वलकिरिया –  WWE विमेंस इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच
  • गुंथर (c) vs सीएम पंक – वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप मैच
  • रोक्सेन पेरेज़ और रक़ेल रॉड्रिग्ज़ (c) vs शार्लेट फेल्यर और एलेक्सा ब्लिस – विमेंस टैग टीम टाइटल मैच
  • सोलो सिकोआ (c) vs जेकब फाटू – यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए स्टील केज मैच
  • डोमिनिक मिस्टेरियो (c) vs एजे स्टाइल्स – WWE इंटरकांटिनेंटल टाइटल मैच
  • रोमन रेंस और जे उसो vs ब्रॉन ब्रेकर & ब्रॉनसन रीड – टैग टीम मैच
  • सैमी ज़ेन vs केरियन क्रॉस सिंगल्स मैच
  • द वायट सिक्स (c) vs एंड्राडे और रे फीनिक्स vs #DIY vs फ़्रैक्जियम vs मोटर सिटी मशीन गन्स vs द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स – WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सिक्स-पैक टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच

WWE Summerslam 2025 में Roman Reigns किससे भिड़ेंगे?

Summerslam 2025 में Roman Reigns अपने भाई जे उसो के साथ एक टैग टीम मैच में ब्रॉनसन रीड और ब्रॉन ब्रेकर का सामना करेंगे।

WWE Summerslam 2025 कब है?

WWE Summerslam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होगा।

WWE Summerslam 2025 कितने दिन का इवेंट है?

WWE ने इस बात का ऐलान किया है कि इस बार Summerslam का आयोजन दो रातों के लिए किया जाएगा।

For more updates, follow Khel Now on FacebookTwitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Nishant
Nishant

As a sports lover since childhood, Nishant has been writing about sports since 2015, mainly cricket and kabaddi. As a cricket fan, I love writing about interesting stats. Also covered Olympics, Asian Games, Commonwealth Games & Pro Kabaddi League.

Latest News
Advertisement