Roman Reigns के नए निकनेम 'OTC1' में क्या है खास? WWE में वापसी करते ही मचा दिया बवाल

Roman Reigns ने नए निकनेम के साथ RAW के क्लोजिंग सेगमेंट में धमाकेदार वापसी की।
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रोमन रेंस (Roman Reigns) ने एक बार फिर जबरदस्त वापसी की है। जुलाई 14 को Monday Night Raw के एपिसोड में उन्होंने धमाकेदार अंदाज में एंट्री ली और साथ ही अपना नया निकनेम भी फैंस के सामने पेश कर दिया। यह एपिसोड बर्मिंघम, अलबामा के लेगेसी एरीना से लाइव ब्रॉडकास्ट हुआ था, जिसमें रोमन रेंस ने करीब तीन महीने बाद रिंग में वापसी की।
RAW के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने की चौंकाने वाली वापसी
WrestleMania 41 के बाद से रोमन रेंस WWE टीवी पर नजर नहीं आए थे, लेकिन सोमवार को RAW के क्लोजिंग सैगमेंट में उन्होंने वापसी की और सीएम पंक व जे उसो को मदद करने के लिए रिंग में उतरे। रोमन रेंस की इस वापसी को लेकर पहले ही खबरें सामने आ गई थीं कि WWE उनके लिए ‘OTC1’ नाम का नया मोनिकर प्लान कर रही है, जिसका मतलब है ‘Tribal Chief One’।
रोमन रेंस जब रिंग में आए, तो उन्होंने ‘OTC1’ लिखा हुआ टी-शर्ट पहन रखा था, जिससे यह साफ हो गया कि अब उनका नया टाइटल ‘OTC1’ ही है। WWE ने इस वापसी को खास बनाने के लिए ‘Roman Reigns Tribal Chief Replica Championship’ भी लॉन्च किया है।
Roman Reigns के नाम पर नया टाइटल बेल्ट लॉन्च

WWE ने रोमन रेंस के लिए एक खास रिप्लिका चैंपियनशिप बेल्ट भी लॉन्च की है, जिसकी कीमत $599.99 (लगभग 51.50 हजार भारतीय रुपये) रखी गई है। यह बेल्ट WWEShop.com पर बिक्री के लिए भी उपलब्ध है। इस बेल्ट के मेन प्लेट पर रोमन रेंस की तस्वीर और ‘Undisputed Tribal Chief’ लिखा हुआ है। साथ ही बेल्ट के साइड प्लेट्स पर ‘OTC’ का लोगो और रेंस का फेमस ‘सुपरमैन पंच’ सिंबल भी बना हुआ है।
पिछले साल WWE ने रेंस और सोलो सिकोआ की स्टोरीलाइन में एक खास Tribal Chief Championship लाने का विचार किया था। इसे नेटफ्लिक्स पर RAW के डेब्यू एपिसोड में दिखाने की योजना थी, लेकिन वह संभव नहीं हो सका था। अब वही डिजाइन एक कलेक्टर्स पीस के तौर पर लॉन्च किया गया है।
क्यों रखा गया रोमन रेंस का नया नाम ‘OTC1’?
फैंस के बीच यह चर्चा है कि Roman Reigns का नया नाम ‘OTC1’ इसलिए रखा गया है, ताकि आने वाले समय में कोडी रोड्स से उनकी तगड़ी फ्यूड सेट हो सके। कोडी रोड्स खुद को ‘QB1’ कहते हैं, ऐसे में ‘QB1 vs OTC1’ की भिड़ंत WWE में एक बड़े मुकाबले के तौर पर देखी जा रही है।
गौरतलब हो कि, SummerSlam 2024 में रेंस ने ‘OTC’ यानी ‘Original Tribal Chief’ का टैगलाइन पेश किया था। इसके बाद अब ‘OTC1’ के साथ उनका किरदार और भी पावरफुल और खास हो गया है।
फैंस के लिए क्या है खास?
WWE ने रोमन रेंस के फैंस के लिए न सिर्फ नया मर्चेंडाइज लॉन्च किया है, बल्कि उनके कैरेक्टर को एक नई पहचान भी दी है। अब देखना होगा कि रेंस ‘OTC1’ नाम के साथ आगे क्या नया करने वाले हैं। फैंस के बीच इस समय सबसे ज्यादा चर्चा इसी बात की है कि कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच तीसरा मुकाबला कब होगा और क्या वाकई ‘QB1 vs OTC1’ की फाइट देखने को मिलेगी।
WWE ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि रोमन रेंस का कैरेक्टर हर बार नए लेवल पर ले जाया जाता है। उनकी वापसी ने RAW को फिर से टॉप गियर में डाल दिया है।
रोमन रेंस ने WWE में कब वापसी की?
रोमन रेंस ने 14 जुलाई को बर्मिंघम, अलबामा में मंडे नाइट रॉ के एपिसोड के दौरान WWE में वापसी की।
WWE में रोमन रेंस का नया निकनेम क्या है?
WWE में रोमन रेंस का नया निकनेम ‘OTC1’ है; उन्होंने अपनी वापसी के दौरान जो टी-शर्ट पहना था उसके ऊपर यही लिखा था।
रोमन रेंस ने WWE में अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?
WWE में रोमन रेंस ने अपना आखिरी मैच WresteMania 41 में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के खिलाफ लड़ा था।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी