WWE WrestleMania 40 से जुड़े कुछ बड़े प्रिडिक्शन

WWE फैंस बेसब्री से साल के सबसे बड़े इवेंट का इंतजार कर रहे हैं।
WWE ने WrestleMania 40 को यादगार बनाने की फुल तैयारी की हुई है। कई धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है, कई चैंपियनशिप बेल्ट दांव पर लगी होंगी और कई स्टोरीलाइंस में दुश्मनी का एंगल फैंस का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार है। इस बार का रेसलमेनिया कई मायनों में सबसे बड़ा और ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि कई बड़े सितारें न सिर्फ इस इवेंट का हिस्सा हैं, बल्कि इवेंट के दौरान भी वापसी करके फैंस को चौंका सकते हैं।
इसके अलावा इस साल 12 ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जो अपना रेसलमेनिया डेब्यू करेंगे। तो चलिए बिना किसी देरी किए WWE के सबसे बड़े इवेंट से पहले इस आर्टिकल में हम रेसलमेनिया 40 से जुड़े कुछ बड़े प्रिडिक्शन के ऊपर एक नजर डालते हैं।
WrestleMania 40 से जुड़े प्रिडिक्शन:
7. टैग टीम चैंपियनशिप का होगा विभाजन
डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर रेसलमेनिया 40 में द न्यू डे, ऑसम ट्रुथ, DIY, न्यू कैच रिपब्लिक और ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वालर की टीम के खिलाफ एक सिक्स-पैक टैग टीम लैडर मैच में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे। भविष्यवाणियों के अनुसार, इस मैच में आखिरकार टैग टीम चैंपियनशिप दो टीमों के बीच में विभाजित हो जाएगी, जिसमें ऑसम ट्रुथ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीतेंगे। वहीं ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वालर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम करेंगे।
6. द उसोज की तकरार होगी खत्म
जिमी उसो और जे उसो पहली बार एक दूसरे के साथ नहीं, बल्कि खिलाफ भिड़ेंगे। द उसोज की भिड़ंत देखने के लिए हर कोई उत्सुक है, ये मैच इस बार के इवेंट के प्रमुख आकर्षण में से एक है। बता दें भविष्यवाणियों के अनुसार, जे उसो इस मैच को जीतेंगे और अंत में मैच के बाद द उसोज का एक बार फिर मिलन होगा।
5. रिया रिप्ले मारेंगी बाजी
रिया रिप्ले रेसलमेनिया 40 नाइट 1 में बैकी लिंच के खिलाफ अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगी। विमेंस डिविजन का ये सबसे बड़ा मैच है, जो इस बार के रेसलमेनिया में होगा। हालांकि, कड़ी टक्कर के बाद इस मैच में रिया रिप्ले बाजी मारेंगी और बैकी के खिलाफ अपने टाइटल को रिटेन करेंगी।
4. गुंथर करेंगे अपनी चैंपियनशिप रिटेन
गुंथर रेसलमेनिया 40 में सैमी जेन के खिलाफ अपनी इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप को डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। ये मैच सैमी के लिए काफी अहम है, लेकिन कुछ भविष्यवाणियों के अनुसार आखिर में गुंथर, सैमी जेन को हराकर अपनी चैंपियनशिप रिटेन करेंगे।
3. द रॉक और रोमन रेंस नाइट 1 के टैग टीम मैच में मारेंगे बाजी
रेसलमेनिया 40 नाइट 1 के मेन इवेंट में, द रॉक और रोमन रेंस एक टैग टीम मैच में सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स का सामना करेंगे, ये मैच नाइट 2 में होने वाले मेन इवेंट मैच के नियम तय करेगा। ऐसे में दोनों ही टैग टीमों के लिए ये मैच कई मायनों में काफी बड़ा होगा। हालांकि, कुछ भविष्यवाणियों के अनुसार, द रॉक और रोमन रेंस इस मैच को जीतेंगे और नाइट 2 के लिए बढ़त हासिल कर लेंगे।
2. ड्रू मैकइंटायर जीतेंगे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप
रेसलमेनिया 40 में सैथ रॉलिन्स अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। कुछ भविष्यवाणियों के अनुसार इस मैच में मैकइंटायर, रॉलिन्स को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनेंगे। बता दें रॉलिन्स की हार की बड़ी वजह नाइट 1 में होने वाला टैग टीम मैच होगा, एक रात की थकान उनके हार का कारण बन सकता है।
1. कोडी रोड्स करेंगे अपनी कहानी खत्म
नाइट 2 के मेन इवेंट में, रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भिड़ंत होगी। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मैच ब्लडलाइन नियमों के अनुसार होगा, जिसमें कोडी रोड्स को हराने के लिए ब्लडलाइन द्वारा मैच में हस्तक्षेप किया जाएगा। हालांकि, भविष्यवाणियों के अनुसार इस मैच में कोडी आखिरकार रोमन को हराकर नए चैंपियन बनेंगे, साथ ही अपनी कहानी को भी खत्म करेंगे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी