Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE सुपरस्टार्स जो WrestleMania 40 में करेंगे चौंकाने वाली वापसी

Published at :April 4, 2024 at 6:41 PM
Modified at :April 4, 2024 at 6:41 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


इन सभी सुपरस्टार्स की वापसी से फैंस को काफी ज्यादा खुशी मिल सकती है।

WWE WrestleMania 40 कई मायनों में यादगार बनने वाला है क्योंकि इस ऐतिहासिक इवेंट में कई ऐसे सुपरस्टार्स के टाइटल दांव पर लगे होंगे, जो बहुत लंबे समय से चैंपियन बने हुए हैं। रोमन रेंस से लेकर द रॉक और सैथ रॉलिंस समेत कई फेमस सुपरस्टार्स आगामी पे-पर-व्यू में परफॉर्म कर रहे होंगे। मगर रेसलमेनिया एक ऐसा इवेंट है, जिसे दिग्गजों की वापसी के एंगल से भी यादगार बनाने की कोशिश की जाती है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन दिग्गज WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो WrestleMania 40 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं।

ये सुपरस्टार्स WrestleMania 40 में वापसी कर फैंस को चौंका सकते हैं:

जॉन सीना

wwe wrestlemania John Cena

कई हफ्तों से जॉन सीना के WrestleMania 40 में आने की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। Wrestling Observer की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि शायद जॉन सीना रेसलमेनिया में कोई मैच ना लड़ें, लेकिन उनका कोई दिलचस्प सैगमेंट जरूर देखने को मिल सकता है। जॉन का आखिरी मैच Crown Jewel 2023 में हुआ था, जिसमें उन्हें सोलो सिकोआ के खिलाफ एकतरफा तरीके से हार मिली थी, इसलिए ऐसा भी संभव है कि द चैम्प को एक बार फिर द ब्लडलाइन के साथ किसी एंगल में शामिल होते हुए देखा जा सकता है।

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

Stone Cold WWE

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने WWE में अपना आखिरी मैच WrestleMania 38 में लड़ा था, जिसमें उन्हें केविन ओवेंस के हाथों हार मिली थी। हालांकि उनकी वापसी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन Raw के हालिया इवेंट में द रॉक और कोडी रोड्स के ब्रॉल के दौरान ऑस्टिन की वापसी के संकेत मिले थे। वहीं एक रिपोर्ट में भी खुलासा किया गया है कि बहुत सालों बाद ऑस्टिन एक बार फिर द रॉक के समक्ष आ सकते हैं। WrestleMania 40 के प्रोडक्शन ट्रक्स पर ऑस्टिन का चेहरा भी देखा गया है।

गोल्डस्ट

Goldust WWE

गोल्डस्ट काफी सालों पहले ही WWE छोड़कर जा चुके हैं और इस समय AEW का हिस्सा हैं। चूंकि रेसलमेनिया 40 में उनके भाई कोडी रोड्स का मैच ब्लडलाइन के खिलाफ है, तो ऐसे में गोल्डस्ट अपने भाई का साथ देने के लिए WWE में वापस आ सकते हैं। कोडी अकेले ब्लडलाइन के खिलाफ लड़ नहीं पाएंगे, क्योंकि एक तरफ वो अकेले है और दूसरी तरफ रोमन का साथ देने के लिए द रॉक के साथ-साथ सोलो सिकोआ और जिमी उसो है। ऐसे में WWE किसी भी तरह गोल्डस्ट को कोडी रोड्स का साथ देने के लिए वापस ला सकती है और इस स्टोरीलाइन को और खास बना सकती है।

रिकिशी

Rikishi WWE WrestleMania 40

जैसा की आप जानते ही होंगे रेसलमेनिया 40 में हमें दो जुड़वा भाईयों के बीच की जंग देखने को मिलेगी। जिमी उसो और जे उसो पहली बार एक-दूसरे के साथ नहीं, बल्कि खिलाफ उतरेंगे। इन दोनों के बीच काफी समय से राइवलरी चल रही है, जिसके चलते WWE ने रेसलमेनिया 40 में इनके बीच एक सिंगल्स मैच बुक किया। अब चूंकि दोनों भाई आपस में भिड़ेंगे, तो ऐसे में उनके पिता और पूर्व WWE सुपरस्टार रिकिशी WWE में वापस आ सकते हैं और उनके बीच की राइवलरी को खत्म करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

हार्डी बॉयज

The Hardy Boyz (Matt Hardy & Jeff Hardy) WWE

WWE के सबसे सफल टैग टीमों में से एक हार्डी बॉयज लंबे समय से WWE से दूर हैं। हालांकि, रेसलमेनिया 40 में उनके वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। जैसा की आप जानते ही होंगे इस साल रेसलमेनिया में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक लैडर मैच है और हार्डी बॉयज WWE में वापसी कर इस लैडर मैच का हिस्सा बन सकते हैं। इससे पिछली बार भी जब उनका रिटर्न हुआ था, तो ऐसे ही एक रेसलमेनिया टैग टीम लैडर मैच में वो अचानक आकर जुड़े थे। इससे काफी हद तक साफ होता है कि WWE इस बार भी उनके लिए कुछ ऐसा ही प्लान कर सकती है।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement