Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE WrestleMania 40 नाइट 2 फुल मैच कार्ड, तारीख, लाइव टेलीकास्ट और टाइमिंग डिटेल्स

Published at :April 7, 2024 at 1:30 PM
Modified at :April 7, 2024 at 1:30 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


नाइट 2 में कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे।

WWE WrestleMania 40 को इतिहास का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक इवेंट बनाने की कोशिश की जा रही है, जिसका आयोजन 6 और 7 अप्रैल को फिलाडेल्फिया में होगा। हालांकि ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक जैसे दिग्गज रेसलर्स इस बार रेसलमेनिया को मिस करने वाले हैं, इसके बावजूद उम्मीद की जा रही है कि रेसलमेनिया 40 एक यादगार इवेंट बनने वाला है।

रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस समेत कई अन्य मौजूदा चैंपियंस के मैच का ऐलान हो चुका है और आने वाले हफ्तों में कई अन्य दिलचस्प मुकाबलों का ऐलान किया जा सकता है। इस आर्टिकल में आइए WWE रेसलमेनिया 40 के नाइट 2 मैच कार्ड पर एक नजर डालते हैं, इसके अलावा टाइमिंग और टेलिकास्ट डिटेल्स के बारे में भी जानते हैं।

WrestleMania 40 नाइट 2 – मैच कार्ड:

मैचमैच की शर्तें
सैथ “फ्रीकिन” रॉलिंस (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायरवर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच
ईयो स्काई (चैंपियन) बनाम बेलीWWE विमेंस चैंपियनशिप मैच
एलए नाइट बनाम एजे स्टाइल्ससिंगल्स मैच
लोगन पॉल (चैंपियन) बनाम रैंडी ऑर्टन बनाम केविन ओवेंसयूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप- ट्रिपल थ्रेट मैच
द प्राइड (बॉबी लैश्ले, मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिन्स) बनाम द फाइनल टेस्टामेंट (कैरियन क्रॉस, अकम रेजार) (स्कारलेट और पॉल एलेरिंग के साथ)सिक्स-मैन टैग टीम- स्ट्रीट फाइट मैच
रोमन रेंस (चैंपियन) बनाम कोडी रोड्सअनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच (शर्तें नाइट 1 मेन इवेंट के नतीजे पर निर्भर करती हैं)

नाइट 2 में होने वाले बड़े मुकाबले:

रोमन रेंस vs कोडी रोड्स – अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप

कोडी रोड्स को WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन 2024 Royal Rumble मैच को जीतने के बाद उन्होंने ट्राइबल चीफ से पुरानी हार का बदला लेने का निर्णय लिया है। कोडी रोड्स के इरादे स्पष्ट हैं कि वो रेसलमेनिया 40 में अपनी स्टोरी फिनिश करना चाहते हैं।

उन्होंने WrestleMania 40 Kickoff प्रेस कॉन्फ्रेंस इवेंट में रेंस को चैलेंज किया था और कुछ समय बाद ट्रिपल एच ने इस मैच की पुष्टि कर दी थी। इस स्टोरीलाइन की खास बात ये है कि रोमन रेंस को द रॉक का साथ मिल रहा है और देखना दिलचस्प होगा कि कोडी रोड्स, द ब्लडलाइन की चुनौती से कैसे निपट पाते हैं।

बेली vs इयो स्काई – WWE विमेंस चैंपियनशिप

द डैमेज कंट्रोल ने करीब 2 साल तक विमेंस रोस्टर में अपनी प्रतिद्वंदियों की मुश्किलें बढ़ानी जारी रखी थीं। बेली द्वारा मिली मेंटरशिप के कारण ही ईयो स्काई WWE विमेंस चैंपियन बन पाई थीं, लेकिन जबसे असुका और कायरी सेन इस ग्रुप में आईं तभी से बेली अपनी साथियों से दूर होती जा रही थीं। कुछ हफ्तों पहले असुका, इयो स्काई और कायरी सेन ने मिलकर बेली पर अटैक कर दिया था, जिसके बाद 2024 विमेंस Royal Rumble मैच की विजेता बेली ने WrestleMania 40 में इयो स्काई को चैलेंज किया था।

लोगन पॉल vs केविन ओवेंस vs रैंडी ऑर्टन – यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच

लोगन पॉल की नवंबर 2023 से केविन ओवेंस के साथ बड़ी प्रतिद्वंद्विता थी, यही नहीं रॉयल रंबल 2024 में इन दोनों के बीच एक चैंपियनशिप मैच भी हुआ था। हालांकि, उस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। इन दोनों के बीच की प्रतिद्वंद्विता अभी खत्म भी नहीं हुई थी और इससे पहले लोगन पॉल ने एलिमिनेशन चैंबर में रैंडी ऑर्टन पर हमला करके उनसे भी दुश्मनी मोड़ ली। इन तीनों के बीच की तकरार को देखते हुए स्मैकडाउन के 15 मार्च, 2024 के एपिसोड में, निक एल्डिस ने रेसलमेनिया 40 में उनके बीच ट्रिपल थ्रेट मैच की घोषणा की।

सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर – वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप

WWE WrestleMania 40 के लिए पहले सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक मैच का प्लान बनाया गया था, लेकिन पंक Royal Rumble मैच में चोटिल हो गए थे। ऐसे में पहले से चली आ रही ड्रू मैकइंटायर की रॉलिंस के साथ स्टोरीलाइन को जारी रखा गया, जिन्होंने अपने नए और हील किरदार का सबको दीवाना बना लिया है। मैकइंटायर ने हाल ही में हुए Elimination Chamber मैच को जीतने के बाद WrestleMania 40 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच प्राप्त किया है।

WrestleMania 40 नाइट 2 की तारीख, समय और स्थान

WrestleMania 40 नाइट 2 को आप 8 अप्रैल, 2024 (सोमवार) सुबह 4.30 बजे से देख सकते हैं। रेसलमेनिया 40 लिंकन फाइनेंशियल फील्ड में होगा, जो नेशनल फुटबॉल लीग के फिलाडेल्फिया ईगल्स का भी घर है। बता दें जुलाई 2022 में यह घोषणा की गई थी कि यह स्टेडियम रेसलमेनिया 40 की मेजबानी करेगा।

WrestleMania 40 कहां देखें?

आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एचडी चैनलों पर इस इवेंट का लाइव एक्शन देख सकते हैं। यदि आप एक प्रीमियम उपयोगकर्ता हैं, तो आप WWE नेटवर्क पर शो को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। रेसलमेनिया 40 को सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर भी मुफ्त में ऑनलाइन देखा जा सकता है। विशेष रूप से भारतीय फैंस के लिए, रेसलमेनिया 40 को सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 पर हिंदी कमेंट्री में प्रसारित किया जाएगा।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement